क्या आपको पता है, Equity Fund Kya Hai (What is Equity Mutual Fund). यदि नहीं पता है तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी गई है, आप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में नहीं जानते है तो सबसे पहले आपको म्यूच्यूअल फण्ड क्या है उसके बारे में भी पढ़ना चाहिए, जो की आप हमारे ब्लॉग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |
जब आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचते है तो वहां आपको बहुत सारे फण्ड की स्कीम देखने को मिलाता है, Equity Fund भी म्यूच्यूअल फण्ड की स्कीम है जिसको बारे में सभी को जानना चाहिए |
सबसे पहले यदि हम Equity Fund के बारे में समझे है तो इक्विटी फण्ड वह फण्ड होता है जिसमे निवेशको के पैसा को किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया जाता है, ऐसे फंड को इक्विटी फण्ड कहा जाता है. इसमे फण्ड मेनेजर के द्वारा तय किया जाता है, की निवेश के पैसा को किस कंपनी के Share में Invest करना है |
- इक्विटी फण्ड क्या है (What is Equity Fund)
- इक्विटी फण्ड चार प्रकार के होते हैं (Equity Fund Types)
- 1.इंटरनेशनल इक्विटी फण्ड (International Equity Funds)
- 3.वर्ल्डवाइड इक्विटी फण्ड (Global Equity Fund)
- 4.घरेलू इक्विटी फंड (Gharelu Equity Fund)
- मार्केट कैप के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड के 5 प्रकार होते हैं (5 Mutual fund Category)
- 1.Large Cap Equity Fund क्या है
- 2.Mid Cap Equity Fund क्या है
- 3.Small Cap Equity Fund क्या है
- 4.Multi Cap Equity Fund क्या है
- 5.Micro Cap Equity Fund क्या है
- ELSS Fund (Tax Saving Fund)
- Equity Fund में निवेश कैसे करें
- टॉप 5 Equity Mutual Funds 2021
- निष्कर्ष
- Equity Fund FAQs
- इक्विटी फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें?
- इक्विटी फंड कितने प्रकार के होते हैं?
- अपने फ़ोन से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें
- इक्विटी फण्ड का नुकसान क्या है?
इक्विटी फण्ड क्या है (What is Equity Fund)
हम सबसे पहले समझते है, Equity Fund क्या होता है, और उसके बारे में पूरी डिटेल में समझने की कोशिश करते हैं, इक्विटी फण्ड में जो भी निवेशक अपने पैसे को निवेश करता है, उनके पैसे को फण्ड मेनेजर के द्वारा बड़ी बड़ी कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट किया जाता है, और कोशिश किया जाता है, इन्वेस्ट किये गए पैसे से ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित किया जायें |
Equity फण्ड में उन्ही लोगों को इन्वेस्ट करना चाहिए, जो शेयर बाजार के जोखिम को झेलने के लिए तैयार हैं, क्योकि बाकि दुसरे फण्ड के मुकाबले Equity Fund में Risk ज्यादा होता है | परन्तु शेयर बाजार में पैसे को इन्वेस्ट कर हम बहुत अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं |
लोगों के द्वारा इस फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करने का मुख्य उद्देश्य होता है, कम समय में ज्यादा धन अर्जित करना |
Equity Mutual Fund
Mutual Fund क्या हैं, क्या हमें निवेश करना चाहिए
इक्विटी फण्ड चार प्रकार के होते हैं (Equity Fund Types)
फण्ड के कई अलग अलग प्रकार है, Equity फण्ड चार प्रकार के होते है, उन सभी के बारे में पूरी डिटेल में निचे समझाया गया है |
- इंटरनेशनल इक्विटी फण्ड (International Equity Funds)
- ग्लोबल इक्विटी फंड (Global Equity Fund)
- वर्ल्डवाइड इक्विटी फण्ड (Global Equity Fund)
- घरेलू इक्विटी फंड (Gharelu Equity Fund)
1.इंटरनेशनल इक्विटी फण्ड (International Equity Funds)
