Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना मुफ्त गैस कनेक्शन 2022

PM Ujjwaala Yojana New Connection Apply Online, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Registration | प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना नई गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Apply For Ujjwala Yojana 2.0 Connection

इस योजना के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी है जिन लोगों को अभी भी नहीं जानकारी है की Pradhan Mantri Ujjwala Yojana क्या है तो आर्टिकल में हम योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। और जानेंगे इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं। प्रधानमंत्री के यह योजना उन लोगों के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्र से रहने वाले है, और वैसे लोग जो कमजोर वर्ग से है उन्हे इस योजना से बहुत ज्यादा लाभ मिला हैं। खासकर जो भी महिलाएं है उनलोगों के लिए ये योजना किसी वरदान से कम नहीं हैं  क्योंकि आज भी हमारे देश में एक बहुत बड़ी आबादी गरीबी रेखा से भी निचे है और आज भी चूल्हें पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं यही वो कारण है जिसके चलते हमारे देश के गरीब परिवार प्रदूषित ईंधन का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं

Contents
  1. PM Ujjwala Yojana 2022
  2. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 (2022)
  3. Ujjwala Yojana 2.0 क्या हैं?
  4. PMUY – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  5. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 Details
  6. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana list 2022
  7. उज्ज्वला योजन जरुरी अपडेट 
  8. Benefit Of Ujjwala Yojana
  9. PMUY Yojana
  10. उज्ज्वला स्कीम का लाभ
  11. उज्ज्वला योजना के लिए योग्यता
  12. उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करें | Ujjwala Yojana Online Registration 2022
  13. Apply for Ujjwala 2.0 Connection Online
  14. पीएम उज्ज्वला 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए पात्रता मानदंड
  15. Ujjwala Form कैसे डाउनलोड करें 
  16. Toll Free Helpline Number Pm Ujjwala Yojana
  17. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  18. उज्ज्वला योजना हेतु फॉर्म कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?
  19. बीपीएल कार्ड होना जरुरी है या नहीं
  20. योजना का लाभ कौन उठा सकता हैं?
  21. पीएम उज्ज्वला योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
  22. योजना में कितने गैस सिलेंडर दिए जाएंगे?
  23. आवेदन के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

Table of Contents

PM Ujjwala Yojana 2022

 अब ऐसा नहीं होगा (PMUY) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ ग्रामीण इलाके में रहने वाले गरीब किसान और मजदूरों को घरेलू रसोई गैस यानि LPG की कोंनेकशन दे रही हैं और इस योजना का लाभ गरीब मजदुर आसानी से ले सकेंगे।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Apply Online Registration

योजना को केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहायता से चलाई जा रहीं हैं अभी तक भारी संख्या में ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। PMUY Yojana का लाभ ऐसा कोई भी परिवार उठा सकता है जो कमजोर वर्ग से हैं 

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 (2022)

प्रधानमंत्री मोदी ने आज से कुछ ही दिनों पहले विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 की शुरुआत कर दी है इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के महोबा से शुरू की गई थी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महोबा में मुफ्त LPG Connection देकर इस योजना की शुरुआत की | इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद रहे |

READ  Pm Kisan List 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | Pm Kisan 10th Installment Date

Ujjwala Yojana 2.0 क्या हैं?

सबसे पहले आपको जानना होगा, PM Ujjwala Yojana 1.0 की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी, जिसका लक्ष्य 5 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन रखा गया था, लक्ष्य पूरा होने के बाद उज्ज्वल योजना 2.0 शुरुआत किया जा चूका है | इस योजना के कुछ विशेष लाभ है जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है |

  • इस योजना के तहत वर्ष 2021 से वर्ष 2022 तक 1 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने का उद्देश्य रखा गया है
  • योजना के तहत गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ दिया जायेगा
  • गैस के कनेक्शन महिलाओं को मुफ्त में दिए जायेंगे
  • इससे पहले जिन लोगों को Ujjwala Yojana का लाभ नहीं मिला था, वे अब योजना का लाभ ले सकेंगे

