सरकारी नौकरी इसलिए बेहतरीन है क्योकि इसमें आपको अच्छा सैलरी के साथ-साथ जॉब भी secure रहता है और सबसे बड़ी बात है इसमें आपको सरकार के तरफ से कई सारे सरकारी सुविधा मिलते है।
आज हम इस पोस्ट में एक बहुत बड़ी सरकारी पोस्ट के बारे में जानने वाले है जिसको IPS (Indian Police Service) कहा जाता है ये बहुत ही बड़ा पोस्ट है और इस पोस्ट को पाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करने होंगे |
यदि आप IPS बनना चाहते है तो सबसे पहले तो आपको IPS Officer Kya Hai, इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। तो चलिए अब जानते है How to Become an IPS Officer in Hindi वो भी हिंदी में।
- IPS Officer Kya Hai in Hindi
- IPS Officer बनने हेतु शैक्षिक योग्यता
- शारीरिक योग्यता होनी चाहिए (Physical Requirment)
- Eyesight
- Civil Service (IAS/IPS) एग्जाम कैसे अप्लाई करना है
- IPS Officer सिलेक्शन की प्रक्रिया
- Civil Service Exam Pattern क्या है
- प्रारंभिक परीक्षा -(IPS Prelims Exam Details)
- मुख्य परीक्षा-(IPS Mains Exam Details)
- (साक्षात्कार)-Interview
- IPS Officer ki Salary सैलरी कितनी होती है
- IPS Officer in Hindi
- आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?
- सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करे?
- आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट पढ़ें?
- आईएएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?
IPS Officer Kya Hai in Hindi
सबसे पहले हमलोग IPS के फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में जानते है, आईपीएस की फुल फॉर्म India Police Servie होता है जो स्टूडेंट IPS बनना चाहते है वो Civil Service exam की तैयारी करते है | IPS Post फर्स्ट क्लास रैंकिंग जॉब है, और ये बहुत ही बड़ा पोस्ट है इसको जॉब के पाने के लिए बहुत सारे स्टूडेंट हर साल Civil Service Exam को देते है
परन्तु उसमे से कुछ ही स्टूडेंट है जो इस एग्जाम को क्रैक कर पाते है और इसका मुख्य कारण ये भी है उन्हें आईपीएस Exam के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है उन्हें यह जानकारी नहीं होता है की कैसे IPS Officer बन सकते है और आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करने है। इसलिए हम IPS Officer बनने को लेकर हर प्रकार के इनफार्मेशन के बारे में बहुत ही डिटेल में जानने वाले है।
IPS Officer बनने हेतु शैक्षिक योग्यता
अगर हमें आईपीएस ऑफिसर बनना है, तो हमारा Education Qualification क्या होने चाहिए। जो हमें IPS बनने के लिए जरुरी है। तो सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्पलीट होने चाहिए।
यदि आप सोच रहे की ग्रेजुएशन किसी स्ट्रीम से कम्पलीट होना चाहिए। तो यंहा मैं आपको एक बात बता दूँ आपका सिर्फ ग्रेजुएशन कम्पलीट होना जरूरी है वो भी किसी भी सब्जेक्ट से। इसके आलवा यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है, इसके बावजूद फिर भी UPSC Exam के लिए Apply कर सकते है।
- Graduation from a recognized college should be completed
CA कैसे बने? CA Course की पूरी जानकारी हिंदी में
शारीरिक योग्यता होनी चाहिए (Physical Requirment)
IPS Officer बनने के लिए Physical Requirment की भी आवश्यकता पड़ती है इसमें सबसे पहला है यदि आप पुरुष है और जनरल केटेगरी में आते है तो आपका Age (21-30) वर्ष तक होने चाहिए। और 4 Attempt मिलेंगे।
अगर अन्य पिछड़ा वर्ग की बात की जाये तो इनमे Age (21-33) तक होने चाहिए। और 7 Attempt दिया जायेंगे। यानि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में जितने भी लोग आते है उन्हें इस एग्जाम को देने के लिए सात बार मौका दिया जायेगा।