यह एक ओवेरसिज इक्विटी फण्ड होता है, इस फण्ड में निवेशको के पैसा को अंतरास्ट्रीय शेयर बाजारों में इवेस्ट किया जाता हैं, SEBI के अनुसार जो म्यूच्यूअल फण्ड दूसरों देशो की इक्विटी में 80 फीसदी से ज्यादा इन्वेस्ट करते हैं, वह International Equity Fund के केटेगरी में आ जाते हैं |
इंटरनेशनल इक्विटी फण्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो उससे पहले उसकी पूरी जानकारी जुटा लें, क्योकि कई बार नेगेटिव इशू के कारण आपके निवेस पर असर पड़ सकता है, यदि घरेलु करेंसी में मूवमेंट होता है तो फण्ड पर असर पड़ता है, यदि रुपया कमजोर होता है तब इसका रिटर्न बढ़ जाता है, वही अगर रुपया की वैल्यू बढती है तो रिटर्न पर असर पड़ सकता है |
तो यदि आप दुसरे देश जैसे अमेरिका और जापान के सूचीबद्ध कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो International Equity Fund में निवेश कर सकते हैं |
2.ग्लोबल इक्विटी फंड (Global Equity Fund)
अगर आपने Global Equity Fund में निवेश किया है तो इस निवेश में आपके पैसे को घरेलु और विदेशी दोनों ही जगहों पर इन्वेस्ट किया जा सकता है| यदि आपके फण्ड के 80% हिस्सा विदेशी बाजारों में और बाकि बच्चे 20% हिस्सों को घरेलु बाजारों में इन्वेस्ट किया गया है तो ऐसे निवेश को Global Equity Fund कहाँ जाता हैं |
इस स्कीम में पैसों को उन कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट किया जाता है जो पुरे दुनियां भर में फैली हुई हैं |
3.वर्ल्डवाइड इक्विटी फण्ड (Global Equity Fund)
यदि आप ज्यादा रिस्क लेने के लिए तैयार है और बहुत ही कम समय में ज्यदा रिटर्न पाना चाहते है, तो उस स्तिथि में आप अपने फण्ड मेनेजर के द्वारा अपने पैसे को दुनियां के किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने की इजाजत दे देते हैं, इस स्तिथि में आपके पैसे को दुनियां किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया जाता हैं | इससे कम समय में अच्छा रिटर्न मिलता है |
4.घरेलू इक्विटी फंड (Gharelu Equity Fund)
आज कल ज्यादातर लोगों का पैसा Gharelu Equity Fund में ही लगा हुआ है, और ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है, क्योकि इस स्कीम में आपके पैसे को देश के ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया जाता है | तो यदि आप किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो घरेलु इक्विटी फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं |
अटल पेंशन योजना आवेदन करें
मार्केट कैप के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड के 5 प्रकार होते हैं (5 Mutual fund Category)
Equity Fund के विभिन्न प्रकार होते है, जिसका वर्गीकरण हमने ऊपर किया है, वही अगर मार्केट कैप के अनुसार देखा जाये तो म्यूच्यूअल फण्ड के 5 Types होते हैं, जैसे Large cap, Mid cap, Multi cap, Small Cap, or Micro Cap, इत्यादी | तो चलिए अब हम Mutual Fund Category के बारे में जानते हैं |
1.Large Cap Equity Fund क्या है
इस प्रकार का निवेश सुरक्षित होता है, और Large Cap Equity Fund में निवेशक के पैसों को बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिन कंपनियों में निवेश किया जाता है वो कंपनियां अपने शेत्र में अच्छी होती हैं, ऐसे कंपनियों की डूबने की संभावना नहीं के सामान होता है | यदि आप एक सुरक्षित निवेश करना चाहते है तो Large Cap Equity Fund में इन्वेस्ट कर सकते है |
लार्ज कैप फण्ड में उन कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिनकी विकास प्रतिवर्ष होता है, और इसमे इन्वेस्ट पर अच्छा रिटर्न मिलाता है, इस प्रकार के निवेश को बहुत ही सुरक्षित माना जाता है |
2.Mid Cap Equity Fund क्या है
