RTPS Online Services, Bihar aay praman Ptra | बिहार आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें | Income Certificate Bihar Online Apply 2021
अब बिहार सरकार बिहार की जनता को पूरी तरह से ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है आज हम बात कर रहे है अगर आपको अपना Aay Praman Patra जिसे Income Certificate भी कहा जाता है, इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है तो उसके लिए आपको कही भी जाने के आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप खुद से अपना आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वो कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |
हम सभी जानते है आय प्रमाण पत्र हम सब के लिए कितना जरुरी डॉक्यूमेंट है, आज कल यदि आपको बिहार मुख्यमंत्री आर्थिक सहयता योजना में किसी भी प्रकार की लाभ लेनी है तो उसके लिए आपके पास Income Certificate होना चाहिए, उसके बाद ही आप बिहार सरकार के किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकेंगे |
- आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
- RTPS Portal के लाभ
- Income Certificate क्यों जरुरी है |
- अब ऐसे बनवा सकेंगे आय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र हेतु नियम व शर्ते
- Apply Income Certificate of Bihar
- How to Fill Form
- Income Certificate अंतिम चरण
- पूछें जाने वाले प्रशन
- आय प्रमाण पत्र हेतु कितना शुल्क देना होता है?
- क्या जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
- आय प्रमाण पत्र बनवाने में कितना समय लगता है?
- क्या आय प्रमाण को डाउनलोड कर सकते है?
- मैं आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहा हूँ क्या करू?
आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
अगर आप बिहार के निवासी है और अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, तो आप अधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| आवेदन करने के बाद आपका आय प्रमाण पत्र कुछ दिनों के अन्दर ही इशू कर दिए जाते है| ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट Bihar Right to Public Service के वेबसाइट पर जाना होगा |
बिहार के निवासी है तो आपके लिए बिहार सरकार ने AAY Praman Patra, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन और बिलकुल सरल कर दिया हैं यानि अब कोई भी व्यक्ति खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और अपनी आवस्यक डॉक्यूमेंट को जब चाहें तब बनवा सकता है |
.
RTPS Portal के लाभ
ये एक ऐसा पोर्टल है जहाँ हमें जाती, निवास, और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने की सुविधा दी जाती है | इस पोर्टल पर एक नहीं विभिन्न प्रकार के विकल्प मौजूद है | पोर्टल का मुख्य लाभ है, इसमे जब चाहे तब किसी भी व्यक्ति का “आय प्रमाण पत्र” ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | इतना ही नहीं आप चाहे तो अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आय प्रमाण पत्र हेतु खुद से आवेदन कर सकते है और ये बिलकुल फ्री है यहाँ आपको किसी भी प्रकार की चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है |
आरटीपिएस पोर्टल हिंदी में उपलब्ध है यदि आपको इंग्लिश की जानकारी नहीं भी उसके बावजूद भी आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |
ये बिहार सरकार के द्वारा लांच की गई ऑफिसियल पोर्टल है जिसका इस्तेमाल बिहार के नागरिकों के द्वारा किया जा सकता है
Bihar Income Certificate
Income Certificate क्यों जरुरी है |
पहले यदि आपको अपना इनकम सर्टिफिकेट बनवाना होता था, तो उसके लिए आपको सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता था, तब जाके कहीं हम अपने कोई भी डॉक्यूमेंट को बनवा पाते थे| लेकिन अब ये सब बिलकुल आसन हो गया है हम अपने मोबाइल की हेल्प से भी अपना आवेदन कर साकते है |
इनकम सर्टिफिकेट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसका वैधता मात्र 6 महीने का होता है, यानि अगर आप अभी अपना AAY Praman Patra बनवाते है तो उसका वैधता मात्र 6 महीने की होगी, 6 महीने पुरे होने के बाद आय प्रमाण पत्र की Validity ख़तम हो जाती है उसके बाद आपको अपना दुबारा आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा |
गोल्ड लोन, होम लोन, सरकारी लोन, या सरकारी योजना इत्यादी सभी के लाभ लेने हेतु मुख्य दस्तावेज के रूप में Income Certificate को देना होता है |
अब ऐसे बनवा सकेंगे आय प्रमाण पत्र
अब आपको बार-बार आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी ऑफिस नहीं जाना होगा, अब अपने आवश्यकता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जैसे अगर आपको अभी किसी योजना के लिए आवेदन करना है जिसमे आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो आप तुरंत Bihar Right to Public Service के अधिकरिक पोर्टल से आवेदन कर सकते है | 7 दिनों के अन्दर Income Certificate को Issue कर दिए जाते है |
कई प्रकार प्रकार के सरकारी योजना के लाभ लेने के लिए Income Certificate की आवश्यकता पड़ती है |
आय प्रमाण पत्र हेतु नियम व शर्ते
- बिहार आय प्रमाण पत्र सिर्फ बिहार के निवासी ही बनवा सकते है | यदि आप किसी अन्य राज्य से तो इसके लिए आपको अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और पासपोर्ट साइज़ फोटो की सॉफ्ट कॉपी होनी चाहिए |
