(Apply) Saral Pension Yojana | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

Loading…

सरल पेंशन योजना 2021, Saral Pension Yojana Online Apply | sbi saral pension Yojana in Hindi

Saral Pension Yojana जिसे 1 अप्रैल से पुरे देश में लागु किया जाना है, तो आज हम सरल पेंशन योजना  के बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं, इस स्कीम का लाभ कैसे लेते है, उसके बारे में भी पूरी जानकारी दिया गया है |

भारत में बहुत सारी बिमा कंपनियां है, जो की लोगो से अपने बिना बेचने के लिए अलग-अलग विभिन्न प्रकार की प्लान को पेश करती है, परन्तु अब इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस प्लान लेकर आया है, जिसे हम Saral Pension Yojana के नाम से जानते है या जानेंगे |

IRDAI के द्वारा पेश की गई प्लान को जितने भी बिमा कपनियां है  उन्हें अपने ग्राहकों को पेश करना होगा, IRDAI ने सभी बिमा कंपनियों क Saral पेंशन योजना पेश करने के लिए दिशा निर्देश दे दिया है |

Saral Pension Yojana 2021

सरल पेंशन प्लान बहुत ही बढियां और फायेदेमंद प्लान है, और ये एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है यानि की इस प्लान को लेने के बाद इसके लाभ मिलाना तुरंत शुरू हो जायेंगे,

हमारे देश में बहुत सारी बिमा कंपनियां है जो लोगो को कई प्रकार की बिमा को प्रदान करति है, और बिमा का अलग-अलग नियम एव शर्ते होता है, जिससे लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानियों को झेलना पड़ता है, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा,

IRDA इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने Saral Pension Yojana को पेश किया है, जिसे वे सभी कंपनी जो बिमा प्रोवाइड करती है, उन्हें Saral Pension स्कीम, जो की एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस प्लान है, अपने ग्राहकों को पेश करना होगा |

READ  किसान सम्मान निधि योजना | PM kisan Samman Nidhi Yojana 7th installment Update

सरल पेंशन योजना क्या है 

इस योजना को वरिष्ठ नागरिकों आर्थिक समस्याओ को दूर करने के उद्देश्य से लाया गया है, हम सभी जानते है, बुढ़ापे में आर्थिक समस्यायों को झेलना पड़ता है, परन्तु अब ऐसा नहीं होगा, क्योकि सरकार ने बुढ़ापे में होने वाली आर्थिक तंगियों को दूर करने के लिए Saral Pension Yojana को लांच किया है |

तो जैसे की मैंने आपको बताया है, IRDA ने सभी बिमा कंपनियों को निर्देश दे दिया है, 1 अप्रैल से इस योजना को पेश करना अनिवार्य है, और इस बिमा योजना के अंतर्गत सभी कंपनियों को स्पस्ट और सरल नियम एव शर्ते रखने होंगे |

आजीवन पेंशन पा सकते हैं 

इस योजना के तहत बिमा करता पुरे जीवन पर पेंशन का लाभ ले सकते हैं, इस योजना के तहत जो भी बीमाकर्ता होंगे, उनके नाम पर सिर्फ दो ही वार्षिक  प्लान होंगे, IRDA की तरफ से दिशा निर्देश में कहा गया है, इसमे स्कीम में किसी भी प्रकार की मैच्योरिटी लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन इसमे 100 प्रतिशत खरीद मूल की वापसी का विकल्प मौजूद है |

यानि की आपको सिर्फ एक ही बार प्रीमियम देना होगा, उसके बाद पुरे जीवन भर पेंशन मिलते रहेंगे, ग्राहक के द्वारा निवेश पर एन्यूइटी देने की सुविधा है, अर्थात एन्यूइटी का मतलब होता है, बिमा कंपनी ग्राहक के निवेश के बदले, ग्राहक को प्रतिवर्ष एन्युटी प्रदान करती हैं |

saral Pension Yojana के तहत बीमाकर्ता के नाम पर सिर्फ 2 वार्षिक आप्शन मौजूद होंगे, जिसमे से पहला है, 1 हजार रूपये प्रति माह, ३ हजार रुपये तिमाही, ६ हजार रूपये छमाही और एक होगा, जो की १२ हजार रूपये होगा, जो की प्रतिवर्ष देना होगा |

अटल पेंशन योजना आवेदन करें

Saral Pension Yojana के लाभ 

इरडा के अनुसार आप जितने ज्यादा पैसा सरल पेंशन योजना में निवेश करते है, उतनी ही ज्यादा आपको पेंशन के रूप में मिलता है, जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है, इसके साथ ही लाभार्थी को वार्षिक एन्युटी भी मिलेगा |

