New Voter id Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021 । Download Voter Id Pdf

Voter id Card Registration, Voter id card correction form, Download Voter id card | Voter id card Check, Voter id card Print out, Voter id card Verification

प्रदेश में अगले महीने से चुनाव शुरू होने वाले हैं, ऐसे अगर आप वोट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका नाम Voter List 2021 में होने चाहिए, तो यदि आप इन सभी चीजों के बारे में जानना चाहतें हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम सभी जरुरी जानकारी के बारे में जानकारी ले सकते हैं |

तो अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूँ, सिर्फ उन्हीं लोगों को वोट देने के अधिकार हैं जिनलोगों नाम वोटर लिस्ट में मौजूद हैं, तो यदि आप में से कोई भी व्यक्ति अपना या अपने परिवार दोस्त का नाम Voter List 2021 में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकर के द्वारा जारी लिस्ट में से अपने नाम को देखना होगा,

अब हम अपने Voter Card से सम्बंधित सभी कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं इसलिए जरुरी हैं इसके बारे में सभी को पहले से जानकारी हो, वहीँ अगर हम पहले की बात करें तो, पहले वोटर लिस्ट में नाम देखने या जोड़ने के लिए अपने BLO के पास जाना होता था, तो चलिए अब हम Voter Card Online सर्विस के बारे में सबकुछ जानते हैं |

उत्तर प्रदेश वोटर आईडी कार्ड

Voter ID Card कैसे बनाते हैं इसके बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गई हैं तो उसे भी आप ध्यान से पढ़ सकते हैं | उत्तर प्रदेश में जिनलोगों का उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हैं चाहें वो लड़का हो या लड़की, वे लोग अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं तथा चुनाव पड़ने पर मतदान भी कर सकते हैं |

इसके आलावा जो लोग पाना New Voter Id Card के लिए आवेदन कर चुके हैं और अपना नाम वोटर लिस्ट में खोजना चाहते हैं तो वो अब ऑनलाइन कर सकते हैं क्योकि सरकार ने वोटर कार्ड से समबन्धित सभी को कामों को ऑनलाइन कर दिया हैं |

कुछ महीनों बाद Uttar Pradesh Election 2021 पड़ने वाला है, इस चुनाव में सिर्फ वही लोग मतदान कर सकते हैं जिनका नाम पहले से ही Voter List में है, यदि आपने अपना वोटर आईडी कार्ड को बनवा चुके हैं उसके बाद भी आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आता हैं तो उसे भी ऑनलाइन खोज सकते हैं |

Voter id card क्या हैं

वोटर आईडी कार्ड जिसे पहचान पत्र के नाम से भी जानते हैं साथ ही उसे मतदाता कार्ड भी कहा जाता हैं, ये बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट होगा है जो Election Commission के द्वारा भारत के नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हैं उनके लिए जारी किया जाता हैं, परन्तु इसके लिए आवेदक को New Voter ID Card के लिए आवेदन करना होता हैं |

READ  यूपी बेरोजगारी भत्ता 2022: Uttar Pradesh Berojgari Bhatta, Application

तो यदि आपका भी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा हो चूका हैं तो आप खुद से बिना कही गए ऑनलाइन मोबाइल और कंप्यूटर की हेल्प से आवेदन कर सकते हैं |

अब न्यू वोटर कार्ड आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में नहीं जाना होगा, न ही आपको अपने BLO के पास जाना होगा, क्योकि वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित ऑनलाइन सर्विस जैसे New Voter Id Card के लिए आवेदन करना, Voter Id Card Correction, Voter List में अपने नाम को चेक करने जैसा सभी कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं | 

उत्तर प्रदेश चुनाव मतदाता सूचि

आज से कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाला हैं वैसे हमें जानकारी होना चाहिए, हमारा नाम मतदाता सूचि या नहीं, क्योकि जितना ज्यादा इलेक्शन नजदीकी आता जायेगा, उतना ही आपको मतदाता सूचि में अपने नाम खोजने में दिक्कत हो सकती हैं, तो इसलिए जरुरी है की आपको आपको मतदाता सूचि में अपने नाम को पहले ही खोज लेना चाहिए, मतदाता सूचि में यदि आपका नाम है तभी आप वोट दे सकते हैं, तथा इसमे आपको अपने पोलिंग बूथ के बारे में भी पता चल जाता हैं |

जो लोग अभी अभी वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किए है वो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर की हेल्प से Voter List में अपने नाम को ऑनलाइन खोज सकते हैं, इसके लिए उन्हें कहीं भी सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा,

इससे पहले हम वोटर आईडी कार्ड किसी भी व्यक्ति के लिए क्यों जरुरी हैं इसके बारे में अच्छे से जान लेते हैं |