- आवेदन मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस के माध्यम से कर सकते है |
- अब यूजर को RTPS की सेवाए प्राप्त करने हेतु RTPS Counter पर जाने की आवश्यकता नहीं है यूजर अपना आवेदन Serviceonline.Bihar.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से RTPS के सभी सेवाओं का लाभ ले सकता है |
- आवेदन फॉर्म को भरते समय अपना नाम इंग्लिश में टाइप करने के बाद [SPACE] बटन का इसतेमाल करेंगे, जिससे अपना नाम ऑटोमेटिक हिंदी में हो जायेगा |
- बिहार लोक सेवा की सर्विस को अपने डिवाइस में एक्सेस करने के लिए मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउज़र व गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है|
- आवेदक करते समय पर्सनल मोबाइल नंबर ईमेल नंबर को देना अनिवार्य है आवेदन करने के पश्चात मोबाइल नंबर की हेल्प से अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है |
Apply Income Certificate of Bihar
अब हम सीखेंगे कैसे जाती, निवास, और आय प्रमाण के लिए आवेदन किया जाता है | ऑनलाइन Income Certificate Apply करने के लिए आवेदक को बिहार RTPS And Other Services के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अब हमें साईट के होम पेज पर जाना होगा, जहा बहुत सारे विकल्प देखेने को मिलेंगे |
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से दिखेगा, जैसे निचे इमेज में दर्शाया गया है
RTPS Online Apply
आवेदन करने के लिए आर.टी.पी.एस सेवाएँ के टैब के अन्दर “सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण-पत्र की सेवाएँ” की विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा |
AAY Praman Patra आवेदन करने के लिए “आय प्रमाण पत्र का निर्गम” के विकल्प के ऊपर क्लिक करना है |
क्लिक करने के बाद आप किस स्तर पर आवेदन करना चाहते है उसे सेलेक्ट करना होगा | इसके लिए अंचलाधिकारी स्तर पर को चुनें
How to Fill Form
अब आपके ब्राउज़र में Aay Praman Patra Form (फॉर्म / Form-XV) ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म को फिल करने के बाद आप अंचलाधिकारी स्तर पर आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |
AAY PRAMAN PATRA Form ओपन हो जाने के बाद ये सभी जानकारियों को भरनी होगी जैसे |
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- पति का नाम
- लिंग
- आवेदक का ईमेल
- मोबाइल नंबर
- पूरा पता
- स्थानीय निकाय का प्रकार
- वार्ड संख्या
- डाक घर
- थाना ग्राम
- आवेदन का आधार संख्या
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पेशा
- आवेदन का उदेश्य
- आय
ये सभी जानकारी को भरने के बाद आपको निचे काप्त्चा कोड भरने के बाद “Proceed” के बटन पर क्लिक कर देना है |
इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकारी को सही से चेक कर लेना है यदि फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं तो एडिट के बटन पर क्लिक कर सुधार कर सकते हैं | आधार को वेरीफाई करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |
Income Certificate अंतिम चरण
सभी प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपको Receiving Copy की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना है | ऑनलाइन आवेदन पूरी हो जाने के बाद 10 कार्यदिवस के भीतर आपका आय प्रमाण पत्र बन जायेगा, उसके बाद आप अपने ब्लाक में जाकर या ऑनलाइन Income Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं |
बिहार भूमि खता खेसरा खतौनी देखें | Check Bihar Land Record Online
Bihar Ration Card List 2021 | बिहार राशन कार्ड सूची यहाँ देखें
पूछें जाने वाले प्रशन
किसी भी प्रकार के सहायता व सुझाव के लिए ऑफिसियल फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल से सपर्क किया जा सकता है, इसके अलवा ऑफिसियल ईमेल के माध्यम से अपने सुझाव व शिकायत को भेज सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |
ईमेल करें – serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in
आय प्रमाण पत्र हेतु कितना शुल्क देना होता है?
बिहार आय, जाती, निवास ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं देने होते है ये बिलकुल फ्री है आवेदक फ्री में आवेदन कर सकते है |
क्या जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
जी हाँ, RTPS Bihar Right to Public Service के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है |
आय प्रमाण पत्र बनवाने में कितना समय लगता है?
आय प्रमाण पत्र आवेदन करने के 10 कार्य दिवस के अन्दर आपका आय प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जाता है इसके बाद डिजिटल कॉपी को अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है |
क्या आय प्रमाण को डाउनलोड कर सकते है?
यदि आप आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो डिजिटल साइन आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको rtps के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
मैं आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहा हूँ क्या करू?
अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र व CSC Center के माध्यम से Income Certificate हेतु आवेदन किया जा सकता है |