IIT Kya Hai, आईआईटी की तैयारी कैसे करें, योग्यता हिंदी में 2022

IIT Kya Hai in Hindi:यदि आप Engineer बनाना चाहते है और इंजीनियरिंग में उच्च क्वालिटी के शिक्षा को प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए पुरे भारत में IIT से बढियां कुछ नहीं है, परन्तु IIT में तो हर कोई पढ़ना चाहता है परन्तु IIT में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं है,

इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करना पड़ता है तब जाकर हम कहीं IIT Entrance Exam क्लियर कर पाते है और उसके बाद हमें  IIT में एडमिशन मिलाता है, आईआईटी इंजीनियरिंग के लिए प्रसिद्ध है | बहुत सारे लोगों का सपना होता है, IIT में प्रवेस करना, तो इसलिए आज के पोस्ट में हम IIT के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेने वाले हैं |

IIT Kya Hai in Hindi 2022

आई.आई.टी से सम्बंधित हमारे ब्लॉग पर और भी बहुत सारे पोस्ट देखने को मिल जायेंगे, जिस पढ़ने के बाद आप और भी ज्यादा जानकारी को प्राप्त कर सकते है, इस लेख में IIT से सम्बंधित सभी न्यू जानकारी को लेने है जैसे IIT Kya Hai, Best IIT College in 2022 इत्यादी |

 तो चलिए अब जानते है, IIT Full Form, Indian Institute of Technology और हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” कहाँ जाता है,  IIT पुरे भारत की सबसे बड़ी और पोपुलर संस्था है जो की भारत में कई जगहों पर है, यहाँ आप टेक्नोलॉजी में Engineer की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं |

इसे और भी सिंपल में समझे तो आई.आई.टी भारत सरकार के द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट का एक समूह है, जो की टेक्नोलॉजी की फील्ड में हाई क्वालिटी इंजीनियरिंग की डिग्री प्रदान करती है |

आई.आई.टी के फयेदें 

भारत की पहली IIT Institute, आई.आई.टी खड़गपुर है, जिसे भारत सरकार के द्वारा वर्ष 1951 में पहली बार स्थापित किया गया था, तभी से आज तक पुरे भारत में मात्र 23 IIT Institute जो की भारत के अलग अलग राज्यों में है और इन्हीं इंस्टिट्यूट में एडमिशन पाने के लिए भारत से लाखों स्टूडेंट पुरे वर्ष तैयारी करते है, तब जाके कहीं उन्हें एडमिशन मिल पाता है,

READ  PUBG: New State Release Date in India, Check Details, Apk, Registration

IIT इतना पोपुलर इसलिए भी क्योकि जो छात्र आई.आई.टी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करते हैं, उस डिग्री की मान्यता पुरे विश्व में होती है, और Degree High Demanded होती हैं | 

पुरे देश में कुल 23 iit Institute है और सभी के सभी पोपुलर है, जो छात्र iit से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करते है, उन्हें बड़ी से बड़ी कंपनियों के द्वारा Job Offer किया जाता है, और उन्हें अच्छे Package भी ऑफर किये जाते है |

iit kya hai in Hindi 2022

Paramedical होता क्या है इससे जुड़े सभी जानकारी हिंदी में।

IIT में प्रवेस कैसे पाएं 

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है, आई.आई.टी में एडमिशन पाना इतना भी आसान नहीं है परन्तु अगर किसी चीज को पाने की जूनून हो तो हमें कोई रोक भी नहीं सकता है, तो यदि आप iit में प्रवेस पाना चाहते है तो उसके लिए आपको IIT Entrance Exam देने होंते है, एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही आप एडमिशन प्राप्त कर सकते है |

IIT में एडमिशन के लिए दो स्तर के एंट्रेंस एग्जाम होते है, जिसमे पहला है, Jee Mains एग्जाम और दूसरा Jee Advance Exam, परन्तु इसमे से सबसे पहले आपको जेईई मेंस की एग्जाम को क्लियर करना होता है, उसके बाद ही जी एडवांस एग्जाम को दे सकते हैं, ये दोनों एग्जाम IIT के लिए मुख्य एंट्रेंस एग्जाम है |