ऑनलाइन वोटर लिस्ट क्यों जरुरी हैं

तो चलिए हम सबसे पहले Voter List किसी भी व्यक्ति के लिए जरुरी हैं इसके बारे में जानकारी लेते हैं | तो हम सभी जानते हैं आज कल सब कुछ समय के साथ डिजिटल होते जा रहा हैं, इसके साथ ही जिन कामों के लिए हमें सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था, वो काम हम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं,

पहले हमें वोटर लिस्ट में अपने नाम को खोजने के लिए सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था परन्तु अब सरकार ने वोटर लिस्ट को ऑनलाइन अपलोड कर दिया हैं अब कोई भी व्यक्ति Online Voter List 2021  में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए उसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ से कोई भी व्यक्ति Uttar Pradesh Voter List 2021 को डाउनलोड कर सकता हैं | 

तो कुछ इस प्रकार से आप और हम मिलकर अपने साथ ही दूसरो का भी मदद कर सकते हैं | इस पोस्ट का लिखने के मकसद बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें अभी तक नहीं पता है UP Voter List 2021 को ऑनलाइन देखा जा सकता हैं |

युपी मतदाता सूचि (Search Voter List)

अब हम Up Voter List 2021 Name Search करने के तरीको को देखेंगे, इसमे ऑनलाइन Voter List में से अपने नाम को कैसे देखा जाता हैं उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं |

तो हमेसा की तरह वोटर लिस्ट में अपने को सर्च करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर विजिट करने क लिए गूगल में सर्च करें Chief Electoral Officer, इसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिख जायेगा,

READ  Punjab Land Records: Nakal, Jamabandi, Mutation

लिंक पर क्लिक करने के बाद साईट के मुख्य डैशबोर्ड पर पहुच जायेगे, जैसे की निचे की इमेज में भी देख सकते हैं | 

साईट के मुख्य पृष्ठ पर आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे, परन्तु आपको “Search Your Name Electrol Rol” के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा, जैसे की निचे इमेज में देख सकते हैं |

यहाँ आपको दो विकल्प देखने को मिलेगा, जिसे आपको अपने अनुसार सेलेक्ट करना हैं

विवरण द्वारा खोज 

पहचान पत्र द्वारा खोज 

 इन दोनों में किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल को भरना होगा, पूरी जानकारी सही से भरने के बाद खोजें/Search के विकल्प पर क्लिक वोटर लिस्ट को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

Download Electoral Roll Pdf in Hindi

निर्वाचक नामावली को पीडीऍफ़ में कैसे डाउनलोड करते हैं उसके बारे में जानते हैं, हम रास्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की मदद से Electoral Roll Pdf में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए हमें बस कुछ साधारण से स्टेप को फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले National Voter Service Portal पर विजिट करें 
  • Download Electroral Pdf के विकल्प पर क्लिक करें 
  • लिस्ट में से अपने राज्य को चुनें 
  • Go के बटन पर क्लिक करें 

अब आप State के ऑफिसियल वेबसाइट पर Redirect हो जायेंगे, 

Assembly को चुनें, उसके बाद सभी जरुरी जानकारी को भरने के बाद Pdf Format में निर्वाचन नामवाली को डाउनलोड कर सकते हैं |

Uttar Pradesh Voter List Apply Online

अगर आप उत्तर के निवासी है और आगे आने वाले चुनाव में मतदान करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे आपको अपना निर्वावाचन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा, Voter Id Card के लिए हम ऑनलाइन आवेदन खुद से कर सकते हैं इसके लिए हमें किसी भी प्रकार के सरकारी दफ्फ्तर जाने की विल्कुल भी आवश्यकता नहीं हैं |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Form6 को ऑनलाइन ही भरना होगा, उसके लिए सबसे पहले हमें ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

New Voter Id Card Apply Online

ऑफिसियल साईट पर जाने के बाद Form के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा, यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन पहले से ही कर चुके हैं तो लॉग इन करे, यदि आप पहली पर साईट पर आए तो सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

साईट में लॉग इन होने के बाद Form के ऊपर क्लिक करें 

]

सामने कई सारे फॉर्म दिख रही होगी, परन्तु हमें Form6 निर्वाचन नामवाली में नाम सम्मलित किये जाने के लिए आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना हैं 

अब आपके सामने Form 6 खुल जायेगा,

  • Form 6 में मांगी गई सभी जानकारी को अपने भाषा में फिल कर सकते हैं,
  • अपने फोटो को अपलोड करना हैं 
  • आयु प्रमाण पत्र को अपलोड करना हैं 
  • पता प्रमाण पत्र को अपलोड करना हैं 