PMUY – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

योजना को प्रधानमंत्री के द्वारा भारत में लांच किया गया था। इससे ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा में अपने जीवन यापन करने को मजबूर है जिसके कारण वो अपने घर खाना पकाने के लिए लकड़ी और गोबर इस्तेमाल करते है और इससे निकलने वाले प्रदूषित धुएं महिलाओं पर काफी ज्यादा नुसकान पहुँचाती है। 

Pradhan Mantri Ujjawal Yojana से ऐसे जितने भी महिलाएं है जो लकड़ी और गोबर के उपले पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं उनलोगों के लिए केंद्र सरकार ने एक नया योजना लेकर आयी है और इस योजना का नाम PMUY-(Pardhanmantri Ujjwala Yojana) है योजना को 1 मई 2016 को पहली बार लांच किया गया था 

इससे जितने भी APL और BPL कार्ड धारक परिवार है उनलोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एलपीजी घरेलु गैस उपलब्ध कराई जाएगी। इससे महिलाओं को काफी ज्यादा मदद मिलेगी, तथा साथ में गावों को स्‍वच्‍छ रखने में मदद मिलेगी।

अगर कोई ऐसा परिवार है जिन्हें अभी भी PMUY Yojana के बारे जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में योजना से सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 Details

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
लांच की तारीख 1 मई 2016 
मुख्य लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करें
श्रेणी एलपीजी कनेक्शन प्रदान
वित्तीय सहायता 1,600 रुपये की सहायता दी जाएगी

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana list 2022

उज्ज्वला योजन जरुरी अपडेट 

आज से कुछ दिनों पहले देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने पीएम उज्ज्वला योजना को लेकर बहुत बड़ी घोषणा की है | अब उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ लोगों को जोड़ा जायेगा, इसकी घोषणा 2021-22 बजट पेशकश के दौरान किया गया है |

घोषणा के तहत ये भी कहा गया है, की आने वाले 3 वर्षों में 100 नए जिलों को जोड़ा जायेगा, जिसमे 1 करोड़ नए लोगों को LPG Gas Connection दिए जायेंगे | वित्त मंत्री के इस फैसले से मध्यप्रदेश के लोगों को काफी ज्यादा फायेदा होगा |

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021: PMJDY Account, लाभ कैसे लें

Benefit Of Ujjwala Yojana

अभी पूरे भारत में लगभग 25 करोड़ से अधिक घर है उसमे से लगभग 10 करोड़ घर ऐसे भी है जो अभी तक रसोई गैस कोंनेकशन से वंचित हैं और वे खाना बनाने के लिए मुख्य स्रोत के रूप में कोयला, लकड़ी, गोबर, इत्यादि पर निर्भर हैं

 ऐसे में खाना पकाते समय कई प्रदूषित हवा निकलती है जिससे महिलाओं सहित परिवार के अन्य सदस्य जैसे बच्चे बुजुर्ग पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ता है और इससे कई प्रकार के श्वसन से सम्बंधित बीमारियां होती हैं।

 WHO (World Health Organization) के अनुसार कोयले, लकड़ी, गोबर जैसे ईंधन से निकलने वाले धुएं 1 घंटे में 400 सिगरेट की बराबर होती हैं तो आप सोच ही सकते है इससे कितना ज्यादा नुकसान पहुँचता हैं 

READ  RTPS Bihar Residential Certificate | Online Apply & Download an Application Status

इसके अलावा लकड़ी जैसे ईंधन को इक्कठा करने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और बारिश जैसे मौसम में ये प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य मकसदन है महिलाओं और बच्चों को सवस्थ रखना।

PMUY Yojana

योजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 8000 करोड़ आवंटित किया गया है और सबसे पहले इस योजना को भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश के बलियाँ में 1 मई 2016 को शुरू किया था। और योजना के तहत अगले तीन सालों तक  था साथ ही कम से कम 1 लाख नए रोजगार भी मिलेंगे, 