JEE Main (जेईई मेंस) एग्जाम क्या है 

इंजीनियरिंग में एडमिशन पाने के लिए जेईई मेंस प्रमुख परीक्षा है, जिसे NTA (National test Agency) के द्वारा साल में २ बार कंडक्ट कराया जाता है, और इस एग्जाम में लाखों स्टूडेंट बैठते है परन्तु कुछ ही स्टूडेंट है जो इस एग्जाम को पास कर पाते है | कुछ साल पहले JEE एग्जाम को दो भागों में बाट दिया गया,

  1. JEE Mains
  2. JEE Advance

इस एग्जाम को ऐसे छात्र दे सकते है, जिन्होंने १२वीं कक्षा Physics, Chemistry, Maths से पास किया है | इस एग्जाम को पहले ऑफलाइन कंडक्ट कराया जाता था, परन्तु अब इस एग्जाम को ऑनलाइन अटेंड कराया जाता है, वही पहले इस एग्जाम को CBSE के द्वारा आयोजित किया जाता था, परन्तु अब इस एग्जाम को नेशनल टेस्ट एजेंसी के द्वारा आयोजित किया जाता है |

JEE Advance 2022 (जेईई एडवांस) क्या है 

आईआईटी में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए दूसरी Entrance Exam जेईई एडवांस को क्लियर करना होता है, JEE Advance 2022 लिखित परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया गया है, इस साल एग्जाम को अप्रैल में आयोजित किया जाना है | JEE Advance को साल में 1 बार आयोजित किया जाता है, और हर साल इस एग्जाम को अलग-अलग आईआईटी के द्वारा आयोजित किया जाता है | और परीक्षा का आयोजन Joint Admission Board (JAB) के मार्गदर्शन पर किया जाता है |

READ  How to Check Passport Application Status: Passport Dispatch Status

जेईई एडवांस एग्जाम को देने के लिए सबसे पहले जेईई मेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा, साथ ही इस एग्जाम को देने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते है जिसको पूरा करने के बाद ही आप इस एग्जाम को दे सकते हैं | जैसे

जिन छात्रों का रैंक जेईई मेंस में २ लाख से निचे है, सिर्फ वही छात्र JEE Advance Entrance Exam को दे सकते है |

छात्र की आयु २५ साल ज्यादा नहीं होने चाहिए

यदि आपने जेईई एडवांस क्लियर कर लिया है, तो उसके बाद से आप Indian Institute of Technology एडमिशन प्राप्त कर सकते है, साथ ही बहुत कुछ ऐसे प्राइवेट इंस्टिट्यूट भी जहाँ JEE Mains, और JEE Advance के आधार पर एडमिशन मिलाता है |

IIT JEE Exam क्या है, कैसे करें तैयारी, JEE Exam Syllabus

IIT में क्यों जाना चाहिए 

यदि आप किसी बड़ी इंटरनेशनल कंपनी में जॉब करना चाहते है तो IIT से इंजीनियरिंग के डिग्री लेने के बाद बहुत आसानी से मल्टीनेशनल कंपनी जैसे, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेज़न इत्यादी जैसे कंपनियों में जॉब पा सकते हैं |

Google CEO सुन्दर पिचाई का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा, इन्हें पूरी दुनियां जानती है,और आज सुंदर पिचाई Google, Alphabet के CEO है, और गूगल आज पुरे विश्व की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है | सुंदर पिचाई ने अपनी Engineering की डिग्री IIT खड़गपुर पूरी की और आज Google CEO है,

इसके अलावा भी इंडिया के बहुत सारे स्टूडेंट है जो IIT से इंजीनियरिंग के डिग्री प्राप्त करने के बाद हर साल किसी बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट होता है |

IIT Kharagpur

IIT की तैयारी कैसे करें 

ये सवाल बहुत सारे छात्रों के द्वारा पूछा जाता है की हम iit entrance exam की तैयारी कैसे करें, इसके पीछे का मुख्य कारण है छात्र अपने Goal को सेट नहीं कर पाते है, तो चलिए अब हम देखते है कैसे अपने गोल को सेट कर सकते है, किसी भी एग्जाम के लिए प्रॉपर तैयारी होना आवश्यक है, वैसे आईआईटी  के लिए भी जरूरी है,  IIT Ki Ta Taiyari Kaise Kare

1. टाइम टेबल सेट करें 

सबसे पहले तो हमारे पास एक प्रॉपर टाइम टेबल होने चाहिए, की हमें कौन से सब्जेक्ट को कब पढ़ना है और किस समय पढ़ना है, टाइम टेबल बनाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना है, जैसे जिस सब्जेक्ट में आप वीक है, उस सब्जेक्ट को समय दें |

