PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment, PM Kisan New Beneficiary List 2022 | पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम ऐसे देखें
इससे पहले हमलोगों ने किसान सम्मान निधि योजना क्या है इसके बारे में बहुत ही अच्छे से समझा था और ये भी जाना था अगर हमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इस हिंदी ब्लॉग में Sarkari Yojana और शिक्षा से सम्बंधित ढेरों पोस्ट मौजूद है और इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है आप जैसे लोगो तक सही और पूरी जानकारी को पहुचना | तो अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana List में अपना नाम देखना चाहते है तो आज के इस पोस्ट में ये जानेंगे कैसे PM Kisan List में अपने नाम देख सकते है |
- PM KISAN SAMMAN Nidhi Yojana
- Pm Kisan Registration 2022
- पीएम किसान की 10वीं किस्त?
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | pmkisan.gov.in new list
- Pm Kisan List अपना नाम कैसे देखें
- pm kisan list app
- Beneficiaries list under PMKisan
- लाभार्थी की स्थिति | Beneficiary Status
- Download PMKISAN Mobile App | PMKISAN App डाउनलोड करें
- PM Kisan Toll Free Helpline Number 2022
- पीएम किसान सहायता व शिकायत कैसे दर्ज करें
- Pm Kisan Samman Nidhi eKYC Mandatory
- pmkisan.gov.in new list कैसे देखें?
- Pm Kisan KCC Form कैसे डाउनलोड करें?
- किसान सूचि में नाम नहीं है क्या करें?
- पीएम सम्मान निधि योजना अगली क़िस्त कब आएगी?
PM KISAN SAMMAN Nidhi Yojana
हर साल सरकार इस योजना से जुड़े लोगों को योजना के लाभ देती है, और हर साल की तरह इस साल भी लोगों को सरकार के तरफ से योजना से जुड़े लोगो को पैसे उनके बैंक अकाउंट में आने लगे है | अगर आप भी योजना से जुड़े है तो 6,000 तक की लाभ ले सकते है, परन्तु आपका नाम पीएम किसान योजना लिस्ट में होनि चाहिए |
अगर आप PM KISAN list में अपना नाम को देखना चाहते है तो उसके लिए हमने निचे कुछ स्टेप बताए है जिसके माध्यम से फॉलो करने के बाद बहुत ही आसानी से लिस्ट में अपना नाम को देख सकते है |
इस पोस्ट जो भी विधि बताई गयी है वो सभी ऑनलाइन है तो चलिए इस स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन लिस्ट में अपने नाम को देखते है |
Pm Kisan Registration 2022
यदि आपने अभी तक प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपके पास अभी भी मौका है बहुत ही आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए हमने पहले से ही पोस्ट को पब्लिश किया है उसे पढ़ने के बाद अपना पंजीकरण कर सकते है |
पीएम किसान योजना की न्यू लिस्ट जारी हो चुकी है, इस लिस्ट में सिर्फ उन्ही लोगों को नाम है जिन्होंने पहले से योजना के लिए पंजीकरण कराया था |
पीएम किसान की 10वीं किस्त?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment Date: केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पूरी प्रयास किये जा रहे है, इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के योजनाओ को लांच किया जा रहा है | इस बिच खबर निकलकर आ रही है इस महीनें में किसानों के बैंक खतों में Pm Kisan Samman Nidhi Yojana की 10 Installment जल्द ही भेज दिए जायेंगे | सरकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान को प्रति वर्ष 6000 रुपया देती है जो की 2000 रु की तीनों किस्तों में दिए जाते है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | pmkisan.gov.in new list
यदि कोई व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है या सरकारी नौकरी से रिटायर हो चूका है या मौजूदा और पूर्व बिधायक और मंत्री रह चूका है तो उसे योजना का लाभ बिलकुल भी नहीं मिलेगा, और भी बहुत सारे लोग योजना का लाभ नहीं ले सकते है इसके अलावा आयकर देने वाले परिवारों को भी Pm Kisan Yojana का लाभ नहीं मिलेगा | इस योजना को गरीब किसानो की मदद करने के लिए लाया गया है जिससे योजना से मिलने वाले पैसो से वे अपनी खेती कर सके |
भारत सरकार के इस स्कीम से गरीब किसानों को बहुत ही ज्यादा फायदा हुआ है अब किसानो को अपने फसल को तैयार करने के लिए साहूकार से कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
Pm Kisan List अपना नाम कैसे देखें
प्रधानमंत्री किसान लिस्ट में अपना नाम को देखना चाहते है तो उसके लिए हमारे द्वारा बताए गये स्टेप को फॉलो करें | उसके बाद आप अपना नाम PM Samman Nidhi Yojana List में देख सकेंगे |
लिस्ट में से अपना नाम को देखने के लिए सबसे पहले हमें अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें या गूगल में सर्च करें www.pmkisan.gov.in |
साईट के मुख्य पृष्ठ पर आपको Beneficiary List का विकल्प दिखेगा, जैसे की आप निचे की फोटो में देख सकते है |उसके ऊपर क्लिक करना होगा |
PM KISAN Samman Nidhi Yojana
pm kisan list app
जब हमें बेनेफिसिअरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद हमारे सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन हो जाता है जैसे की आप फोटो में देख सकते है |
Beneficiaries list under PMKisan
लिस्ट में से अपने नाम को देखने के लिए आपको सेलेक्ट करें |
- State
- District
- Sub-District
- Block Village
उसके बाद आपको “Get Report” पर क्लिक कर देना है | सभी प्रोसेस को सही से फॉलो करने के बाद आप अपने नाम को लिस्ट में देख सकते है |
लाभार्थी की स्थिति | Beneficiary Status
यदि लाभार्थी अपना स्टेटस चेक करना चाहता है तो उसके लिए उसे दुबारा उसी प्रोसेस को फॉलो करना होगा, तो चलिए देखते है अगर कोई लाभार्थी pm kisan Status चेक करना चाहता है तो वो कैसे कर सकता है |
