(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | आवेदन करें ऑनलाइन

यदि आप ने (PMKVY) Pradhanmantri Koushal Vikash Yojana के बारे में सर्च किया है तो यहाँ आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी | इस लेख के माध्यम से हम हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के माध्यम से चलाए गए योजना के बारे में जानने वाले है |

आप में से अधिकतर लोग कौशल विकास योजना के बारे में जरुर सुना होगा, प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना की शुरुआत पीएम मोदी के माध्यम से युवाओं को राजगार देने के लिए शुरू किया गया था | इस योजना के माध्यम से जितने भी बेरोजगार युवा है उन्हें अलग-अलग फील्ड में प्रषिक्षण दिया जायेगा और उसके बाद नौकरी दिया जायेगा |

आज के post में हम जानेंगे कैसे PMKVY से जुड़ कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है | प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना की शुरुआत साल 2015 में श्री नरेद्र मोदी जी के माध्यम से शुरू किया गया था . तब से आज तक करोडो बेरोजगार युवा PMKVY से जुड़कर अपने योग्यता के अनुसार मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है और आज अपने कौशल के अनुसार नौकरी भी कर रहे है |

यदि आप भी १०वीं और 12वीं की पढाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगार बैठे है तो आपके पास मौका Pradhan Mantri Koushal Vikash Yojana से जुड़कर मुफ्त में किसी भी फील्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है और बहुत ही आसानी से नौकरी पा सकते है |

पीएम कौशल विकाश योजना PMKVY

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख योजना (MSDE) है जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कार्यान्वित किया गया है।  कौशल विकाश योजना का मुख्य उदेश्य है ऐसे जितने भी बेरोजगार युवा है जो 10वीं और 12वीं की पढाई पूरी करने के बावजूद भी बेरोजगार  है उन्हें इस स्कीम के माध्यम से उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है | मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वो अपने अनुसार किसी भी फील्ड में काम कर पैसे कामा सकते है |

READ  AnyRoR | Gujarat Land Records: View Rural and Urban Land Records

PMKVY के तहत सरकार के देश के हर एक कोने में PMKVY Center खुलवाए है जहाँ कोई भी युवा अपना नामांकन ले कर मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है यहाँ आपको कई सारे अलग-अलग फील्ड में प्रशिक्षण दिए जाते है | आप अपने करियर के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है | Pradhan Mantri Koushal Vikash Yojana के तहत रोजगार के विभिन्न Sector में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है| इस स्कीम की सबसे अच्छी बात है ये बिलकुल मुफ्त है यानि इसके लिए आपको फीस नहीं देने होते है |

PMKVY योजना का उदेश्य

पीएम मोदी के इस योजना के मुख्य उदेश्य है ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना जो बेरोजगार है | इस योजना में ट्रेनिंग लेने के लिए आप अपने नजदीकी PMKVY Center पर जाकर फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकते है | यहाँ आप अपने इक्षा अनुसार अलग-अलग सेक्टर की ट्रेनिंग ले सकते है जैसे यदि आप एग्रीकल्चर के फील्ड में अपना करियर बनना चाहते है तो एग्रीकल्चर से सम्बंधित ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है या अगर आप अपना करियर इलेक्ट्रॉनिक या हार्डवेयर के फील्ड में बनना चाहते है तो उससे सम्बंधित भी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है | एक PMKVY Center पर आपको अनेको प्रकार के ट्रेनिंग दी जाती है |

  • Agriculture
  • Apparels
  • Automotive
  • Avition & Aero Space
  • Beauty & Wellness
  • BFSI
  • Domestic Workers 
  • Electronics & Hardware
  • Food Processing
  • Furniture & Fittings
  • Green Jobs
  • Handicraft & Carpet
  • Healthcare
  • Hydrocorbon
  • Infrastructure & Equipment
  • Iron & Steel
  • IT-ITeS
  • Leather
  • Life Science
  • Logistics
  • Management
  • Media Mining
  • Paints and Coatings
  • Plumbing
  • Power
  • PwD
  • Retail
  • Rubber
  • Sport
  • Telecome
  • Textiles and Handlooms
  • Tourism and Hospitality

इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करता है उसका पूरा खर्च सरकार उठाती है प्रशिक्षण दौरान जितने भी खर्च आती है उसकी पूरी खर्च की जिम्मेदारी सरकार के ऊपर होती है | गवर्मेंट सेण्टर को खर्च की राशी का भुगतान करती है |

कैसे दिया जाता है ट्रेनिंग

PMKVY के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए हमें सबसे पहले PMKVY Center पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है | आप जिस भी ट्रेनिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते है वो सभी अलग-अलग समय अवधी के होते है | ट्रेनिंग के दौरान आपको डेली ट्रेनिंग के लिए जाना होता है | जब आप सेण्टर पर ट्रेनिंग के लिए जाते है तो वहां आपको अपने उपस्तिथि को बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से दर्ज  होता है | पुरे ट्रेनिंग के दौरान आपका 80% से ऊपर उपस्तिथि होना अनिवार्य है |