2. पुराने वर्ष के पेपर देखें 

JEE Mains हो या JEE Advance दोनों ही एग्जाम में कभी भी क्वेश्चन दुबारा नहीं आते हैं, यानि जो सवाल इस वर्ष जेईइ मेंस के एग्जाम में आएगा, वो कभी भी दुबारा एग्जाम में नहीं आएगा | परन्तु फिर भी आप पिछले वर्ष के पेपर को देख सकते है, उससे आपको एग्जाम में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है उसका अंदाजा हो जायेगा, साथ उन सवाल को सोल्व करने की भी कोशिश करें |

READ  Army Rally Bharti Recruitment (Haryana) 2020

3. जल्द से जल्द सवाल सोल्व करने की कोशिश करें 

जब आप एग्जाम में बैठते है तो वहां आपको बहुत सारे सवाल को जल्द से जल्द सोल्व करने होते है, चुकी आपके पास सवाल ज्यादा होते है और समय कम, इसलिए मैथ्स के सवाल को जल्द से जल्द सोल्व करने की प्रैक्टिस करें, क्योकि एग्जाम में बहुविकल्पीय सवाल दिए होते है जिसे आप अपने दिमाग में ही सोल्व कर आंसर देने होते हैं |

4. कोचिंग क्लास जोइंग करें 

चुकी ये एक बहुत बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है, इसलिए आपको एक अच्छी कोचिंग क्लास भी ज्वाइन करना चाहिए, इससे आपको अपने पढाई में पूरी मदद मिलेगी, और जो सवाल आपको समझ में नहीं आ रहे है उन्हें आप अपने Teacher की हेल्प से सोल्व कर सकते है | साथ ही कोचिंग आपको पढाई में पूरी मदद करता है |

5. इन्टरनेट की हेल्प लें 

आज के समय में इन्टरनेट पर सब कुछ अवेलेबल है, और हम ऑनलाइन क्लासेज की हेल्प से IIT Entrance Exam की Preparation  भी कर सकते है, बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ हम पैसे देकर बिना कहीं जायें, ऑनलाइन कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते है, वो भी घर पर रहकर, इसके अलावा Youtube  जैसे प्लेटफार्म पर फ्री में बहुत सारे टुटोरिअल और लाइव क्लासेज मिल जायेंगे, जिसकी मदद से आप अपनी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं |

यदि कोई व्यक्ति जो IIT Exam अटेंड कर चूका है  आप उससे एग्जाम के बारे में आईडिया ले सकते है और भी बहुत कुछ जानने को मिल सकता है |

इसे भी पढ़ें –

  • GATE Exam की पूरी जानकारी हिंदी में
  • Loco Pilot कैसे बने। लोको पायलट क्या होता है
  • पीसीएस (PCS) एग्जाम की तैयारी 2021 में कैसे करें | हिंदी गाइड

Top 5 IIT Institute in India

  1. IIT Delhi
  2. IIT Bombay
  3. IIT Madras
  4. IIT Kanpur
  5. IIT Kharagpur

निष्कर्ष 

उम्मदी है, आपको पूरी लेख समझ में आ गया है तो निचे कमेंट के माध्यम से अपनी राय जरुर हमारे साथ शेयर करें, इसके अलावा यदि कोई सवाल है तो उसे भी निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, यदि आप IIT Ki Taiyari कर रहे है तो आपको इस एंट्रेंस एग्जाम की सिलेबस पर जरुर ध्यान देना है चाहिए, इसके अलावा आप इन्टरनेट से बहुत कुछ सीख सकते है, यदि आप घर पर खाली है तो Youtube जैसे प्लेटफार्म से जरुर सीखें |

आईआईटी की फीस कितनी है?

हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा आईआईटी की फीस बढ़ा दी गई हैं, पहले आईआईटी फीस 90 हजार प्रतिवर्ष थी, जिसको बढाकर 2 लाख कर दिया गया है |

आईआईटी का पूरा नाम क्या है?

इसे हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है, और IIT का Full Form – Indian Institute of Technology होता है |

भारत में कितने आईआईटी कॉलेज है?

पुरे भारत में 23 आईआईटी संस्था है, जिसको भारत सरकार के द्वारा स्थपित किया गया है |

आईआईटी में कितनी सीटें है?

अभी IIT कुछ सीटों की संख्या 11,080 है?

Rating