हमारे द्वारा बताए गये स्टेपको फॉलो कर वेबसाइट के मुख्य पृष्ट पर विजिट करें, साईट पर विजिट करने के बाद आपको “Beneficiary Status” क्लिक करना होगा |
नई पेज पर आप Aadhaar Number, Account Number, Mobile Number, के माध्यम से बेनेफिसिअरी स्टेटस को देख सकेंगे |
Download PMKISAN Mobile App | PMKISAN App डाउनलोड करें
योजना के सभी जानकारी आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है इसके लिए सरकार ने PMKISAN Mobile App को लांच किया है एप के माध्यम से कोई भी गरीब किसान अपने मोबाइल से योजना के लिए आवेदन या अन्य सभी जानकारी को प्राप्त कर सकता है |
किसान मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने फ़ोन से गूगल प्ले स्टोर या ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है |
- सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना होगा
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद PMKISAN GoI को सर्च करना है, इसके बाद इनस्टॉल के बटन पर क्लिक कर अपने फ़ोन में ऐप को इनस्टॉल करना है
- ऐप में वो सभी सुविधा उपलब्ध है जो Pm kisan के ऑफिसियल पोर्टल है
Pmkisan Mobile App को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PM Mudra Loan Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | 2021
PM Kisan Toll Free Helpline Number 2022
हमें योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु टोल फ्री नंबर दिए गए है, जिसपर कॉल कर योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल को पूछ सकते है, या अपने शिकायत को भी दर्ज करा सकते है | PM KISAN सहायता व शुझाव के लिए इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें –
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606
पीएम किसान सहायता व शिकायत कैसे दर्ज करें
जब हम पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल पोर्टल पर जाते है तो वहां हमें ऑनलाइन सहायता प्राप्त करने व Online Grievance दर्ज कराने के लिए विकल्प दिए गये होते है | तो चलिए देखते है कैसे PM Kisan Grievance को दर्ज कराना है |
- इसके लिए तो सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है, जहाँ हमें बहुत सारे विकल्प देखें को मिलते है
- परन्तु इसके बाद Farmer Corners टैब के अन्दर “Help Desk” के विकल्प पर क्लिक करना है, ऐसा करते ही आपके सामने के नया पेज ओपन हो जायेगा |
- यहाँ हमें अपने Query Register करने के लिए पीएम किसान योजना में रजिस्टर मोबाइल नंबर/अकाउंट नंबर/आधार नंबर तीनों में किसी एक विकल्प को दर्ज कर “Get Details” के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद हमारे सामने पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी तथा उसके निचे एक फॉर्म भी ओपन हो जायेगा, जिसमे माध्यम से आप अपने Query को रजिस्टर कर सकते है, जैसे की अभी निचे इमेज में देख रहे होंगे
अब आपके सामने दिख रहे खली बोक्स में जो भी दर्ज करना चाहते है उसको दर्ज करना है इसके बाद अंत में काप्त्चा कोड भरने के बाद “सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
Pm Kisan Samman Nidhi eKYC Mandatory
जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं क़िस्त आ सकती है, परन्तु जिन किसानों ने अपना eKYC नहीं कराया है, उनका 10वीं क़िस्त लटक सकता है | जल्द से जल्द ऐसे करा सकते है eKYC जानिए पूरा स्टेप |
1.सर्वप्रथम Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ हमें बहुत सारे डिटेल देखने को मिलते है |
2.यहाँ हमें फार्मर कार्नर के अन्दर “eKYC” के विकल्प अपर क्लिक करना होगा, इसके बाद हम नए पेज पर पहुच जायेंगे |
3.इसके बाद आधार नंबर को दर्ज कर OTP के बटन पर क्लिक करना होगा
4. इसके पश्चात हमें अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज कर “Get Mobile OTP” के बटन पर क्लीक करना होगा |
5.अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसको दर्ज करने के बाद “Submit OTP” के बटन पर क्लिक करना है | इसके बाद Pm Kisan Samman Nidhi Yojana eKYC Complete हो जायेगा |
और आपकी Pm Kisan 10th Installment में कोई समस्या नहीं होगी, यदि आपको जानकारी से कुछ सिखने को मिला है तो अपने दस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
pmkisan.gov.in new list कैसे देखें?
सम्मान निधि योजना में अपना नाम को देखने के लिए सभी स्टेप को फॉलो करें – ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in विजिट करें – Beneficiary List के ऊपर क्लिक करें – आप जिस जिला में रहते है उसे सेलेक्ट करें | – Get Report पर क्लिक करें |
Pm Kisan KCC Form कैसे डाउनलोड करें?
KCC Form को हम pmkisan के ऑफिसियल साईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है | फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, उसके बाद Download KCC Form पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है |
किसान सूचि में नाम नहीं है क्या करें?
यदि आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सूचि में नहीं है तो इसके कई सारे कारण हो सकते है | जैसे की आपका आवेदन गलत होना, आपके डॉक्यूमेंट का सही न होना इत्यादी | इन सभी के अलावा आपका नाम सूचि में आने में कुछ समय भी लग सकता है |
पीएम सम्मान निधि योजना अगली क़िस्त कब आएगी?
जो किसान सम्मान निधि योजना के 9वीं क़िस्त का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है उनलोगों के लिए अच्छी खबर है क्योकि जल्द ही 9वीं क़िस्त को किसानों के खातें में भेजे जायेंगे |