पोस्ट के टाइटल को पढ़कर समझ ही गए होंगे, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से क्या सिखने वाले है | आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Percentage Kaise Nikale. वो भी बहुत ही सरल शब्दों में | हम इस आर्टिकल में परसेंटेज निकालने के कई फोर्मुले के बारे में जानने वाले है | इसको जानने के बाद आप आप किसी भी प्रकार Percentage को बहुत ही आसानी से निकाल सकते है |
जो हम तरीका बताने जा रहे है वो इतना ज्यादा सरल है की इससे आप अपने या किसी भी दोस्त का Exam में प्राप्त कुल Marks का परसेंटेज निकल सकते है | इसके लिए आपको किसी डिवाइस का हेल्प नहीं लेना पड़ेगा |
परसेंटेज कैसे निकालें | How to Calculate Percentage
तो सबसे पहले हमारा सवाल है, की हम Percentage Kaise Nikale और इसके क्या क्या तरीके हो सकते है | यह बहुत ही सरल है परन्तु जानकारी नहीं होने के कारण हम कंफ्यूज हो जाते है की कैसे Exam में प्राप्त Total Marks के Percentage निकाल सकते है |
कई बार हम किसी से उसके एग्जाम प्राप्त फुल मार्क्स के बारे में पूछते है तो हमें जवाब में अपना % (Percentage) बताते है, इसलिए हम परसेंटेज से मार्क्स को कैसे कैलकुलेट करते है उसके बारे में भी पूरी डिटेल को समझेंगे | तो चलिए देखते है |
Exam Marks का परसेंटेज कैसे निकालें
यदि आप अपने मार्क्स को परसेंटेज में कैलकुलेट करना चाहते है तो उसके लिए आपको निचे जो फार्मूला बताया गया है उसको उसे करना है | इस फोर्मुले के माध्यम से आप कैलकुलेटर से बहुत ही सरल से तरीके से Percentage प्राप्त कर सकते है |
यदि आपको मैथ अच्छी तरह से आती है तो बिना किसी कैलकुलेटर के इस फोर्मुले के माध्यम से अपने दिमाग का इस्तेमाल करके तुरंत परसेंटेज बता सकते है और सभी चौका सकते है |
चुटकियों में परसेंटेज निकालने के लिए इस फोर्मुलें का इस्तेमाल करें |
Formula = प्राप्त अंक ÷ टोटल × 100 = %
इसको और भी सरल तरीकें से समझाने के लिए हम इसको एक एक्साम्ल के माध्यम से देखते है | मानलीजिये अपने एग्जाम दिया जिसमे कुल 500 अंक में से आपको 250 अंक प्राप्त हुआ है | तो आपका Percentage होगा |
250 ÷ 500×100 = 50% यह उत्तर है |
Percentage Kaise Nikale | दूसरा तरीका
कई बार हम फोर्मुलें को देखकर कंफ्यूज हो जाते है और हमें समझ में नहीं आता है ये कैसे किया, क्योकि फार्मूला वही होता है परन्तु उसको लिखने का तरीका अलग होता है | तो इस फोर्मुलें के इस्तेमाल से भी हम परसेंटेज निकाल सकते है |
इसको हम एक और उदहारण से समझते है, मानलीजिये राकेश ने अपने एग्जाम में कुल 500 अंक में से 250 अंक प्राप्त किये है | अब यदि इसका प्रतिशत ज्ञात करना है तो उसके लिए सबसे पहले प्राप्त अंक यानि 250 को 100 से गुणा करना है 250×100=25,000 आएगा
अब 25,000 में 500 से भाग (Divide) दे देना है इसका परिणाम 50 प्राप्त होगा, यानि की राकेश ने एग्जाम में कुल 500 अंक में से 250 अंक पाया है जिसका प्रतिशत 50% है |
Example 250×100= 25,000÷500=50%
आप इस फोर्मुलें पर कोई भी अंक बैठा सकते है और बहुत ही सरलता से अपने किसी भी वैल्यू का प्रतिशत ज्ञात कर सकते है |