अभी तक इस योजना को पुरे भारत में कई जगह लांच कर दिया गया है अधिकतम परिवार योजना का लाभ भी उठा रहे हैं।

उज्ज्वला स्कीम का लाभ

  • इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों में उन्नति देखने को मिलेगी।
  • ग्रामीण इलाके स्वच्छ रहेंगे।
  • धुएं से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
  • 8 करोड़ से भी अधिक गैस कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे।
  • सभी उपकरण देश ही निर्मित होंगे इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा, और लोगों को रोजगार मिलेगा |
  • भारत में 1 लाख से भी ज्यादा रोजगार मिलेंगे।
  • ईंधन इकट्ठा करने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
  • महिलाओं को सम्मान मिलेगा।

उज्ज्वला योजना के लिए योग्यता

अभी तक हम लोगों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला  योजना क्या है इसके बारे जाना है तथा इससे क्या लाभ है इसके बारे में भी जाना है इसके बाद अब हम इसके योग्यता के बारे में जानकारी लेंगे, और जानेंगे कैसे हम योजना का लाभ ले सकते है।

  • सबसे पहले यदि कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसका नाम जनगड़ना में होना चाहिए। और उमीद्वारा BPL राशन कार्ड धारक होने चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में किसी दूसरे सदस्य के नाम गैस कोंनेकशन नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती है इसलिए कोई भी महिला उम्मीद्वारा योजना हेतु आवेदन कर सकतीं हैं।
  • आवेदन करते समय किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए।
  • इन सभी के अलावा आवेदक के पास सभी जरुरी डॉक्युमेंट जैसे आधार कार्ड, बैंक पास बुक, बीपीएल कार्ड, इत्यादि होनी चाहिये।
सी.न.         राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों        09-07-2019 को जारी किए गए कनेक्शनों की संख्या
1 अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 8,110
2 आंध्र प्रदेश 3,54,260
3 अरुणाचल प्रदेश 40,011
4 असम 29,41,937
5 बिहार 79,93,305
6 चंडीगढ़ 88
7 छत्तीसगढ़ 26,91,168
8 दादरा और नगर हवेली 14,252
9 दमन और दीव 425
10 दिल्ली 74,366
11 गोवा 1,074
12 गुजरात 26,11,345
13 हरियाणा 6,93,382
14 हिमाचल प्रदेश 1,15,920
15 जम्मू और कश्मीर 11,06,240
16 झारखंड 29,40,541
17 कर्नाटक 28,80,102
18 केरल 2,22,263
19 लक्षद्वीप 290
20 मध्य प्रदेश 65,49,699
21 महाराष्ट्र 41,29,228
22 मणिपुर 1,36,691
23 मेघालय 1,43,369
24 मिजोरम 26,646
25 Nagaland 50,072
26 ओडिशा 43,05,397
27 पुडुचेरी 13,440
28 पंजाब 12,11,672
29 राजस्थान 58,80,717
30 सिक्किम 7,906
31 तमिलनाडु 31,64,409
32 तेलंगाना 9,69,685
33 त्रिपुरा 2,43,863
34 उत्तर प्रदेश 1,33,52,869
35 उत्तराखंड 3,62,980
36 पश्चिम बंगाल 81,42,466
कुल योग 7,34,92,401

उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करें | Ujjwala Yojana Online Registration 2022

जो भी इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ जल्द से जल्द लेना चाहते है परन्तु उन्हे नहीं पता है कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है तो उसके लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है जिसको फॉलो करने के बाद आप लाभ ले सकते है।

  • उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें, उसके लिए लिंक पर क्लिक करें https://pmuy.gov.in/
  • वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर “Download Form” के लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर लेना हैं।
  • फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  • फॉर्म को अच्छे से फील कर लेना है ध्यान रहे फॉर्म में सभी डिटेल को बहुत ही ध्यान से भरना हैं।
  • फॉर्म को अच्छे से फिल करने के बाद BPL परिवार के महिला को अपने नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी जाना होगा।
  • वहां आपको फॉर्म के साथ जितने भी जरुरी डॉक्यूमेंट है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन धन खता पासबुक इत्यादि को अटैच कर जमा कर देना हैं।
  • जमा करने के कुछ ही दिनों के अंदर आपका एलपीजी कोंनेकशन सफलतापूर्वक हो जायेगा। उसके बाद आप रसोई गैस का इस्तेमाल कर सकते है और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।

ये भी पढ़ें –

READ  Vidhwa Pension Yojana 2022: विधवा पेंशन योजना, State Wise List 2022

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) Kisan Credit Card Apply Online

Apply for Ujjwala 2.0 Connection Online

अब हमें  Pm Ujjwala Yojana 2.0 के तहत New Gas Connection Apply करने हेतु कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि अब हम ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है | New LPG Gas Connection Apply करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है |

  • इसके लिए हमें सर्वप्रथम “https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html” के वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर हमें योजना से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी देखने को मिल जाती है
  • होम पेज पर दिख रहे “Click Here to Apply for New Ujjwala 2.0 Connection” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद जिस भी कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते है उसका चयन करना होगा
  • अब आप उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे
  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • इसके पश्चात हमें “New LPG Connection” हेतु आवेदन करना होगा

पीएम उज्ज्वला 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए पात्रता मानदंड

  • योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ले सकती है
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए
  • एक घर में एक ही प्रकार के पहले से ही कनेक्शन नहीं होनी चाहिए
  • इन सभी श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला जैसे  प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग, अंत्योदय अन्न योजना, चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, रहने वाले लोग

Ujjwala Form कैसे डाउनलोड करें 

ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से हम Ujjawala Form और Ujjawala KYC Form को डाउनलोड कर सकते है, फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए नीच दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें |

  • सबसे पहले हमें ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • हमें साईट के होम पेज पर जाना है, जहाँ बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे
  • इसके बाद “Download Form” के विकल्प पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा
  • अब यहाँ आपको 4 फॉर्म दिखाई दे रहे होंगे, जो अलग अलग भाषाओँ में मौजूद है, आप फॉर्म को क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है |
Ujjawala Hindi Form
Ujjwala English Form
Ujjalwa KYC Hindi
Ujjwala KYC English

Toll Free Helpline Number Pm Ujjwala Yojana

यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी या उज्ज्वला योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सवाल को पूछना चाहते है तो उसके लिए बाकायदा टोलफ्री नंबर दिए गये है, जिसपर कॉल कर अपने सवाल को पूछ सकते है, या शिकायत को कर सकते है |

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    उज्ज्वला योजना हेतु फॉर्म कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन हेतु फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

    बीपीएल कार्ड होना जरुरी है या नहीं

    योजना के लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास बीपीएल कार्ड होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योंकि बिना बीपीएल कार्ड के कोई भी योजना का लाभ नहीं ले सकता हैं।

    योजना का लाभ कौन उठा सकता हैं?

    योजना का लाभ सिर्फ वहीं महिलाएं ले सकती है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है और वे बीपीएल कार्ड धारक हैं।

    पीएम उज्ज्वला योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

    आवेदन करने के लिए आप PMUY के ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड कर उसके साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर अपने नजदीकी एलपीजी एजेंसी में जमा कर सकते है कुछ इस प्रकार से योजना के लिए आयोडिन कर सकते है।

    योजना में कितने गैस सिलेंडर दिए जाएंगे?

    इस योजना में आप एक बार में सिर्फ एक ही गैस सिलेंडर ले सकते है यदि आपका सिलेंडर ख़तम हो जाता है उस इस्तिथि में आप दूसरा सिलेंडर भी ले सकते हैं।

    आवेदन के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

    यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म को डाउनलोड करना चाहता है तो योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Rating