(Admission) MCA Course क्या है: Fees, Exam Syllabus, Salary Scop

Loading…

MCA Full Details in Hindi | MCA Course, Salary, Fees, Exam Syllabus, Job Profile

  हमेसा की तरह हैडिंग पढ़ जानकारी मिल ही गया होगा, की आज हम किस बारे में जानने वाले है | आज का हमारा टॉपिक है MCA Course | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से MCA Course के बारे में पूरी जानकारी लेंगे |

बहुत सारे लोगो के मन ये सवाल जरुर होगा, बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो हमेसा MCA Course के बारे में पुरे डिटेल में जानना चाहते है तो आज वैसे छात्र जो MCA Course की तैयारी कर रहे है या इस कोर्स के बारे में पूरी डिटेल में समझाना चाहते है उन्हें इस पोस्ट को जरुर से पढ़ना चाहिए | यदि आपका कोई दोस्त भी इस कोर्स को लेकर स्टडी कर रहा है तो उन्हें भी इस पोस्ट को शेयर जुरूर करें |

आप सभी के मन में भी कोर्स को लेकर भी कई तरह के सवाल होंगे, जिसका जवाब इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिलेगा |

MCA Course क्या है?

यदि हम MCA Course की बात करे तो इसका फुल फॉर्म Master of Computer Applications होता है, ये एक मास्टर डिग्री कोर्स है, यानि इस डिग्री को करने के बाद आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री मिलता है | सबसे पहले आपको बता दूँ, आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होने चाहिए, उसके बाद ही आप इस कोर्स को कर सकते है |

जो छात्र कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में सब कुछ सिखाना चाहते है  यानि कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर करना चाहते है वो इस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को कर सकते है | ये डिग्री को करने के लिए कुल 3 वर्ष का समय लगता है | इस कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते है जैसे की मैंने आपको बताया इस कोर्स को करने के लिए जो मिनिमम Eligibility ग्रेजुएशन में 50% होने चाहिए | तो चलिए MCA Course के बारे में पुरे डिटेल्स में समझते है |

READ  BGMI Lite Release Date: Apk Download, Pre Registration, Apk Site, Low Mb

MCA – Master of Computer Applications Full Course Details

ये एक प्रोफेशनल कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में आपको मास्टर की डिग्री मिलती है | जो छात्र इस कोर्स को पढ़ लेता है वे छात्र कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग से सम्बंधित सब कुछ सिख जाता है, तो यदि आप कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवेलप कैसे करते है सिखाना चाहते है तो MCA Course को कर सकते है | जैसे आज पूरी दुनियाँ में IT Field बहुत ही तेजी से विकसित हो रहा है और कंप्यूटर का इसतेमाल भी सभी जगहों पर किया जा रहा है  जैसे जैसे IT Field विकसित होगा, वैसे  ही कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपर की आवश्यकता भी बढ़ती जाएगी |

आज भी एक Computer Application Developer की डिमांड बहुत ज्यादा है, हर साल कंप्यूटर एप्लीकेशन डेवलपर की लाखों जॉब निकलती है | यदि आप Noukari.com  और Indeed जैसे जॉब पोर्टल पर जाकर Computer  Application Developer की जॉब को सर्च करते है तो वहां आपको हजारों जब की लिस्ट देखने को मिल जाएगी |

MCA Course in Hindi

MCA Course Qualification

ये एक मास्टर डिग्री है MCA – का पूरा नाम Master of Computer Application है, इस कोर्स को करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है, तथा इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की आयु लिमिट नहीं है, किसी भी उम्र के व्यक्ति इस कोर्स को कर सकते है |

MCA कोर्स को करने के लिए सबसे ग्रेजुएशन कम्पलीट होने चाहिए, तथा साथ में न्यूनतम मार्क्स ५० से 60 परसेंटेज होने चाहिए | परन्तु कुछ कॉलेज ऐसे भी जो १२वीं के बाद से ही MCA Course में एडमिशन दे देते है इसके लिए आपका १2वीं Mathematics सब्जेक्ट होने चाहिए |

Loading…

यदि आप भारत के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी  के माध्यम से MCA Course Complete करना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी भी TOP University में एडमिशन लेने के लिए AIMCET (all india mca common entrance test) देना होगा, टेस्ट क्रैक करने के बाद ही आप TOP MCA College में Admission ले सकते है |

READ  बेसन की सब्जी | Besan Ki Sabji Kaise Banaye Hindi Tutorial
Course MCA
Age Limit No Age Limit
Minimum Percentage 45-50% in undergraduate
Subjects Required Mathematics in 10+2 or graduation level
Entrance test AIMCET

