राजस्थान अपना खता इ-धरती पोर्टल जमाबंदी नक़ल कैसे देखें | Apana Khata e Dharti Portal, Land Record, BhuNaksha
आज फिर से आप सभी के लिए एक बहुत ही बढियां जानकारी लेकर आया हूँ| यदि आप रास्थान के निवासी है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है | राजस्थान सरकार ने लोगो को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए Rajasthan Apana Khata नाम से पोर्टल लांच किया है, इसके अलावा आप इसे e Dharti पोर्टल के नाम से भी गूगल में सर्च कर सकते है |
इस पोर्टल का मुख्य काम है राजस्थान के सभी भूमि विविरण को ऑनलाइन मुहैया करना, यानि अब कोई भी व्यक्ति अपने भूमि के सभी विवरण को Apana Khata Portal के माध्यम से ऑनलाइन जब चाहे तक देख सकता है |
रास्थान सरकार के द्वारा लिया गया बहुत ही अच्छा फैसला है, तो अगर आप रास्थान के निवासी है और भूमि से समबन्धित रिकॉर्ड देखना चाहते है जैसे खेसरा खतौनी, अन्य भूमि रिकॉर्ड को तो अब Apana Khata e Dharti Portal के माध्यम से अपने फ़ोन और कंप्यूटर के इस्तेमाल से देख सकते है |
अपना खाता इ-धरती पोर्टल | E-Dharti
इस पोर्टल का निर्माण राजस्थान के लोगो की सुविधा हेतु किया गया है जिससे उन्हें अपने भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना पड़ें | Apana Khata Bhumi Portal के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी निजी भूमि की पूरी जानकारी ले सकता है, इसके लिए उसे सिर्फ खता संख्या की आवश्यकता होगी | e-Dharti पोर्टल के माध्यम से हम भू नक्शा और अन्य कई सेवाओं का लाभ ले सकते है |
इस आर्टिकल में हमने apana Khata e-Dharti Portal के माध्यम से भूमि विवरण को कैसे देखते है उसके बारे में जानकारी दी गई है तो यदि आप घर बैठे भूमि विवरण को देखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए|
अपना खता e-Dharti के लाभ
अगर इस पोर्टल के फायेदे की बात की जाए तो बहुत सारे सुविधा है जो हमें अपना खता पोर्टल के माध्यम से मिलने वाला है | हम सभी जानते है कोरोना काल में ज्यादातर सरकारी कार्यालय बंद है, इसके बावजूद कोरोना वायरस के कारण घर से निकलने में काफी ज्यादा खतरा है, इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने Apana Khata Bhumi Portal को लांच किया है जिससे कोई भी व्यक्ति घर रहकर अपने निजी भूमि के विवरण को देख सकता है|
पोर्टल के माध्यम से भूमि विवरण जैसे खता संख्या, खेसरा, खतौनी, जमाबंदी, भू-नक्शा इत्यादी को जब चाहे तब देख सकते है |
अब किसी को भी सरकारी कार्यालय नही जाने होंगे, जिससे समय की बचत होगी और अपने भूमि विवरण को तुरंत अपने फ़ोन में देख सकते है |
इससे किसानो को बहुत ज्यादा फायेदा होंगे, अब किसान अपने भूमि की जानकारी समय से देख सकेंगे |
योजना का उदेश्य देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है।
अपना खता e-Dharti | जमाबंदी नक़ल देखें
राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल देखने के प्रक्रिया बहुत ही आसन है इसके लिए आपको और कही भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी| ऑनलाइन जमाबंदी और नक़ल देखने के लये आपको सबसे पहले Apana Khata 5.0 e-Dharti के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा |
जब आप पोर्टल पर जाते है मुख्य पेज पर आपको राजस्थान का मानचित्र देखने को मिलाता है जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है |
जमाबंदी नक़ल देखने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना जिला चुनना होगा | जिला चुनने के लिए नक्से में दिख रहे अपने जिलें के नाम के ऊपर क्लिक करें या या ऊपर लिस्ट में से अपने जिलें को चुनें |
जिला चुनने के बाद आप अगले पेज पर पहुच जायेंगे |
यहाँ आपको अपने तहसील को चुनना है या अन्य जिला को चुनना है इसके बाद आप एक बार फिर से अगले पेज पर पहुच जायेंगे |