READ  KVS Admission 2021: 1st Class Admission List, Status, Print

जब आप अपना ट्रेनिंग कम्पलीट कर लेते है तब आपका एग्जाम लिया जाता है और एग्जाम में परफॉरमेंस के हिसाब से आपको PMKVY के तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है | यदि आप अपने ट्रेनिंग के दौरान रोजाना  उपस्तिथ नहीं होते है तब आपका एग्जाम नहीं होता है |

Pradhanmantri Koushal Viksas Yojana के लिए पात्र

यदि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ कर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए जरुरी योग्ताए है जिसको पूरा होने के बाद हि कोई व्यक्ति अपना PMKVY Registration करा सकता है |

सबसे जो व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करा रहा है वो भारत का नागरिक होना चाहिए |

ये योजना उन लोगो के लिए जो पढाई करने के बाद भी बेरोजगार है वैसे लोग PMKVY के माध्यम से अपना ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद आसानी से नौकरी पा सकेंगे | सरकार ऐसे लोगो के लिए रोजगार मेला का भी आयोजन करती है जिसमे भारत के बहुत सारी कंपनियां हिस्सा लेती है |

यदि आप 12वीं पास है  या ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद भी काम की तलास कर रहे है तो उस इस्तिथि में आप Koushal Vikas Yojana से जुड़ सकते है |

PMKVY ट्रेनिंग कम्पलीट करने के बाद सरकार रोजगार मेला लगाती है जिसके माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके लोगो को उन्हें मनचाहा नौकरी मिल सके, साथ ही सरकार आर्थिक सहयता भी प्रदान करती है |

PMKVY Registration Required Document

जब आप अपना रजिस्ट्रेशन कारने के लिए जाते है तो वहां आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होता है उसके बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो पता है |

  • आधार कार्ड 
  • फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक की डिटेल
  • परिवार का सदस्य का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट 

New Voter Id Card Apply Online | ऑनलाइन वोटर आईडी आवेदन करें

PMKVY के लिए कैसे करें आवेदन | PMKVY Registration Online

यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन PMKVY के लिए कराना चाहते है तो उसके लिए आप दो तरह से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है |

सबसे पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी PMKVY Center के माध्यम से करा सकते है | इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

वेबसाइट पर जाने के बाद “Find a training Center” के ऊपर क्लिक करना होगा | यहाँ आप अपने नजदीकी pmkvy Center की जानकारी प्राप्त कर सकते है | एक बार आपको अपने नजदीकी सेण्टर के बारे में पता चल जाता है उसके बाद सेण्टर पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है, रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपना सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को pmkvy center पर सबमिट करना होगा |

जब आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाता है उसके बाद आपको आपके सेण्टर के माध्यम से बैग और बुक दिए जाते है साथ ही आपको एक pmkvy Tshirt भी दिया जाता है जिसको आपको पहन कर जाना होता है |

READ  (पंजीयन) Mp Rojgar Portal 2021: Mp रोजगार पंजीकरण कैसे करें, Online Registration

PMKVY Online Registration 2020

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर  विजिट करें, वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Quick Link के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

उसके बाद आपको Skill India के लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा |

अब आपके सामने का नया डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा, डैशबोर्ड के ऊपर “Register as a Candidate” के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको “I want a Skill My Self” के ऊपर क्लिक करना होगा |

जब आप सभी प्रोसेस को कम्पलीट कर लेते है उसके बाद आपके सामने I want to skill myself – Candidate Registration Form खुल जाएगा | यहाँ आपको अपनी पूरी बेसिक डिटेल भरनी होगी, फॉर्म को भरते समय बहुत ही ध्यानपूर्वक फॉर्म को फिल करना होगा |

जब आप फॉर्म सही से भर कर सबमिट कर देते है उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाती है 

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

आप अपने ट्रेनिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर की हेल्प से प्राप्त कर सकते है इसके लिए वेबसाइट पर स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर मौजूद है | Student Helpline: 8800055555 इस नंबर पर कॉल करने के बाद आप किसी भी प्रकार के सहायता प्राप्त कर सकते है या शिकायत भी दर्ज करा सकते है |

अपने नजदीकी ट्रेनिंग सेण्टर को खोजें

यदि आप अपने आस पास PMKVY सेण्टर के बारे में पता लगाना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले pmkvy official Website पर विजिट करना होगा|

वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Find a Training Center के टैब पर क्लिक करना होगा |

आप तिन तरीको से नाजिदिकी ट्रेनिंग सेण्टर का पता लगा सकते है | जब आप नजदीकी सेण्टर के बारे में सर्च करते है तो वहां आपके एरिया में जितने भी नाजिदिकी सेण्टर होगा उसकी पूरी जानकारी आ जाएगी |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड

हमने सिखा

इस आर्टिकल में हम PMKVY Yojana के बारे में जाना है साथ ही हम इस योजना से कैसे जुड़ सकते है उसके बारे में भी जाना है | यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पूरी जानकारी मिल चुकी है तो निचे कमेंट के माध्यम से अपना फीडबैक जरुर दें |

यदि आपको post से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो उसे भी निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | 

Rating