गैस का इस्तेमाल हर घर में किया जा रहा है, यदि आप भी Online Gas Book करते है तो आपको Gas Subsidy Kaise Check करते है इसके बारे में पता होना चाहिए,
जी हाँ आज हम online Gas बुकिंग से सम्बंधित सबकुछ सीखेंगे | एक Gas Connection से हम १२ गैस सिलेंडर बुक कर सकते है, यदि आप गैस बुक करते है तो उसके बाद आपको Gas Subsidy मिलाता है, आज भारत में बड़े पैमाने पर गैस के बुकिंग पर सब्सिडी दिया जा रहा है,
गैस कि सब्सिडी देश के हर राज्य के अनुसार मिलाता है, और हर गैस बुकिंग पर सब्सिडी दिया जाता है, तो यदि आपका भी गैस Connection है तो आपको भी हर महीने गैस सब्सिडी आती होगी | तो आज हम सीखेंगे कैसे Online Gas Subsidy Check कर सकते है |
Gas Subsidy क्या है
यदि आपका गैस कनेक्शन है तो आपका सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में जरुर आता होगा, सरकार के द्वारा कनेक्शन के बुकिंग पर लोगों को सब्सिडी देती है, गैस सब्सिडी डायरेक्ट कॅश ट्रान्सफर के माध्यम से लोगों के खतों में Gas Subsidy को ट्रान्सफर किया जाता है |
जब आप किसी भी कंपनी के गैस कनेक्शन लेते है तो वहां कनेक्शन लेते समय आपका बैंक अकाउंट आपके गैस कनेक्शन के साथ लिंक रहता है, और जब भी आप गैस की बुकिंग करते है तो वहां आपको Gas Subsidy मिलती है, मानलीजिये यदि आपने Gas Book किया है और गैस की प्राइस 500 रूपये है और जब आप गैस लेने जाते है तो वहां आपसे 700 रुपया लिए जा रहा है जिसमे से 200 रूपये सब्सिडी के रूप में आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है |
Gas Subsidy कितना मिलाता है
यदि आपको भी नहीं पता आपका कितना सब्सिडी मिल रहा है तो आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है | गैस कनेक्शन दो तरह के होते है पहला होता है Non-Subsidy Connection और दूसरा होता है Subsidy Connection. यदि बात की जाए नॉन सब्सिडी कनेक्शन की तो यदि आपका Non Subsidy Connection है और गैस सिलेंडर लेते है तो उसका प्राइस आपको Subsidy Connection लेने के मुकाबले थोडा ज्यादा पड़ेगा |
अगर आपका Subsidy वाला कनेक्शन है तो उस इस्तिथि में आपको हर बुकिंग पर सब्सिडी मिलाता है, Subsidy देने का मुख्य मकसद है ऐसे परिवार जो अभी ग्रामीण इलाके से है उन्हें अपना गैस लेते समय ज्यादा बोझ न लगे, इस तरह से गरीब परिवार के लोग भी रसोई गैस का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए कर सकेंगे और सब्सिडी के माध्यम से पैसो की सेविंग भी हो जायेगा |
जननी सुरक्षा योजना आवेदन करें |
किन्हें गैस सब्सिडी नहीं मिलेगा
ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 10 लाख से ज्यादा है चाहें वो परिवार के पुरे सदस्य को मिलाकर ही क्यों न हो, वैसे परिवार Gas Subsidy का लाभ नहीं ले सकते है | पहले ये वार्षिक लिमिट १२ लाख थी जिसे बाद में कम करके दस लाख कर दिया गया | यदि आपका या आपके परिवार के मिलाकर भी वार्षिक आय 10 लाख से कम है तो आप गैस सब्सिडी के लाभ ले सकेंगे |
सरकार ने देश के गरीब परिवारों को जो की ज्यादातर ग्रामीण इलाके से है, जो अभी भी खाना बनाने के लिए अभी भी लकड़ी का इस्तेमाल करते है उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के मध्यमम से मुफ्त में गैस के कनेक्शन दिए जा रहे है | इस योजना के माध्यम से कम कीमतों पर गैस वितरण की जा रही है
Gas Subsidy Kaise Check Kare
बहुत सारे लोगो की तरफ से शिकायत आ रही है, की उनका Gus Subsidy का पैसा उनके बैंक account के बजाए, किसी अन्य के बैंक अकाउंट में चले जा रहे है, यदि आपका भी यही शिकायत है आपका सब्सिडी की पैसा आपके बैंक अकाउंट में नहीं आ रहे है तो अब आप बहुत ही आसानी से Online Subsidy Balance Check कर सकते है | सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया बिलकुल ही सरल है इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना है |