इस प्रकार के फण्ड में लिस्टेड उन कंपनियों में निवेश किया जाता है, जो माध्यम वर्ग की हैं, ऐसे कंपनियों जिनकी बैलेंस शीट अच्छा है, और ऐसे कंपनियों के पास आर्डर भी बहुत ज्यादा है, इन कंपनियों में निवेश पर थोड़ी जोखिम तो होता है, परन्तु यदि आप मिड कैप इक्विटी में इन्वेस्ट करते हैं, तो अच्छी रिटर्न पा सकते हैं |
मिड कैप इक्विटी फण्ड में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायेदा ये होता है, की अगर कंपनी आगे चलकर विकाश करती है, और बड़ी कंपनी बन जाती है, तो निवेशक को अच्छा लाभ मिल सकता हैं | यदि कोई कंपनी अभी विकशित हो रही है, और उसके फण्ड में निवेश करते है तो वह Mid Cap Equity Fund के केटेगरी में आ जायेगा | यदि आपको लगता है कंपनी आगे चलकर विकसित हो सकती है तो आप उस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं |
3.Small Cap Equity Fund क्या है
निवेश करने के लिए निवेशक को बहुत ही ज्यादा जोखिम उठाना पड़ सकता है, इसमे निवेश करने से पहले आपको फण्ड के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, इसके अलावा आप बिना किसी वितीय सलाहकार की हेल्प से इन्वेस्ट न करें | Small Cap Equity Fund में उन कंपनियों के शेयर में निवेश किया जाता है, जो की अभी छोटी है, इसलिए इन कंपनियों में निवेश करने के लिए ज्यादा जोखिम उठाना पड़ सकता है, परन्तु इसमे मिलने वाला लाभ मिड कैप और लार्ज कैप से ज्यादा होता हैं
4.Multi Cap Equity Fund क्या है
इसमे फण्ड मेनेजर के द्वारा ज्यादा धन अर्जित करने के लिए Multi Cap Equity Fund में इन्वेस्ट किया जाता है, इसमे अधिकांश मिड कैप और लार्ज कैप दोनों कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है | इसमे निवेश के पैसों को मिड कैप और लार्ज में सामान रूप से इन्वेस्ट किया जाता हैं |
5.Micro Cap Equity Fund क्या है
इस प्रकार का निवेश सबसे जोखिम भरा होता है, क्योकि Micro Cap Equity Fund में ऐसे कंपनियों में फण्ड मेनेजर के द्वारा इन्वेस्ट किया जाता है, जो की अभी उभर रही है या ऐसी कंपनियां जो की बहुत छोटी है और अभी विकसित हो रही हैं | परन्तु इस प्रकार के Equity Fund में मिलने वाला रिटर्न बाकि सभी फण्ड के मुकाबले कई गुना ज्यादा होता हैं |
ELSS Fund (Tax Saving Fund)
इस इक्विटी फण्ड को गवर्मेंट ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करने हेतु बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, Equity-linked Saving स्कीम, म्यूच्यूअल फण्ड की एक स्कीम है, यदि आप लम्बे समय तक किसी फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहते है और टैक्सेज से बचना चाहते है, तो इस स्कीम से जुड़ सकते है |
यह स्कीम निवेशकों के लिए पोपुलर स्कीम है | आमतौर पर दुसरे टैक्स सेविंग स्कीम की तरह इसमे भी लॉक इन पिरीअड होता है | इसमे तिनी वर्ष के लिए लॉक इन पीरियड होता है, इसके अन्दर फण्ड को बेच नहीं सकते है |
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे करें
Equity Fund में निवेश कैसे करें
यदि कोई व्यक्ति Equity Fund में Investment करना चाहता है तो बहुत ही सरल तरीकों से कर सकता है क्योकि आज मार्केट में बहुत सारे म्यूच्यूअल फण्ड की कंपनियां है जो आपको Online Mutual Fund Investment की सुविधा प्रदान करती है, जहाँ आप खुद से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन KYC करना होगा |
आप ऑनलाइन निवेश करते है तो वहां आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है, जिसके माध्यम से इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही आसान हो जाता है | इसके अलावा आपको अपने इन्वेस्टमेंट करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती हैं, वही अगर आप किसी ब्रोकर से इन्वेस्टमेंट कराते है तो वहां आपको ज्यादा फीस देने पड़ते हैं |