परसेंटेज से नंबर कैसे निकालें
ये सभी फोर्मुलें हमारे दैनिक जीवन में कई बार इस्तेमाल किये जाते है, और ये सभी फार्मूला बहुत ही सरल है इसलिए हमें जरुर आना चाहिए | इस फोर्मुले के माध्यम से हम Percentage से Value को ज्ञात करेंगे | यानि के यदि आपको परसेंटेज पता है तो उसकी वैल्यू को भी निकाल सकते है |
तो इस फोर्मुले को भी हम एक Example से समझेंगे, जिससे आप सभी यूजर को समझाने में आसानी होगी | मानलीजिये आप और आपके दोस्त दोनों मिलकर बिज़नस को स्टार्ट करते है | और आप बिज़नस में प्राप्त लाभ में से 60% अपने पास रखते है और 40% अपने दोस्त को देते है |
तो यदि आपके बिज़नस से 30,000 रु का लाभ हुआ है, जिसमे से 40% अपने दोस्त को देना है तो 30,000 का 40% कुछ इस प्रकार से निकालेंगे|
40X30,000÷100= 12,000 अपने दोस्त को देना होगा
- फार्मूला = जितना परसेंट देना है, उसको बिज़नेस के टोटल प्रॉफिट से गुणा करेंगे और फिर उसके बाद 100 से भाग (division) कर देंगे।
Percentage (%) x टोटल प्रॉफिट ÷100 = Ans
Calculator से Percentage कैसे निकालते है
यह बहुत ही सरल है, आज के समय में कैलकुलेशन करने का सबसे आसान तरीका है तो वह है कैलकुलेटर, जिसके माध्यम से हम चाहे कितनी भी बड़ी गणना को आसानी से कर सकते है |
अब हम सीखेंगे, कैसे Calculator की हेल्प Percentage निकालते है, क्योकि इसके बारे में भी बहुत सारे लोगों को जानकारी नहीं होती है |
तो चलिए देखते है 10,000 में से 75% कैसे निकालते है |
- सर्वप्रथम कैलकुलेटर में जाना है | और जिस संख्या का प्रतिशत निकालना चाहते है उसको इंटर करना है | यदि आप 10,000 में से 75% प्रतिशत निकालना चाहते है तो उसके लिए अपने कैलकुलेटर में 10,000 इंटर करना है |
- इसके बाद Percentage का निशान (%) लगाना है और इसके बाद जितना प्रतिशत निकालना चाहते है उसको लिखना ( 75%) है Calculator में (=) के निशान पर इंटर करना है इसके बाद आपका प्रतिशत निकलकर आ जायेगा |
10,000%75 =75,00
इस सरल तरीकें को फॉलो कर हम अपना कैलकुलेशन बहुत ही जल्द और आसानी से कर सकते है |
महत्वपूर्ण फार्मूला
ये दोनों फार्मूला बहुत ही महत्वपूर्ण है तो इन दोनों फार्मूला के इस्तेमाल से हम बहुत कुछ कैलकुलेट कर सकते है, इसी फोर्मुले के इस्तेमाल से कल्चुलेटर हो या अन्य कोई डिजिटल डिवाइस हम बहुत ही सरल तरीकें से वैल्यू ज्ञात कर सकते है |
उम्मीद है आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा, यदि आप इस फोर्मुले को याद कर लेते है तो आपको इन्टरनेट पर Percentage Kaise Nikale या How to Calculate Percentage लिखकर सर्च नहीं करना पड़ेगा, और आप मात्र कुछ ही सेकंडों में बड़े से बड़े कैलकुलेशन कर सकते है |
इसे भी पढ़ें :-
- B.Sc Agriculture क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- Custom Officer Kaise Bane, पूरी जानकारी हिंदी में
- हिंदी NCERT Books in Hindi For Class 7 PDF
यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, इन सभी के अलवा एजुकेशन से सम्बंधित बहुत सारे आर्टिकल हमारे ब्लॉग पर पहले से ही उपलब्ध है, जिससे आप कुछ सिख सकते है |