सरकार ने लोगो की सुविधा को देखते हुए, गैस कनेक्शन से सम्बंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया है यानि अब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल की हेल्प से अपने गैस कनेक्शन से सम्बंधित सभी कार्यों को कर सकता है, जैसे Online Gas Booking, Online Gas Subsidy Check, इत्यादी |
How to Check Gas Subsidy Online
सरकार ने गैस कनेक्शन से सम्बंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन फ़ोन या कंप्यूटर की हेल्प से करने के लिए एक पोर्टल लांच किया है, इस पोर्टल के माध्यम से आज हम Gas Subsidy check करना सीखेंगे |
- https://mylpg.in के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है |
- एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन छोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे, इस बिकल्प पर क्लिक करे
- नया पेज ओपन हो जायेगा |
- जिस भी कंपनी का आपका गैस कनेक्शन है उस कंपनी को चुनें
- इसके बाद एक दूसरा पोर्टल ओपन हो जायेगा
यदि आप एक रजिस्टर यूजर है, तो Login ID, और Password की हेल्प से लॉग इन करना है लॉग इन करने के बाद Subsidy Status पर क्लिक कर अपना सब्सिडी देख सकते है |
If You are not a Register user
इसके आलवा यदि आप एक रजिस्टर यूजर नहीं तो इस स्तिथि में आप, Aadhaar Number, LPG ID, Bank Detail तीनों विकल्प के माध्यम से Gas Subsidy Check कर सकते है |
यदि आपका सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में नहीं जा रहा है तो आप ऑनलाइन अपना शिकायत भी दर्ज करा सकते है | ऑनलाइन शिकयत दर्ज करने के लिए ऊपर की तरफ दिख रहे Give Fidback के विकल्प पर क्लिक करना है |
इसके बाद नेक्स्ट पेज पर जाकर आप जो भी शिकायत दर्ज करना चाहते है वो दर्ज करा सकता है, इसके आलावा यदि आप Consumer नहीं भी फिर भी अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं |
How to Know LPG ID
क्या आपको अपना LPG ID पता है यदि नहीं पता है तो आप ऑनलाइन खुद से पता कर सकते है, यदि आप ऑनलाइन अपने LPG ID को जानना चाहते है तो उसके लिए सबसे ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट्स करें,
- Click to Know Your LPG ID के विकल्प पर क्लिक करें
- जिस कंपनी का आपका गैस कनेक्शन है उसे सेलेक्ट करें
- क्विक सर्च के माध्यम से LPG ID देखने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें
- प्रोसेस पर क्लिक करे
- मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें
- सबमिट करे,
- आप LPG ID देख सकते है |
यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तो उसके लिए दुसरे विकल्प के माध्यम से देखने के लिए Distributor Name और Consumer Number को दर्ज कर LPG ID को देख सकते है |
गैस सिलिंडर कैसे बुक करे
आज के समय में हम अपने गैस सम्बन्धी सभी कामों को ऑनलाइन कर सकाते है, यहाँ तक की हम Gas Cylinder Online Book कर सकते है, ये बिलकुल सरल प्रक्रिया है, Cylinder Book करने के लिए इस तिरिके को फॉलो करें |
सबसे पहले MYLPG.in के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है |
Book Cylinder Online
जिस भी कंपनी के सिलिंडर को बुक करना चाहते है उसके इमेज पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
Book Your Cylinder के विकल्प क्लिक करें
यहाँ आप चार तरीकों से सिलिंडर की बुकिंग कर सकते है, यदि आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको Online के ऊपर क्लिक करें |