ग्रोव्व और म्यूच्यूअल फण्ड सही है जैसे प्लेटफार्म पर म्यूच्यूअल फण्ड से सम्बंधित सबकुछ ऑनलाइन मिलता है, सबसे अच्छी बात है इसमे आपके फण्ड को Professional Fund Manager के द्वारा हैंडल किया जाता है, और इसके लिए आपको बहुत ही छोटी की रकम का भुगतान करना होता है |
utimf equity Mutual Fund
टॉप 5 Equity Mutual Funds 2021
यहाँ हमने ग्रोव्व के द्वारा जारी कुछ ऐसे टॉप 5 इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड लिस्ट दी है, जो बहुत ही ज्यादा पोपुलर हैं, और अपने परफॉरमेंस के अनुदार निचे ऊपर भी हो सकते हैं | ये सिर्फ लिस्ट है, यदि आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो पहले आप अच्छे से समझ ले उसके बाद ही म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करें |
- Franklin India Focused Equity Fund
- ICICI Prudential Bluechip Fund
- Axis Long term Equity Direct Plan
- Franklin India Equity Hybrid Fund Direct
- Kotak Emerging Equity Fund
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे प्राप्त करें
निष्कर्ष
Equity Fund Kya hai, इसके बारे में समझ में आ गया है तो निचे कमेंट के माध्यम से अपने प्रतिक्रिया को शेयर कर सकते है, यदि आपका कोई सवाल है तो उसे भी पूछ सकते हैं | यदि आप Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको समझाना होगा, की म्यूच्यूअल फण्ड होता क्या है|
यदि आप Equity Fund में निवेश करना चाहते है तो उससे पहले उस फण्ड के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही इन्वेस्ट करें, क्योकि Equity Mutual Fund में बाकि दुसरे Mutual Fund के अपेक्षा ज्यादा जोखिम होता है |
कई बार निवेश अपने फण्ड को चुनते समय जोखिम पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है, और ज्यादा जोखिम वाले फण्ड में बिना किसी ज्यादा जानकारी के इन्वेस्ट कर देना है, जिसके बाद उसे आगे चलकर जोखिम उठाना पड़ सकता है |
यदि आप इन्वेस्टमेंट करने के लिए किसी अच्छे प्लेटफार्म की तलाश कर रहे है तो बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है या बैंक के माध्यम से भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं |
Equity Fund FAQs
इक्विटी फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करें?
Groww App के माध्यम से हम Equity Mutual Fund में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं, इसके अलावा भी बहुत सारे प्लेटफार्म है जहाँ से हम म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं |
इक्विटी फंड कितने प्रकार के होते हैं?
1.इंटरनेशनल इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड 2.ग्लोबल इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड 3.घरेलु इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड 4.वर्ल्डवाइड इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड
अपने फ़ोन से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें
1.इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Groww App को डाउनलोड करना हैं 2.इसके बाद अपना eKYC को पूरा करना है 3.अब आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है, अपने मनपसंद के म्यूच्यूअल फण्ड का चयन करना है, और इन्वेस्ट शुरू कर देना हैं |
इक्विटी फण्ड का नुकसान क्या है?
इस फण्ड में लगाया गया पैसा कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट किया जाता है, इसलिए काफी काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, क्योकि कंपनियों के शेयर ऊपर निचे होते रहते है |