CG School: ऑनलाइन शिक्षा आज कल बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है | आज हम छतीसगढ़ सरकार के द्वारा लांच नयी योजना पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल (Padhai tunhar dwar Portal) के बारे में जानने वाले है और ये भी जानेंगे कैसे इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है जी हाँ जैसे की आपको पता है कोरोना महामारी के कारण पुरे देश में सभी स्कूल और कॉलेज बंद है जिसके कारण सभी बच्चे काफी समय से घर पर बैठे है | इसको देखते हुए छतीसगढ़ सरकार ने एक नया पोर्टल को लांच किया है जिसका नाम पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल और इस पोर्टल के बारे में आज हम पूरी डिटेल से जानने वाले है |
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में बच्चो की ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए Padhai tunhar dwar Portal को लांच किया है छतीसगढ़ सरकार की इस योजना को काफी सरहना मिल रही है | कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल बंद है इससे निपटने के लिए शिक्षा विभाग की और से पढई तुंहर दुआर पोर्टल को लांच किया गया है, और इसी के बारे आज का post है |
पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के बारे में
हमलोगों ने अभी तक इस पोर्टल के बारे में जाना है इस पोर्टल के माध्यम से बच्चे घर बैठे ऑनलाइन क्लास की हेल्प से अपने पढाई को पूरी कर सकते है | अभी तक इस पोर्टल पर 1.43 लाख शिक्षकों के माध्यम से 39.57 लाख ऑनलाइन कक्षाए संचालित किए जा रहे है जिसमे 3.77 लाख छात्र इस ऑनलाइन कक्षा से जुड़कर अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से क्लास से जुडें है और साथ ही दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बढती ही जा रही है |
पोर्टल की सबसे अच्छी बात है इसमे कोई भी बच्चा जो 1 से 12 कक्षा तक की पढाई ऑनलाइन और मुफ्त में करना चाहता है वो अब अपने मात्र भाषा में इस पोर्टल से जुड़ कर अपनी पढाई को जारी रख सकता है | जहाँ पुरे भारत में लॉक डाउन के कारण स्कूल और कॉलेज बंद है वही Chhatisgadh Padhai Tunhar dwar Portal से जुड़कर लाखों बच्चे अपने पढाई पूरी कर रहे है |
पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल विशेषता
पोर्टल के एक नहीं बल्कि बहुत सारी विशेताए है जिनको जानने के बाद आपका मन इस पोर्टल से जुड़ने के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो जायेगा |
इस पोर्टल की सबसे अच्छी विशेषता यह है की इस पोर्टल पर जितने भी कंटेंट मौजूद है वो सभी आपको अपने मात्र भाषा में मिलेंगे, और इसे आप अपने स्मार्टफ़ोन और अन्य डिवाइस जैसे कंप्यूटर, टैबलेट के माध्यम से देख सकते है |
पढई तुंहर दुआर योजना के तहत राज्य के जिस इलाके में इन्टरनेट की सुविधा नहीं है वहां इस कार्यकर्म के माध्यम से ऑफलाइन क्लास का आयोजन किया जा रहा है | इन सभी के आलावा ग्रामीण इलाके में लाउडस्पीकर स्कूल के माध्यम से भी बच्चो की शिक्षा दी जा रही है |
अभि तक Padhai Tunhar dwar Portal मे 24332 से भि अधिक लर्निंग विडियो अपलोड किए जा चुके है इन विडियो के माध्यम से छात्र पढ़ सकते है तथा 1150 से भी ज्यादा लर्निंग ऑडियो और 15475 से अधिक लर्निंग फोटोज, 4494 कोर्स मेटेरिअल अपलोड किए जा चुके है | ये सभी कोर्स मेटेरिअल आपको पोर्टल पर देखने को मिल जायेंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने पढाई में कर सकते है |
Benefit of Padhai Tunhar dwar Portal
