Haryana Pashu Kisan Credit Card योजना लाभ कैसे लें 2021

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021, How to Apply, Complete Guide | Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Application Form

हरियाणा सरकारी की बहुत ही बेहतरीन पहल, शुरू हो चुकी है, जी हाँ, हरियाणा सरकार ने किसानो के हित में Pashu Kisan Credit Card लांच कर दिया है, हरियाणा के हमारे किसान भाई इस योजना का लाभ ले सकते हैं, योजना का लाभ कैसे लेना है, उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है |

हरियाणा में १६ लाख ऐसे परिवार है जिनके पास 36 लाख दुधारू पशु है, और इस मामले में हरियाणा नंबर 1 पर भी आता है,

इस योजना की सबसे अच्छी बात है, इसके तहत ऐसे परिवार जो गाय, भैस, बकरी, भेड़, और मुर्गी की पालन करना चाहते है, उन्हें हरियाणा सरकार की तरफ से अधिकतम ३ लाख तक लोन दिए जा रहे हैं |

Pashu Kisan Credit Card योजना हरियाणा के किसानों के हित में लाया गया योजना है, और योजना के लिए आवेदन कैसे करते है, उसके लिए आप हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021

इस योजना को किसानों की आमदनी बढाने हेतु चलाई जा रही है, और यह प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना की तरह चलाई जा रही है, एक योजना है परन्तु इसे हरियाणा गवर्मेंट के द्वारा चलाया जा रहा है |

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के मुताबिक पहले 8 लाख पशुपालनों  को Pashu Kisan Credit Card मुहैया कराने के लक्ष्य रखा गया है, साथ ही योजना के तहत 1.60 लाख तक के लोन बिना किसी व्याज दर पर प्रदान किये जायेंगे |

अभी तक हरियाणा Pashu Kisan Credit Card के तहत ४ लाख से भी ज्यादा आवेदन आ चुके है, जिसमे से लगभग ६० हजार से भी ज्यादा लाभार्थियों को Pashu Kisan Credit Card आवंटित किये जा चके हैं |

READ  National Eligibility Cum Entrance Test (UG) 2020

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ 

इसका लाभ हरियाणा किसानों को मिलेगा, जिससे उनका रोजगार और आमदनी दोनों बढेगा, ऐसे कोई भी व्यक्ति जो पशुपालन करना चाहते है, और उसके लिए उन्हें बैंक से ऋण की आवश्यकता है तो उन्हें सिर्फ योजना के तहत अपना आवेदन करना होगा, आवेदन करने के 1 महीनें अन्दर लाभार्थी को Haryana Pashu kisan credit Card उपलब्ध करा दिए जायेंगे,

इस स्कीम की तहत गाय पालन, भैस पालन, बकरी पालन,  मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन पर हरियाणा सरकार के द्वारा बिना व्याज बैंकों से लोन दिया जाता हैं |

  • लाभार्थी के तहत किसानों को Pashu Credit Card दिए जायेंगे, जो की क्रेडिट कार्ड की तरह होंगे, इसका इस्तेमाल किसान डेबिट कार्ड की तरह कर सकेंगे |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 7 फीसदी पर लोन दिया जाता है, परन्तु 1 लाख ६० हजार तक के लोन पर 0 प्रतिसत व्याज देने होंगे |
  • इसके आलवा भी Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत विभिन्न प्रकार के लाभ उठा सकते हैं |

किसने क्या कहाँ 

बैंकर्स कमेटी ने  सरकार को आश्वाशन दिया है, की हरियाणा पशु किसान क्रेडिट का लाभ, उन सभी लोगों को दिया जायेगा, जो योजना के पात्र है, साथ ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहाँ है इस योजना को सफल बनाने में बैंकर्स कमेटी का सबसे बड़ा सहयोग है |

प्रदेश में जितने भी किसान है उन्हें योजना लाभ देने की तैयारी पूरी की जा चुकी हैं, इसके लिए पशु चिकित्सा के बहार होर्डिंग लगाकर किसानों को योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है,

इसके अलावा आपको हमारे पोस्ट के माध्यम से योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जायेंगे, अगर कोई किसान जिन्हें इस योजना के बारे में जानकारी नहीं हैं, उन्हें इस पोस्ट को जरुर से शेयर करें |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उदेश्य 

योजना का मुख्य उदेश्य है लोगों को ज्यादा ज्यादा से पशुपालन को लेकर जागरूक करना, साथ ही  इस स्कीम से ऐसे किसान जो रोजगार की तलास में है, या कोई बिज़नस करना चाहते है, उन्हें  Pashu Kisan Credit Card से रोजगार और लाभ दोनों मिलेगा, व्याज में मिलने वाली छुट से किसान अपने ऋण को आसानी से चूका सकेंगे |

अगर आप पशुपालन करते है या पशुपालन करना चाहते है तो आप  इस योजना के लाभ लेने के पात्र है

READ  (PDF) चरित्र प्रमाण पत्र बिहार: Character Certificate Form PDF Download

हम सभी जानते है एक किसान को अपने पूरी जीवन में कितना ज्यादा मेहनत करना पड़ता है, और किसान की जीवन यापन उसके खेतु और पशुपालन पर निर्भर रहता है,