अब आप यदि पहली बार ऑनलाइन गैस बुकिंग कर रहे है तो उसके लिए आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा |
- यदि आपका पहले से ही अकाउंट क्रिएट कर रहा है तो लॉग इन कर लेना है |
- LPG के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आपका प्रोफाइल खुल जायेगा |
- Book You Cylinder के विकल्प पर क्लिक करना है
- Book Now पर क्लिक क्लिक करे
- इसके बाद आप चाहें तो अपना भुगतान ऑनलाइन कर सकते है
Indane Gas Book Cylinder By SMS
यदि आपको नहीं पता online सिलिंडर कैसे बुक करते है, तो उसके बाद आपके पास दूसरा विकल्प है SMS के माध्यम से भी Cylinder Booking कर सकते है |
पहली बार SMS के माध्यम से Cylinder Booking करने के लिए अपने फ़ोन में
Indane Oil IVRS के माध्यम से रिफिल बुकिंग
पुरे भारत में कही से भी यदि आप इंडियन आयल के कनेक्शन से जुड़े हुए है तो common number 7718955555 पर कॉल कर, गैस की बुकिंग कर सकते है |
IVRS के माध्यम से बुकिंग करने के लिए उपार दिए गए नंबर पर कॉल करना है, इसके बाद आपको अपने भाषा सेलेक्ट करना है |
यदि आपका फोन नंबर इंडेन वितरक के साथ अपडेट किया गया है, तो सिस्टम 16 अंकों की एलपीजी आईडी की घोषणा करेगा और पुष्टि होने पर, रिफिल बुकिंग के लिए 1 दबाएं। एक बार जब रिफिल बुकिंग का विकल्प दबाया जाता है, तो रिफिल बुकिंग ली जाएगी और बुकिंग संदर्भ संख्या की घोषणा की जाएगी और पुष्टि एसएमएस आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
यदि आपका फ़ोन नंबर अपडेट नहीं किया गया है, तो भाषा विकल्प चुनने के बाद, सिस्टम ग्राहक को 7. से शुरू होने वाले 16 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करने के लिए कहेगा। कृपया ध्यान दें कि यह 16-अंकों की उपभोक्ता आईडी ग्राहक के इंडेन एलपीजी पासबुक पर उल्लिखित है।
Book Cylinder By Mobile App
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी ऑनलाइन गैस की बुकिंग किया जा सकता है, मोबाइल ऐप की मध्य से गुस बुकिंग करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको India Oil ONE ऐप को डाउनलोड करना होगा, ऐप को एंड्राइड और एप्पल दोनों ही तरह के डिवाइस के लिए डाउनलोड किया जा सकता है |
डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है,
मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप जैसे पोर्टल में लॉग इन होते है वैसे ही आप मोबाइल ऐप में लॉग इन करना होगा |
ऐप में लॉग इन करने के बाद Cylinder Booking की सभी सर्विसेज को इसतेमाल कर सकेंगे, साथ ही Cylinder Price और Petrol की भी करंट प्राइस भी चेक कर सकते है |
इसे भी पढ़ें
- Paytm FAStag: Buy Paytm FAStag
- How to Pay Road Tax Online Quickly All-State
- Digital Voter ID Card: How to Download Voter id Card
हमने सिखा
इस पोस्ट में हमने Gas Subsidy Kaise Check Kare और Online और SMS के माध्यम सिलिंडर कैसे बुक करते है उसके बारे में भी पूरी तरह से समझा है, यदि आपको इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की प्रशन है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | इस पोस्ट में मैंने आपको Indane Gas को उधारण के तौर पर समझाया है, इसी प्रोसेस को आप बाकि दुसरे कंपनी जैसे HP, Bharat Gas इत्यादी के साथ भी फॉलो कर सकते है |
ध्यान रहे जब भी आप ऑनलाइन सिलिंडर बुकिंग करे, ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ही करें, बुकिंग करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले पोर्टल ऑफिसियल है या नहीं, क्योकि आज कल ऑनलाइन साइबर क्राइम बहुत हो रहे है |