फॉर्म भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद अपने फॉर्म को Submit करना हैं, अब आपका फॉर्म पूरी तरह से सबमिट हो चूका हैं, इसके बाद आपको अपने Application Number को नोट कर लेना हैं |

आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें

जब हम New Voter Id Card के लिए आवेदन कर लेते हैं उसके बाद हमें एक एप्लीकेशन नंबर मिलता हैं, उस एप्लीकेशन नंबर से हम अपने आवेदन की स्तिथि को चेक कर सकते हैं |

READ  प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना: PM Balika Anudan Yojana 2021 | रजिस्ट्रेशन

आवेदन की स्तिथि को चेक करने के लिए हमें nvsp.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं,

आवेदन की स्तिथि को देखने के लिए Track Application Status के विकल्प के ऊपर क्लिक करना हैं 

Reference Id को दर्ज करना हैं |

Track Status के विकल्प के ऊपर क्लिक करना हैं| ये सब कुछ करने के बाद आपके सामने Voter Id Card Application Status Show हो जायेगा 

वोटर आईडी कार्ड सुधार कैसे करें

eteiपरन् Voter Id Correction करना बहुत ही आसान हैं इसके लिए हमें न ही किसी सरकारी दफ्फ्तर जाना हैं हम खुद से ऑनलाइन आवेदन की कर अपने वोटर आईडी में सुधार कर सकते हैं | इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा |

वोटर आईडी कार्ड में सुधार करने के लिए सबसे पहले हमें रास्ट्रीय मतदाता पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

www.nvsp.in

साईट के मुख्य डैशबोर्ड पर जाने के बाद Voter Portal Beta के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा | Voter Id Correction के लिए सबसे पहले हमें वोटर पोर्टल में रजिस्टर करना होगा |

अब लॉग इन करें 

Log in होने के बाद आपको डैशबोर्ड पर बहुत सारे विकल्प मिलेंगे, परन्तु वोटर आईडी में करेक्शन के लिए Correction in Voter Id के आप्शन पर क्लिक करना हैं 

  • Let’s Start पर क्लिक करें 
  • अब आपसे पूछेगा क्या आपके पास पहले से ही Voter Id Number हैं 
  • अपने वोटर आईडी नंबर को दर्ज करें 
  • आप जिसमे सुधार करना चाहते हैं दर्ज करना हैं 
  • आईडी प्रूफ को अपलोड करना हैं 
  • सबमिट करना हैं 

इस स्टेप को फॉलो करने के बाद हम अपने फ़ोन और कंप्यूटर की हेल्प से बिना कही जायें खुद से अपने वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार कर सकते हैं |

e-EPIC कैसे डाउनलोड करें

  1. अब हम आधार कार्ड की तरह ही अपने Voter id Card Download कर सकते हैं अभी भी इस फीचर को लाया गया है, इससे पहले तो हम अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं परन्तु अब ऐसा नहीं कोई भी व्यक्ति अपने Voter Id Card e-EPIC को Download कर सकता हैं 

तो चलिए देखते हैं कैसे हम अपने e-EPIC को डाउनलोड कर सकते हैं, epic Download करने के लिए सबसे पहले NVSP.IN के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करें 

  • पोर्टल में लॉग इन हो जायें 
  • Download e-Epic के आप्शन पर क्लिक करें 
  • अपने EPIC Number को दर्ज करें 
  • राज्य को चुनें 
  • सर्च के बटन पर क्लिक करें 
  • Download के आप्शन पर क्लिक कर EPIC को डाउनलोड करें 

ये भी पढ़ें 

  • New Voter Id Card Apply Online | ऑनलाइन वोटर आईडी आवेदन करें 
  • Aadhaar Card Download करें | अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें हिंदी में
  • Order PVC Aadhaar Card Online | Apply PVC Card, #AadhaarPVCcard

हमने सिखा

सरकार ने हाल में नया Voter Id Portal को लांच किया हैं जिसे हम  Voter Portal के नाम से जानते हैं इस पोर्टल के डैशबोर्ड को बहुत ही साधारण रखा गया हैं जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने Voter Id Card Registration कर सकते हैं |

वोटर पोर्टल की हेल्प से कोई भी व्यक्ति अपने फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से अपना आवेदन कर सकता हैं | नए वोटर पोर्टल में आपको बहुत सारे सुविधाएं जैसे नया वोटर आईडी के लिए आवेदन करना, वोटर आईडी में सुधार करना, वोटर आईडी को बदलना, पैलेस को शिफ्ट करना, वोटर आईडी कार्ड को डिलीट करने जैसी सुविधाएं मौजूद हैं |

Rating