इसके बाद SC/ST age (21-35) होने चाहिए। ये इस एग्जाम Unlimited Attempt कर सकते है यानि जितने चाहे उतनी बार इस एग्जाम को दे सकते है।
श्रेणी | परुष | महिला |
---|---|---|
सामान्य General | Age limit (21-30) Height – (165CM) Chest Requirement Male – (84) | Height – (145) -Height – (150CM) Min 79 cm expansion 5 cm |
अन्य पिछड़ा वर्ग OBC | Age Limit (21-33) | Height – (145) -Height – (150CM) |
अनुसूचित जाति / जनजाति SC/ST | Age Limit (21-33) | Height – (145) -Height – (150CM) |
Eyesight
यदि वह हम आंखों की बात करे तो कमजोर आंखों के लिए Distance Vision 6/12 या 6/9 होने चाहिए। और सवस्थ आखों के लिए Distance Vision 6/6 या 6/9 होने चाहिए। कमजोर आँखों के लिए Near Vision J1 और सवस्थ आँखों के लिए Near Vision J2 होने चाहिए।
Civil Service (IAS/IPS) एग्जाम कैसे अप्लाई करना है
अब हमारे सामने बात आती है कैसे और कब हम Civil Service Exam के लिए Apply कर सकते है और कब इसका फॉर्म निकलता है। यदि आप Civil Service Exam के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको पता लग जायेगा। इसके आलवा आप Newspaper या UPSC के Official Website पर भी इसके फॉर्म के तिथि के बारे में जानकारी ले सकते है।
फिर भी आप इतना जरूर जान लें, Civil Service एग्जाम के लिए फॉर्म निकलने की संभावना हर साल फ़रवरी या मार्च में रहता है। एग्जाम के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होता है।
यदि आपको नहीं पता कैसे एग्जाम के लिए अप्लाई किया जाता है तो मैं आपको बड़ा दूँ आप इस एग्जाम को Upsc के ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट कर, एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है या किसी साइबर कैफ़े में जाकर भी अप्लाई करा सकते है।
IPS Officer सिलेक्शन की प्रक्रिया
यदि हम Number of Selection पर नजर डालें तो इस एग्जाम के लिए हर साल लगभग 10 स्टूडेंट अप्लाई करते है जिसमे सिर्फ 5 लांख स्टूडेंट ऐसे होते है जो इस एग्जाम को अटेंड करते है और 5 लाख में से करीब 15 हजार ऐसे स्टूडेंट होते है जो इस एग्जाम को Qualify करते है और लगभग 2800 ऐसे स्टूडेंट ऐसे होते है जो लास्ट इंटरव्यू के लिए जाते है उसमे से मात्र 800 के करीब स्टूडेंट सेलेक्ट होते है।
Civil Service Exam Pattern क्या है
सिविल सर्विस एग्जाम को तिन चरण में कराया जाता है तीसरे चरण में इंटरव्यू होते है जिसकी पूरी डिटेल निचे दिया गया है। इसको पढ़ने के बाद आपको Exam Pattern के बारे में पता चल जायेगा।
- Preliminary
- Mains
- Interview
प्रारंभिक परीक्षा -(IPS Prelims Exam Details)
Prelims एग्जाम फर्स्ट स्टेज होता है इसमें आपको दो पेपर होते है पहला पेपर जनरल स्टडीइज का होता है और दूसरा पेपर C-SAT का होता है और ये दोनों पेपर 200-200 अंक के होते है दोनों मिलकर 400 अंक के होते है। और इसमें जितने भी सवाल दिए होते है वो सभी के सभी Objective दिए गए होते। और नंबर ऑफ़ प्रशन की बात करे तो पहले पेपर में 100 सवाल और दूसरे में 80 सवाल दिए जाते है।
इस एग्जाम को हिंदी या इंग्लिश दोनों में से किसी भी एक लैंग्वेज में दे सकते है। जिस भी लैंग्वेज में कम्फर्टेबले है उस लैंग्वेज को सेलेक्ट कर अपने एग्जाम को क्लियर कर सकते है एग्जाम में 2 घंटे का समय मिलता है 2 घंटे के अंदर आपको Prelims Exam को कम्पलीट करना होता है।
मुख्य परीक्षा-(IPS Mains Exam Details)
सिविल सर्विस एग्जाम के फर्स्ट स्टेज क्लियर कर लेते ह,ै उसके बाद आपको Mains Exam देने होते है इस एग्जाम में आपको टोटल 9 पेपर देने होते है जिसमे आपको 7 पेपर पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना है क्योकि आपकी मेरिट लिस्ट सात पेपर के बेस पर बनाई जाती है।
