पैसे कमाने का आज हमारे पास बहुत सारे तरीके है मेरा कहने का अर्थ है आज हमारे बिच हजारों काम है जिसको करने के बाद हम एक अच्छी नौकरी पा सकते है, या यूँ कहें तो खुद के लिए काम कर सकते है | तो अगर आपका पैशन फोटोग्राफी में है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम Photographer Kaise Bane इसके बारे में पूरी जानकारी लेने वाले है |
Photographer बनना बहुत सारे लोगों का सपना होता है इसके लिए हमें कड़ी मेहनत के साथ साथ Photography के Course भी करना पड़ता है यानि की हमें फोटोग्राफर बनने के लिए पढाई करनी होती है तब जाकर हम फोटोग्राफर बन पाते है |
- Photography Kya Hai?
- फोटोग्राफी के अलग-अलग फील्ड
- फोटो से पैसे कैसे कमाएं (How to Sell Photos)
- Photographer Kaise Bane?
- Photography Course in India
- फोटोग्राफी डिग्री कोर्स Popular Photography Course
- Top photography College
- फोटोग्राफी कोर्स फीस कितनी है?
- 12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने?
- फोटोग्राफी करियर के लाभ क्या है?
Photography Kya Hai?
जब हम फोटोग्राफी के बारे में बात करते है तो आप सभी के मन में फोटो शूट करने जैसे ख्याल आ रहे होंगे, परन्तु हम जिस फोटोग्राफी के बारे में बात करने वाले है वो कोई सामान्य फोटो शूट करने जैसे बिलकुल भी नहीं है | इसमे आप एक अच्छे फोटोग्राफर तभी बन सकते है जब आपके पास फोटोशूट करने की कला हो जैसे एक अच्छे फोटोग्राफर का काम होता है ऐसे फोटो को शूट करना जो एक आम व्यक्ति से परे है यानि प्राकृतिक के अद्भुत दृश्य का फोटो शूट करना |
एक फोटोग्राफर अच्छे से अच्छे मूवमेंट को कैप्चर करना होता है | फोटोग्राफर बनने के लिए हमें कॉलेज और उनिवार्सिटी से फोटोग्राफी के फील्ड में डिग्री लेनी होती है उसके बाद हम फोटोग्राफी के फील्ड में अपना करियर बना सकते है | फोटोग्राफी के कई अलग-अलग फील्ड है जिसमे पढाई करने के बाद उस फील्ड में हम नौकरी कर लाखों कमा सकते है |
फोटोग्राफी के अलग-अलग फील्ड
- वेडिंग फोटोग्राफर
- पोर्ट्रेट फोटोग्राफी
- इवेंट फोटोग्राफी
- प्रोडक्ट फोटोग्राफी
- वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी
- फैशन फोटोग्राफी
- फाइन आर्ट फोटोग्राफी
- आर्किटेक्चर फोटोग्राफी
- एडवरटाइजिंग फोटोग्राफी
- ट्रेवल फोटोग्राफी
- नेचर फोटोग्राफी
- फोटोजर्नलिज्म
- पेट फोटोग्राफी
- सपोर्ट फोटोग्राफी
- वैज्ञानिक या विशेषता फोटोग्राफी
- अरेअल फोटोग्राफी
- स्टॉक फोटोग्राफी
फोटो से पैसे कैसे कमाएं (How to Sell Photos)
फोटोग्राफी के फील्ड में इन सभी में आप अपना करियर बना सकते है इसमे अलावा आप चाहे तो खुद फोटोग्राफी के माध्यम से इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है इसके लिए आप इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे पोपुलर वेबसाइट है जहाँ से आप अपने फोटो को बेचकर महीने के अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते है |
अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो ऑनलाइन भी काम कर सकते है हम सभी जानते है | आज बहुत सारे कंपनियां है जोऑनलाइन फोटोग्राफर को Hire करती है |
तो यदि आप Photography Course करना चाहते है तो उसके लिए आप कैसे कर सकते है उसके बारे में जानते है |
One Nation Health Card क्या है कैसे आवेदन करें, आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में
Photographer Kaise Bane?
