इस पोस्ट में देखेंगे, कैसे Income Tax Refund Status Kaise Check कर सकते है, इसके लिए के नही बल्कि कई तरीकों के बारे में जानेंगे | यदि आपने 2019-20 में ज्यादा टैक्स जमा कर दिया है यानि यदि आपने सरकार को ज्यादा Tax Pay कर दिया है तो उसके बाद आप Refund Claim कर उसे वापस भी पा सकते है |
जब आप रिफंड के लिए क्लेम करते है उसके बाद आपके क्लेम को वेरीफाई किया जाता है उसके बाद सरकार को लगता है आपने जो Income tax File किया है वो बिलकुल सही है तब जाकर आप Income Tax Refund पा सकते है |
Passport Seva Portal: पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Passport Status 2021
- Income tax Refund Status कैसे देखें
- इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करने के तरीकें
- Tin NSDL वेबसाइट के माध्यम से स्टेटस चेक करें
- e-filing वेबसाइट के माध्यमस से Refund Status Check करें
- Refund Re-issue रिक्वेस्ट कैसे करें
- इनकम टैक्स रिफंड टोल फ्री नंबर
- इनकम टैक्स रिफंड कितने दिन में आता है
- इनकम टैक्स रिफंड FAQs
- इनकम टैक्स रिफंड कैसे चेक करें
- क्या मैं पैन कार्ड से इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक कर सकता हूँ
- इनकम टैक्स रिफंड टोल फ्री नंबर क्या है
Income tax Refund Status कैसे देखें
जब आप Income Tax Refund के लिय क्लेम करते है उसके बाद क्लेम पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है | मोबाइल नंबर पर प्राप्त SMS में, आपको बताया जाता है गवर्मेंट आपको कितना रिफंड करेगी |
आप अपने ITR Status को ऑनलाइन भी चेक कर सकते है इसके कई विकल्प ऑनलाइन मौजूद भी हैं | इनकम टैक्स ने रिफंड के प्रोसस में कई तरह के बदलाव किए है, जैसे जो बैंक खाते पैन कार्ड से लिंक है उन्हीं खतों में Income Tax Refund किया जायेगा |
इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करने के तरीकें
इन्टरनेट पर दो तरीकों से हम अपने Income tax Refund Status को चेक कर सकते है हम उन सभी तरीकों के बारे में एक एक करके जानेंगे, साथ ही देखेंगे उन सभी के लिए प्रोसेस क्या है | इसके आलवा भी हम Income Tax Refund Status संबधित कई सवाल और उनके जवाब को देखेंगे |
आप चाहे तो ITR Refund Status को अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के माध्यम से चेक कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें |
Tin NSDL वेबसाइट के माध्यम से स्टेटस चेक करें
सबसे पहले, हम tin nsdl के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Income Tax Refund Status Kaise Check करते है उसके बारे सीखेंगे, इसके लिए आपको सिर्फ PAN Card की आवश्यकता होगी |
- सबसे पहले अपने डिवाइस के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
- वेबसाइट पर जाने के बाद Refund Tracking का पेज ओपन हो जायेगा |
official Website पर जाने के बाद Tax Tracking करने के लिए हमें अपने पैन की डिटेल को देना होगा | आप किसी भी वर्ष की Income Tax Status को देख सकते हैं |
देखने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें
- पैन कार्ड नंबर को दर्ज करे
- जिस Assessment Year की स्टेटस को देखना चाहते है उसे चुनें
- काप्त्चा कोड को फिल करें
- प्रोसेस के बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने आपकी स्टेटस शो हो जाएगी, बिना कही जायें आप इस वेबसाइट के माध्यम से सिर्फ १ मिनट में Income Tax Refund Status को Online चेक कर सकते हैं |
e-filing वेबसाइट के माध्यमस से Refund Status Check करें
जैसे की मैंने आपको बताया, आप कई प्रकर से Income Tax Refund Status को चेक कर सकते है उसमे दूसरा जो तरीका है वो e-filing के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Status of Tax Refund को देखना |
- सबसे पहले अपने अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- यदि आपने कभी भी e-filing के वेबसाइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा |
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करना होगा
- My Account के सेक्शन में जाना है
- रिफंड/डिमांड स्टेटस के ऊपर क्लिक करना है
- जिस असेसमेंट इयर की Income Tax Refund Check करना चाहते है उसको सेलेक्ट करें
- Ack No. पर क्लिक करने के बाद Tax Refund की पूरी स्टेटस को देख सकते हैं |
Refund Re-issue रिक्वेस्ट कैसे करें
यदि किसी कारण से आपका Income Tax Refund Failed हो गया है तो उस स्तिथि में आप दुबारा से Refund Request भेज सकते है, इसके लिए आपको फिर से e-Filing के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- लॉग इन करना है
- My Account के सेक्शन में जाना है
- अनुरोध का प्रकार चुनें, इसमे आपको Refund Re-issue को सेलेक्ट करना है
- अब आपके सामने सभी इनफार्मेशन दिखाई देगी
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे
- अपने बैंक और पते का विवरण को जमा करें
-
रक्रिया को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोडया डिजि टल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के जरिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.
इनकम टैक्स रिफंड टोल फ्री नंबर
इ-फिलिंग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे ऊपर टोल फ्री नंबर मिल जायेगा, इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से आप अपने इनकम टैक्स से सम्बंधित सभी जाकारी को नंबर के माध्यम से ले सकते हैं, इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की सहयता भी प्राप्त कर सकते है |
पूछें – 1800 180 1961/ 1961
Income tax Toll Free Number
इनकम टैक्स रिफंड कितने दिन में आता है
इसमे कोई समय सीमा नहीं है Income Tax Refund जल्द आ जाता है परन्तु कई कारणों से इसमे समय भी लग सकता है यदि आपका Tax Refund नहीं आ रहा है तो स्तिथि में ऑनलाइन अपने Income tax Refund Status को चेक कर सकते हैं | यदि आपका Refund Failed हो गया है उस स्तिथि में आप दुबारा से Refund के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
जैसे की मैंने आपको बतया है टोल फ्री नंबर की हेल्प से भी सहयता प्राप्त कर सकते है |
इनकम टैक्स रिफंड FAQs
यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से जरुर भेजे, ज्यादा जानकारी के लिए Income Tax India के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें |
इनकम टैक्स रिफंड कैसे चेक करें
सबसे पहले tin nsdl के अधिकारी वेबसाइट पर जाये पैन कार्ड की डिटेल को फिल करे असेसमेंट इयर चुनें काप्त्चा कोड को फिल करे प्रोसेस पर क्लिक कर व्यौरा को देखें
क्या मैं पैन कार्ड से इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक कर सकता हूँ
आप अपने पैन कार्ड की हेल्प से https://tin.tin.nsdl.com/ के वेबसाइट के माध्यम से डिटेल्स को चेक कर सकते है
इनकम टैक्स रिफंड टोल फ्री नंबर क्या है
1800 180 1961 (or) 1961