परन्तु कई बार किसानों के पास  इतना ज्यादा पैसा नहीं रहता है, जिससे वे पशुपालन कर सके, इसलिए हरियाणा सरकार ने योजना को लांच किया है, जिससे किसी भी किसान को पशुपालन करने के लिए किसी साहूकार से ज्यादा व्याज पर लोन न लेना पड़ें |

Pashu Kisan Credit Card Yojana का लाभ कैसे मिलेगा |

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपना आवेदन करना होगा, परन्तु योजना का लाभ सिर्फ उन लोगों को दिया जायेगा, जो लोग इस योजना के पात्र होंगे,

आवेदक के पास सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए, जो की पोस्ट में निचे बताया गया है, Pashu Kisan Credit Card सिर्फ वे किसान जो की पशुपालन हेतु लोन लेना चाहते है उन्हें ही पशु किसान क्रडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जायेगा |

नियम व शर्तें क्या है 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1.60 लाख तक के लोन पर किसी भी प्रकार की व्याज नहीं देने होंगे,  जैसे की मैंने आपको बताया है, इस योजना के तहत किसानों को 7 फीसदी व्याज पर लोन दिया जाता है, जिसमे से ३ फीसदी केंद्र सरकार सब्सिडी देती है, और बाकि बच्चे ४ फीसदी व्याज पर हरियाणा सरकार के द्वारा छुट दिया जा रहा है |

तो बिना व्याज के लोन हरियाणा के कोई भी किसान भाई ले सकते हैं, अगर कोई किसान 1.60 लाख तक के लोन लेना चाहता है तो उसे सिर्फ पशुपालन या डेयरी विभाग के उपनिदेशक एव एफिडेविट देना होगा, परन्तु ध्यान रहे इससे पहले किसान को पशु बिमा कराना होगा, जिसके लिए उसे सिर्फ 100 की मामूली फीस देने होंगे |

योजना के माध्यम से मिलने वाली लोन की राशी 

अब हम kइसानों को इस योजना के माध्यम से मिलने वाली राशी के बारे में जानते हैं, किसानों को राज्य सरकार की तरफ से 40,783 रु की राशी 1 गाय पर दी जाती है, उसके आलावा यदि किसी किसान के पास भैस है तो उसे 60,249 रु की लोन राशी दी जाती है |

लोन के राशी को किसान को 1 वर्ष के अन्दर ही 4 प्रतिशत व्याज के साथ लौटाना होगा, अगर किसान लोन की राशी को समय से लौटा देता है तो उसे व्याज में पूरी तरह से छुट दी जाएगी |

READ  अटल पेंशन योजना आवेदन करें | Atal Pension Yojana Online Registration Form 2020 (अटल पेंशन के लाभ)

अगर कोई किसान 1.60  लाख से ज्यादा की लोन लेता है. तो उसके ऊपर समान्य दर से व्याज लगेंगे, इसके लिए किसान को अपनी किसी वस्तु को गिरवी रखनी होगी, साथ ही अगर किसान लोन की राशी को समय से वापस कर देता है, तो उसे व्याज पर छुट दी जाएगी |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन 

पशु  ऋण 
गाय  40,783/-
भैस  60,249/-
बकरी भेड़  4,063
मुर्गी पालने के लिए 720

Haryana pashu Kisan Credit Card Yojana in Hindi

जरुरी दस्तावेज और योग्यता 

  1. आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए
  2. आधार कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. बैंक की पासबुक
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होने चाहिए
  9. पशुपालन एवं डेयरिग विभाग के उपनिदेशक का एफिडेविट देना होगा

आवेदन कैसे करें | Apply Online 2021

अगर आवेदन करना चाहते है तो आवेदन की प्रक्रिया बिलकुल ही सरल है, इसके लिए व्यक्ति को ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, कुछ साधारण से स्टेप को फॉलो करने होंगे |

सबसे पहले तो आवेदक को अपने नजदीकी बैंक जाने होंगे, बैंक के माध्यम से हम Haryana Pashu Kisan Credit Card  के लिए आवेदन कर सकते हैं |

बैंक से Haryana Pashu Kisan Credit Card Registration Form  को लेना है,

फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरना है, ध्यान रहे जानकारी को सही से भरें, अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है |

Registration Form को फिल करने के बाद, सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक में जमा कर देना हैं

आवेदन की प्रोसेस में पुरे 1 महीनें के समय लग सकते है, इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में योजना की राशी को भेज दिए जायेंगे, और इसकी जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से भेज दिए जायेंगे |

अगर योजना के बारे में और भी ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन की प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी को एल सकते हैं |

अभी तक 

तो अभी तक हमलोगों ने Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021 के बारे में पूरी डिटेल्स में समझा है, उम्मीद है आपको पूरी तरह से समझ में आ चूका होगा, यदि कोई सवाल है जो आप पूछना चाहते है तो उसे निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हरियाणा के के और भी योजना के बारे में जानने के लिए हमारे पेज को स्क्रॉल करें |

_____ये भी जरुर पढ़ें_____

किसान सम्मान निधि योजना

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) Kisan Credit Card Apply

पशु किसान क्रेडिट कार्ड

Rating