READ  PUBG: New State Release Date in India, Check Details, Apk, Registration

नई गॉइडलाईन्स के अनुसार उपभोक्ता पालिसी को ६ महीने के बाद कभी भी सरेंडर भी कर सकता है | इसके लिए कोई भी मनाही नहीं हैं |

Loading…

अगर इस योजना की लाभ की बात करे तो, वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट के बाद पूरी जीवन पेंशन का लाभ ले सकते है, इस योजना की सबसे अच्छी बात है, लाभार्थी का मृत्युं हो जाने के बाद उसके पति/पत्नी या नॉमिनी को उसके मृत्यु तक एन्युटी मिलेगी |

अगर इस योजना को सरल भाषा में समझाना है तो अगर कोई व्यक्ति इस योजना के से जुड़ता है तो और वह जितना भी निवेश करता है, उतना उसको आपस मिल जाते है साथ ही उसको पुरे जीवन भर Annuity मिलता रहेगा |

PMMY, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

सरल पेंशन योजना की मुख्य विशेषता 

  1. योजना के अंतर्गत ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध है, पालिसी खरीदने के ६ महीने के बाद ऋण लिया जा सकता है |
  2. यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके जीवनसाथी या nominee को पुरे जीवन भर Annuity का लाभ मिलाता रहेगा,
  3. विशेष स्तिथि में पालिसी सरेंडर करने की सुविधा है, जैसे की जो भी उपभोक्ता है, उसके पत्नी और व बच्चे को गंभीर बीमारी हो जाता है तो स्तिथि में उपभोक्ता Saral Pension Yojana के अंतर्गत पालिसी खरीदने के 6 महीनें के बाद Policy सरेंडर कर सकता है, पालिसी सरेंडर करने पर उपभोक्ता को खरीद मूल्य की 100 फीसदी वापस की जाने की विकल्प मौजूद हैं |
  4. सरल पेंशन योजना का लाभ किसी भी कंपनी से लेने पर एक ही प्रकार के नियम व शर्ते मिलेंगे |
  5. इस योजना के अंतर्गत आप जितने ही ज्यादा पैसे निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा पैसे पेंशन के रूप में मिलेंगे |
  6. योजना में निवेश करने के लिए उपभोक्ता के पास ४ विकल्प मोजूद होंगे |
  7. उपभोक्ता की मृत्युं होने के बाद जीवन साथी व नॉमिनी को पुरे जीवन भर एन्युटी मिलेगा |
READ  चालान का भुगतान करें: Pay Challan Online 2021 | Check Challan Status Now

सरल पेंशन योजना डॉक्यूमेंट व पत्रता 

  • योजना का लाभ सिर्फ उन्ही लोगों को मिलेगा, जो भारत के स्थाई निवासी है
  • ग्राहक की न्यूनतम आयु ४० वर्ष होनी चाहिए
  • ग्राम की अधिकतम आयु 80 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • आधार कार्ड
  • बैंक की जानकारी
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर, इत्यादी डॉक्यूमेंट लग सकते है |

_____इसे भी जरुर पढ़ें_____

मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

Saral Pension Yojana Apply Online | आवेदन कैसे करे 

ओनली आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पालिसी खरीदने जितना ही सरल है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बस कुछ सरल स्टेप को फॉलो करने होंगे|

सबसे पहले आप जिस माध्यम से आवेदन करना चाहते है उसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, परन्तु ध्यान रहे, हमेशा आप ये सुनिश्चित कर ले, जिस भी वेबसाइट से आवेदन करे, वो वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट होनी चाहिए|

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • सरल पेंशन योजना के पेज पर जाना है
  • अपना प्लान सेलेक्ट करना है
  • अप्लाई के बटन पर क्लिक करना  है
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से fill करना है,
  • फॉर्म को सबमिट कर देना है |

तो कुछ इस प्रकार से  अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है |

IRDA Official Website

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें  | Apply Offline

आप saral Pension Yojana को किसी भी बैंक या Trusted बिमा कंपनी या बिमा एजेंट के माध्यम आवेदन  कर सकते हैं |

बिमा कंपनी के माध्यम से आवेदन करने के लिए बिमा कंपनी के ऑफिस में जाना है या एजेंट से भी संपर्क कर सकते है |

अब आपको फॉर्म को प्राप्त करना होगा, फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरना होगा |

सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ फॉर्म को जमा कर देना होगा, तो आप कुछ इस प्रकार से Saral Pension Yojana Offline Apply कर सकते है | आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक के माध्यम से भी योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं |

Loading…
Rating