अब बात आती है Photographer Kaise Bane तो उसके लिए हमें क्या करना होगा | तो अगर आप अक अच्छा फोटोग्राफर बनना चाहते है तो उसके लिए आपको 12वीं का एग्जाम किसी भी स्ट्रीम से क्लियर करना होगा| परन्तु आपका पासिंग मार्क्स 50% होनी चाहिए | यदि आपका 12वीं में मार्क्स अच्छे है तो किसी भी कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जायेगा |
Photography Course in India
निचे के लिस्ट में कुछ कॉलेज के नाम दिए गये है जहाँ से आप फोटोग्राफर की कोर्स कर सकते है | फोटोग्राफर के फील्ड में आपको थ्योरी के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल पर फोकस किया जाता है | फोटोग्राफर के कोर्स में आपको कोर्स से सम्बंधित सभी सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल कराया जाता है | इस आपको एग्जाम भी देने होते है उसके बाद ही आपको Certificate दिया जाता है |
इस कोर्स को करने के लिए गवर्मेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है | गवर्मेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होता है उसके बाद ही कॉलेज में एडमिशन होता है | यदि आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते है तो वहां आपको ज्यादा फीस देने पड़ सकते है, कुछ प्राइवेट कॉलेज में आपको एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते है तो कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी होता है |
आप 10th कम्पलीट करने के बाद भी किसी इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा कोर्स कर सकते है |
फोटोग्राफी डिग्री कोर्स Popular Photography Course
- बी.ए इन विसुअल आर्ट एंड फोटोग्राफी (3 वर्ष )
- बी.ए कम्युनिकेशन डिजाईन फोटोग्राफी (3 वर्ष )
- बी.एफ.ए फोटोग्राफी (3-4 वर्ष )
- बी.एसी इन फोटोग्राफी एंड विडियो विसुअल प्रोडक्शन
- बी.एसी इन फोटोग्राफी एंड सिनेमेटोग्राफी
Top photography College
- लाइट एंड लाइफ अकादमी
- जवाहर लाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी (हैदराबाद)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी (मुंबई)
- फ्यूचर मीडिया स्कूल (कोलकाता)
- एशियाई अकादमी फिल्म एंड टेलीविज़न (नॉएडा)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी (नॉएडा)
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ (दिल्ली)
- फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (पुणे).
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास मीडिया (दिल्ली)
- पिक्सेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी (दिल्ली)
ये कुछ पोपुलर कॉलेज है जो सभी इंडिया में है इसमे से कुछ कॉलेज ऐसे भी है जहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसमे आपको फीस भी ज्यादा देनें होगे, परन्तु कुछ कॉलेज ऐसे भी जिसमे आप डायरेक्ट एडमिशन प्राप्त कर सकते है | बताए गये सभी कॉलेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए गूगल में सर्च कर सकते है |
Photography Field बहुत ही यूनिक फील्ड है इसमे opportunity भी बहुत अच्चा है आप photography को अपना पैशन भी बना सकते है | इस फील्ड की सबसे अच्छी बात है इसमे आप पूरी आजादी के साथ काम कर सकते है |
फोटोग्राफी कोर्स फीस कितनी है?
यदि आप किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से फोटोग्राफी कोर्स को पूरा करते है, तो वहां आपको बहुत ही कम पैसे में फोटोग्राफी के बारे में बेसिक पढ़ा दिया जाता है, परन्तु वही आप किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से फोटोग्राफी के फील्ड में डिग्री लेना चाहते है तो वहां आपको लाखों रुपया फीस के रूप में देना पड़ सकता है |
12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने?
जब आप अपना 12वीं की पढाई पूरी कर लेते है, उसके बाद किसी भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में फोटोग्राफी कोर्स में एडमिशन ले सकते है |
फोटोग्राफी करियर के लाभ क्या है?
यहाँ आप फ्रीडम पा सकते है, यानि आपको ऑफिस में बैठकर एक जगह काम नहीं करना होता है |