एमसीए के लिए पाठ्यक्रम | Course Curriculum for MCA

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
इंट्रोडक्शन इन आईटी  इन्फो सिस्टम्स एनालिसिस डिजाईन एंड इम्प्लीमेंटेशन
कंप्यूटर आर्गेनाईजेशन और आर्किटेक्चर  ऑपरेटिंग सिस्टम्स 
प्रोग्रामिंग एंड डाटा स्ट्रक्चर  ओरल एंड वायरलेस कम्युनिकेशन 
इंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंट फंक्शन  एकाउंटिंग एंड मैनेजमेंट कण्ट्रोल 
मैथमेटिकलफाउंडेशन  प्रोबिलिटी  एंड कॉम्बीनातोरिच्स 
आईटी लैब  बिज़नस प्रोग्रामिंग लैब 
प्रोग्रामिंग लैब  उनिक्स एंड विंडो लैब 
सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4 
डाटा बेस्ड मैनेजमेंट सिस्टम  नेटवर्क प्रोग्रामिंग 
कंप्यूटर कम्युनिकेशन नेटवर्क  सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग I
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड एनालिसिस एंड डिजाईन  एलेक्टिव I
मैनेजमेंट सपोर्ट सिस्टम  आर्गेनाइजेशनल एहविऔर 
स्टेटटिकल कंप्यूटिंग  एलेक्टिव 2 
डीबीएमएस लैब  नेटवर्क लैब 
स्टैटिस्टिकल कंप्यूटिंग लैब  केस टूल्स लैब 
सेमेस्टर  5  सेमेस्टर 6 
ए.आई एंड एप्लीकेशन प्रोजेक्ट्स 
प्रोजेक्ट सेमिनार 
सॉफ्टवेर इंजिनियर II सेमिनार
सेमिनार सेमिनार
एलेक्टिव 3/एलेक्टिव 4 सेमिनार
ऑप्टिमाइजेशन टेक्निक्स सेमिनार
ए.आई एंड एप्लीकेशन लैब सेमिनार
इंडस्ट्रियल लेक्चर सेमिनार, पिआर सेमिनार

MCA Course करने के फयेदें 

इस कोर्स को करने वाले छात्रों को अपनी जॉब की चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है, यदि आपने अपना MCA Course Complete कर लिया है तो उसके बाद आप प्राइवेट सेक्टर और गवर्मेंट सेक्टर दोनों ही फील्ड आसानी से जॉब पा सकते है |

अगर आप किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से MCA कोर्स को कम्पलीट करते है तो वहां आपको अच्छी जॉब opportunities मिलती है और आपका सिलेक्शन बड़े कंपनियों में होता है |

आप इस कोर्स को करने के बाद कई सारे फील्ड में काम कर सकते है जैसे बैंकिंग, नेटवर्किंग, आईटी कंपनी, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, इत्यादी | इस कोर्स को करने के बाद छात्र trainee programmer. के रूप में अपने करियर को स्टार्ट कर सकते है |

  • MCA Course करने के बाद किसी भी इंटरनेशनल कंपनी जॉब पा सकते है
  • आप चाहें तो अपने करियर की शुरुआत सॉफ्टवेर देवेलोपर के रूप में कर सकते है इसके अलावा भी बहुत सारे जॉब opportunities है
  • आप अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते है

IAS Officer कैसे बने अब हिंदी में

MCA Course Fees, कितनी लगती है 

ये सवाल सभी के मन है, यदि हम कोर्स फीस की बात करे तो ये निर्भर करता है आप किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, देश में बहुत सारे कॉलेज है जहाँ आप एडमिशन ले सकते है, यदि आप किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन लेते है तो जाहिर सी बात है वहां आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है | वही अगर आप किसी छोटे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते है तो वहां आपको कम पैसे लगेंगे |

यदि हम इस कोर्स के एवरेज फीस की बात करे तो 30 K-1.5 L INR annual लग सकता है, तो जैसे की मैंने आपको बताया ये निर्भर करता है आप किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है | यदि आप किसी  अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते है तो वहां आपको ज्यादा सुविधा दी जात है वही आपको ज्यदा Course Fees भी देने होते है | अगर आप किस छोटे कॉलेज यूनिवर्सिटी से MCA Course Admission लेते है तो वहां आपको कम सुविधा मिलती है परन्तु आपको फीस भी कम देना होता है |

READ  मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन | Mp old pension yojana 2021

Top MCA University in India 2021

  1. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर
  2. डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ़ पुणे
  3. स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर एंड सिस्टम्स साइंस जेएनयू नई दिल्ली
  4. पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा
  5. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जलंधर
  6. AIMS इंस्टिट्यूट बैंगलोर
  7. केजे सोमैया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट मुंबई
  8. SRM यूनिवर्सिटी चेन्नई
  9. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दुर्गापुर
  10. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई

सैलरी 

अगर सैलरी की बात करे तो, तो जब आप कोर्स कर लेते है उसके बाद आप शुरूआती किसी भी कंपनी में 20000 से  30000 तक की सैलरी आराम से पा सकते है, इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपका सैलरी भी पढ़ता जाता है | इसके आलवा खुद का कंपनी खोल कर भी अच्छा पैसा कामा सकते है या कोई बिज़नस भी कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आपको रोजगार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि आज हमारा आईटी फील्ड बहुत ही तेजी से विकसित कर रहा है |

इसे भी पढ़ें –

  • Software Engineer Kaise Bane | पूरी जानकारी अब हिंदी में
  • बीबीए कोर्स क्या है BBA Course Kya Hai हिंदी में
  • GATE Exam की पूरी जानकारी हिंदी में

MCA Course FAQs

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उम्मीद है आपको MCA Course Kya Hai. इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आपको अभी कुछ सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते है, मैं आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा |

यदि आप अपने ग्रेजुएशन को कम्पलीट कर चुके है और आईटी के फील्ड में करियर को बनना चाहते है तो MCA Course आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है | MCA Univesity List 2021 को यहाँ भी देख सकते हैं |

MCA Full-Form – Master of Computer Applications

क्या मैं 12वीं के बाद MCA Course को कर सकता हूँ?

कुछ कॉलेज है जहाँ १२वीं के बाद हम MCA Course में एडमिशन प्राप्त कर सकते है |

एमसीए कोर्स करने के बाद एवरेज सैलरी क्या होगी?

इस कोर्स को करने के बाद 4.5 to 6.5 lakhs per annum पा सकते है |

Loading…
Rating