इसके बाकि बचे दो पेपर क्वालीफाइंग होते है इसके नंबर नहीं जुटते है परन्तु फिर भी आपको 33% लाना जरुरी है इन दोनों पेपर में से पहला पेपर इंग्लिश होता है और दूसरा पेपर लोकल लैंग्वेज का होता है। परंतु एक बात आपको ध्यान रखना है ये पेपर लिखित होता है।
(साक्षात्कार)-Interview
सभी एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपका इंटरव्यू राउंड होता है यही वो आपके मुख्य एग्जाम होता है क्योकि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट जो Topper है, वो अपने इंटरव्यू में बताते है अधिकतम स्टूडेंट इस एग्जाम को तो क्लियर कर लेते है परन्तु इंटरव्यू में जाकर सेलेक्ट नहीं होते है।
इंटरव्यू में आपके Personality Development पर ज्यादा फोकस किया जाता है यही वो मुख्य कारण है जिसके चलते है बहुत सारे स्टूडेंट सेलेक्ट नहीं होते है। क्योकि उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी होती है और जो वंहा इंटरव्यू लेता है वो आपके बोलने का स्टाइल, इंटरव्यू रूम प्रवेश करने का तरीका, कॉन्फिडेंस, ड्रेसिंग सेंस, IQ Level पर विशेष जोर देते है |
कुछ स्टूडेंट ऐसे है जिन्हे कुछ इनमें से गलतिया कर बैठते है। इसलिए वो इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाते है जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया भी कितने बच्चे इस एग्जाम के लिए अप्लाई करते है और इसमें कुछ ही स्टूडेंट का Select हो पाते है।
NEET Exam क्या है नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें
IPS Officer ki Salary सैलरी कितनी होती है
एग्जाम को क्लियर करने बाद इंटरव्यू में भी सेलेक्ट हो जाते है, तब उसके कुछ समय बाद हमें आईपीएस के लिए ट्रेनिंग देना होता है उसके बाद ही हम अपने पोस्ट पर ज्वाइन हो सकते है। अब बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट जो इस पोस्ट को पढ़ रहे है उनके मन में एक सवाल जरूर होगा।
एक IPS Officer की सैलरी कितनी होती है क्योकि अगर हम इतनी ज्यादा मेहनत कर रहे है तो हमें सैलेरी के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है।
अगर IPS Officer की सैलरी की बात करें, तो ये उसके रैंक के अनुसार होता है यानि जो भी व्यक्ति UPSC एग्जाम को देते है और जिसका रैंक ज्यादा होता है वो IAS बनते है और जिनकी रैंक थोड़ी कम होती है, वो IPS बनते है तो इस तरह एक IPS Officer की सैलरी उसके रैंक के अनुसार होता है। फिर भी एक अनुमानित आंकड़ा देखा जाये तो ये सैलरी 56,000 से लेकर 2,50,000 हजार तक हो सकती है
IPS Officer in Hindi
आज हमने IPS Officer Exam Kya Hai और एक IPS Officer कैसे बन सकते है इसके बारे में जाना है आशा है आपको पूरी पसंद भी आई होगी। यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो निचे कमेंट जरूर करें।
यदि आप किसी प्रकार के सवाल पूछना चाहते है तो वो भी आप निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। ऐसी ही नई पोस्ट अपने मेल बॉक्स में पाने के लिए निचे हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है।
आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?
यदि IPS Officer बनने के लिए महिला उम्मीद्वार आवेदन करना चाहती है तो हाईट 145CM से 150CM होनी चाहिए |
सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करे?
यदि आप Civil Service Exam के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए state Civil Service के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने होंगे |
आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट पढ़ें?
इसके लिए कोई भी निर्धारित विषय नहीं है, यदि आप आईपीएस बनना चाहते है, तो 12वीं में किसी भी सब्जेक्ट से पढाई पूरी कर सकते है |
आईएएस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?
पुरुष उमीद्वार आईपीएस बनने के लिए हाइट 160cm से 165cm होने चाहिए