जिन छात्रों का पढाई स्कूल बंद होने के कारण बर्बाद हो रहा था वो अब पोर्टल से मुफ्त में जुड़कर या पढई तुहर दुआर कार्यक्रम के माध्यम से अपना पढाई को पूरा कर सकते है | जिन बच्चो के पास स्मार्टफोन नहीं है और उनके पास साधारण कीपैड फ़ोन है उन्हें ब्लूटूथ के माध्यम से ऑडियो लर्निंग लेसन को प्रदान किए जा रहे है इसके लिए उन्हें ऑडियो पाठ को ब्लूटूथ के माध्यम से छात्र के साधारण कीपैड फ़ोन में भेजकर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है |
इन सभी के अलावा जो छात्र महाविद्यालय की शिक्षा प्राप्त करना चाहते है वो भी इस पोर्टल पर छात्र रजिस्टर होकर विडियो और ऑडियो लेसन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते है | अभी तक पोर्टल पर महाविद्यालय शिक्षा से सम्बंधित कुल 15291 लर्निंग विडियो, 367 लर्निंग ऑडियो, 801 लर्निंग फोटोज, और 4416 कोर्स मेटेरिअल अपलोड किए जा चुके हैं |
विद्यार्थी पंजीयन कैसे करें
छतीसगढ़ राज्य के कोई भी छात्र जो पढाई तुंहर दुआर पोर्टल पर ऑनलाइन शिक्षा के लिए रजिस्टर करना चाहते है वो अपना रजिस्ट्रेशन अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते है |
अगर किसी को Official Portal पर रजिस्ट्रेशन करना है तो सबसे पहले लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट कर लें | पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार के इंटरफ़ेस देखने को मिलेंगे जैसे के इमेज में देख सकते है |
- पोर्टल के मुख्य पेज पर पहुचने के बाद “विद्यार्थी पंजीयन” के लिंक पर क्लिक करना है |
- शिक्षा का प्रकार को चुनना है जैसे स्कूली शिक्षा, महाविद्यालय शिक्षा
- मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
- ओ.टी.पी प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा ओ.टी.पी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें
- अपने नाम को दर्ज करें
- अपना जिला और राज्य को चुनें
- पता दर्शाए
- एक पासवर्ड क्रिएट करें
- अब पंजीयन करें के आप्शन पर क्लिक करें
(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | आवेदन करें ऑनलाइन
शिक्षक पंजीयन कैसे करें
अभी छतीसगढ़ राज्य के जितने भी शिक्षक है जो इस पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहते है वो कुछ इस प्रकार से अपना पंजीयन कर सकते है | शिक्षक पंजीयन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |
जैसे की मैंने आपको पहले भी बताया है रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद “शिक्षक पंजीयन” के विकल्प के ऊपर क्लिक करें |
जब आप क्लिक करते है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता जाता है |
- शिक्षक के प्रकार चुनें जैसे स्कूल शिक्षक, महाविद्यालय शिक्षक
- मोबाइल नंबर दर्ज करें
- ओ.टी.पि प्राप्त करें पर क्लिक करें
- एसएमएस द्वारा प्राप्त ओ.टी.पी को दर्ज करें
- अपना नाम दर्ज करें
- ईमेल का पता दर्ज करें
- जिला को दर्ज करें
- अपने पता को दर्शाए
- अन्य सभी जानकारी को सही से भरें
जब आप सभी जानकारी को सही-सही भर लेते है उसके बाद पंजीयन करें के विकल्प के ऊपर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपका पंजीकरण कम्पलीट हो जायेगा |
Cgschool App
हम Padhai Tunhar Dwar Portal के सभी कंटेंट को अब मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते है | अगर आपके पास स्मार्टफ़ोन है तो पोर्टल के सभी कंटेंट को Cgschool App के माध्यम से एक्सेस कर सकते है | इसमे आपको पोर्टल के सभी जानकारी एप्लीकेशन के माध्यम से ही मिल जाएगी |
- App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिये,
- एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद Cgschool App सर्च कीजिये |
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर एप देखने को मिल जायेगा |
- एप को डाउनलोड करने के बाद सभी कंटेंट इस्तेमाल कर सकते है |
डाउनलोड करें
हेल्प लाइन
हेल्प लाइन नं. 0771-2443696 सुबह 10 से शाम 5 केवल कार्य दिवस में