अब आपको जमाबंदी नक़ल प्राप्त करने हेतु अपना गाव चुनना हॉग | आप चाहे तो अपने गाव के नाम के पहले अक्षर पर क्लिक कर लिस्ट में से अपने गाव जल्दी खोज सकते हैं | इन सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके सामने के नया पेज ओपने हो जायेगा |
जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प चुनें |
इन सभी विकल्प के माध्यम से आप जमाबंदी नक़ल देख सकते है
- खाता से
- खसरा से
- नाम से
- USN से
- GRN से
जैसे की मानलीजिये आप खता संख्या के माध्यम से जमाबंदी को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना खता संख्या चुनना होगा, उसके बाद चयन करें के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा |
इसके बाद की सभी सूचना देख सकते हैं जैसे खता संख्या, खसरा, रकबा और काश्तकार की सूचना इत्यादी को देख सकते हैं |
नक़ल देखें
यदि आप साथ ही नक़ल देखना चाहते है तो उसके लिए आपको ये सभी जानकारी को भरना होगा जैसे –
- आवेदक का नाम
- आवेदक का शहर का नाम
- आवेदक का पता
- शहर का पिन कोड
ये सभी जानकारी भरने के बाद सबसे निचे नक़ल (सूचनार्थ ) के विकल्प के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आप नक़ल को देख सकते हैं, साथ ही आप चाहे तो नक़ल डाउनलोड कर अपने डिवाइस में देख भी सकते हैं |
राजस्थान भू-नक्शा कैसे देखें
भू नक्शा देखना है तो वो हम e Dharti के ऑफिसियल वेबसाइट से नहीं देख सकते है, इसके लिए हमें दुसरे वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
तो चलिए देखते है कैसे हम भूमि के नक्शा को देख सकते है | इसके लिए हमें सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा | (https://bhunaksha.raj.nic.in/)
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा जैसे की आप निचे की इमेज में देख रहे है |
Rajasthan Bhu Naksha
सबसे पहले जहाँ रहते है वहां का भू नक्सा देखना चाहते है तो उसके लिए ये सभी स्टेप को फॉलो करें
- डिस्ट्रिक्ट चुनें
- तहसील
- हलकास
- गाव
- शीत
ये सभी जानकारी को फिल करने के बाद प्लाट की पूरी जानकारी को देख सकते है | आप जिस भी पलाट की जानकारी को देखना चाहते है उस पलट के नक्से के ऊपर क्लिक करें |
बिहार भूमि खता खेसरा खतौनी देखें
उत्तर प्रदेश भुलेख ऑनलाइन भूमि विवरण देखें
नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें
Apana khata e Dharti Portal के माध्यम से ऑनलाइन नामांतरण किया जा सकता है | नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमें राजस्थान इ-धरती के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा |
पोर्टल पर जाने के बाद नामांतरण के लिए आवेदन करें के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा, जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा,
- आवेदक का नाम दर्ज करें
- आवेदक के पिता के नाम दर्ज करें
- मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें
- आवेदक का पता दर्ज करें
- आप जिस गाव में नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते है उसे चुनें
-
नामांतरण आवेदन प्रकार को चुनें
- जिला चुनें
- तहसील चुनें
क्या आपको खता संख्या की जानकारी है अगर है तो Yes करें नहीं तो No करें | आगे सभी साधारण स्टेप को फॉलो करने के बाद आवेदन कर सकते है |
FAQs पूछे जाने वाले प्रशन
राजस्थान भूमि नक्सा कैसे डाउनलोड करें?
भू नक्सा डाउनलोड करने के लिए https://bhunaksha.raj.nic.in/ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट के माध्यम से हम बी नक्शा को डाउनलोड कर सकते है |
e Dharti Portal क्या है?
इ धरती पोर्टल राजस्थान ऑनलाइन भूमि विवरण पोर्टल है, इसके माध्यम से हम भूमि से समबन्धित रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकते है |
नक़ल कैसे देखें?
अब हम अपना खता भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि का नक़ल देख सकते है |