ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें | Learning License Print Online | Application Status
किसी भी व्यक्ति के लिए Driving License कितना जरुरी है, इसके बारे में जानकारी तो सभी को होगी, क्योकि ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है, और ड्राइविंग लाइसेंस उन सभी के लिए जरुरी है जो वाहन चालते है |
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के हम किसी भी वाहन को नहीं चला सकते है, यदि कोई व्यक्ति बिना Driving License के कोई भी वाहन चलाते है हुए पकड़ा जाता है, तो उसे चलान भरना होगा |
जब भी हम Driving License Apply करते है, तो सबसे पहले हमें Learning License के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी वैधता ६ महीनें की होती है, इस बिच हम कभी भी मुख्य ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Learning License Print कैसे करें
जब हम अपने लाइसेंस के लिए आवेदन करते है, उसके लिए हमें सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है | Learning License Apply करने के बाद कुछ दिनों के अन्दर आपका लर्निंग लाइसेंस इशू कर दिया जाता है |
हम अपने learning License खुद से Download कर सकते हैं, इसके लिए हमें RTO Office जाने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं हैं | Learning License Download कैसे करते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई हैं |
How to Download Learning License
लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए हमें परिवहन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इस साईट के माध्यम से हम Driving License Online Apply भी कर सकते हैं, इसके अलावा Driving License से सम्बंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर सकते हैं |
इसके साथ ही Online Learning License Print भी कर सकते हैं, learning License Print करने के लिए सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan के अधिकारिक पोर्टल पर जाना हैं |
Print Learning License Online 2021
- अधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद Online Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको Driving License Releted service के ऊपर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
- राज्यों की लिस्ट में से अपने राज्य को सेलेक्ट करें
- अब आपके सामने फिर से न्यू पेज ओपन हो जायेगा, जैसे की इमेज में देख सकते है |
Print Learning License online 2021
- अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित एक दो नहीं बल्कि बहुत सारे सर्विसेज के विकल्प सामने आ जायेंगे |
- परन्तु इसके बाद Print learner license (form3) के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद प्रोसेस के बटन पर क्लिक करना होगा
- license number और Application Number की हेल्प से हम learning लाइसेंस को प्रिंट कर सकते हैं |
- Learning License Print करने के लिए Application Number और Date of Birth को fill करना होगा |
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर otp प्राप्त होगा |
- इसके बाद OTP Verify करने के बाद Learning License Print कर सकते है |
नोट:- learning लाइसेंस की वैधता 6 महीने की होती है, इसके अन्दर आपको Driving License के लिए आवेदन करना होगा |
High Security Number Plate (HSRP) Apply
Learning License Status कैसे देखें
लाइसेंस आवेदन करने के बाद हम उसकी स्तिथि को भी ऑनलाइन बहुत ही सरल तरीकें से चेक कर सकते हैं, learning License Status को चेक करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको कुछ सिंपल से स्टेप को फॉलो करना होगा |
- Privahan.gov.in के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस के ऊपर क्लिक करें
- प्रोसेस के बटन पर क्लिक करें
- अपने राज्य को चुनें
ड्राइविंग लाइसेंस Application Status कैसे चेक करें
- अब आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे, परन्तु आपको Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद Application Number और Date of Birth को fill करना होगा |
- काप्त्चा कोड को fill करना होगा |
- सबमिट के बटन पर क्लिक करके Driving License Application Status को देख सकते हैं |
Paytm FAStag: Buy Paytm FAStag
Learning Licence Test Questions 2021
जब हम learning लाइसेंस के लिए आवेदन करते है तब हमें एग्जाम पास करने होते है, ये एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन हो सकते है, इसमे आपसे MCQ Type सवाल पूछे जाते है, जिसका सवाब आपको देना होता है |
तो चलिए देखते है,वो कौन से सवाल है जो अधिकतम Learning License Test में पूछे जाते हैं, ये कुछ Learning license test question जो आपसे पूछे जा सकते हैं |
(अप्लाई) CNG Pump Dealership
Test Question 2021
1.Q बिना गियर वाली मोटरसाइकिल चलाने के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए |
- 16 वर्ष
- 18 वर्ष
- 21 वर्ष
2.Q जब आप पास के किसी स्कूल का ट्रैफिक साइन देखते हैं तो आपको क्या करना चाहिए?
- वाहन रोकें
- धीमा और ध्यान से आगे बढ़ें
- सींग दबाएं और उसी गति से आगे बढ़ें
3.Q आप एक संकरे पुल की ओर आ रहे हैं और दूसरा वाहन पुल के दूसरी तरफ से प्रवेश करने वाला है। इस स्तिथि में आपको क्या करना चाहिये? इसका जवाब दीजिये
- आगे बढ़ने से पहले अन्य वाहन पुल पार करने तक प्रतीक्षा करें
- हेडलाइट पर स्विच करें और पुल को पार करें
- वाहन की गति बढ़ाएं और पुल को जल्दी से पार करने की कोशिश करें
4.Q यदि कोई वाहन रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचता है, जिस पर किसी भी प्रकार की पहरा नहीं है परन्तु वाहन आगे बढ़ना चाहता है, तो चालक को इसके लिए क्या करना चाहिए
- ट्रेन के गुजरने तक इंतजार करें
- हॉर्न दबाएं और जल्द से जल्द ट्रैक पार करें
- सड़क के बाएं हाथ पर वाहन रोकें, ट्रैक से संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि क्रॉसिंग से पहले किसी भी तरफ से कोई ट्रेन या ट्रॉली न आए।
5.Q यदि आप किसी ऐसे वाहन को देखते हैं जो अंदर घायल यात्रियों के साथ दुर्घटना के साथ मिला है, तो आपको क्या करना चाहिए
- अपना वाहन रोकें और मामले की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें
- वाहन को निकटतम पुलिस स्टेशन में ले जाएं और दुर्घटना की सूचना दें+
- उन घायलों को चिकित्सा ध्यान देने के लिए उपाय करें और दुर्घटना की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन को 24 घंटे के भीतर दें
हमने आपको कुछ सवालों को सैंपल दिए है, कुछ इसी प्रकार के सवाल आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन learning License Test में पूछे जाते हैं |
निष्कर्ष
तो कुछ इस प्रकार से आप और हम अपने फ़ोन से ही Learning License Print Online कर सकते हैं, इसकी पूरी प्रकिया इस पोस्ट में बताया गया है, यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते है या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं |