Voter ID New Application Form 2020

Voter ID New Application Form 2020 image 3 gujarat-sarkari-yojana
फ़ार्म का नाम Apply New Voter ID Form  2020
पोस्ट की तारीख 13/01/2020
अपडेट तारीख 20/04/2020
विवरण राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल NVSP(Voter Id) को भारत के सभी लोगों के लिए नए वोटर आईडी पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करके के लिए सुविधा प्रोवाइड करता है। यह पोर्टल पुरानी मतदाता आईडी में परिवर्तन / अद्यतन / सुधार के लिए भी कोई अनुरोध कर सकते है, चुनाव में अपना नाम खोजें। रोल और कई अन्य सेवा भी इस पोर्टल की हेल्प से मिलता है। 
Hindisupportnet.com
  • (NVSP)- National Voter Service Portal
  • सुविधाएँ – Search Electoral Roll, Voter ID, Registration, Correction
  • हिंदी में- इस पोर्टल में हम (Voter ID) New Registration, Correction, और अन्य कई सारे सुविधा की लाभ ले सकते है।

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन शुरू–    पहले ही शुरू हो चुका है
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि –  कभी भी कर सकते है
  • अंतिम तिथि वेतन पंजीकरण शुल्क – उपलब्ध नहीं है

आवेदन शुल्क

  • NVSP Online वोटर आईडी पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं इस फॉर्म को आप NVSP के वेबसाइट पर जाकर फ्री में अप्लाई कर सकते है। 

आयु मापदंड

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: उपलब्ध नहीं है

www.nvsp.in

Voter ID New Application Form 2020 image 2

Voter ID के लिए आवश्यक दस्तावेज

Voter ID New Application Form 2020 image 1
  • मार्कशीट 10, 8, और 5
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • फोटोग्राफ के साथ पेंशन कार्ड
  • पानी का बिल
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • टेलीफोन बिल
  • गैस कनेक्शन बिल
  • बैंक, किसान, पोस्ट ऑफिस करंट पासबुक
  • किसी भी केंद्रीय और राज्य सरकार प्राधिकरण द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड
  • कोई भी अन्य संबंधित समर्थित दस्तावेज
नया Voter ID Form कैसे करें
  • पहले नया मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल खोलें।
  • आपके दिए गए नंबर पर गए ओटीपी / एसएमएस पासवर्ड दर्ज करें
  • इसके बाद आपके बारे में पूछे गए बेसिक इनफार्मेशन को भरें नाम, पिता का नाम, डीओबी, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य
  • अब आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है जैसे आयु प्रमाण पत्र, अपना फोटो, पता प्रमाण,
  • और उसमे माँगे गए सामान्य इनफार्मेशन को लिखे
  • Voter ID Form 2020 सबमिट करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना आभार संख्या नोट करें या प्रिंट करें
उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक
Apply New Voter ID Online Registration Apply Now
Apply for Voter ID as Foreign Citizen Online    Apply Now
Voter ID Card Changes Or Correction    Apply Now 
Check Your Name in Electoral Roll Apply Now 
Help and Online Complaint any Problem Apply Now
Track Voter ID Card Online Apply Now
Official Website Apply Now

www.nvsp.in

अगर आप एक इंडियन सिटीजन है और आपका उम्र 18 से ज्यादा है उसके बावजूद भी आपका नाम मतदाता सूचि में आपका नाम नहीं है तो उस इस्तिथि में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की हेल्प से निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन कर सकते है इस वेबसाइट में की जाये वाली सभी के सभी प्रोसेस ऑनलाइन है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पडती है।

Voter ID New Application Form 2020 image 0
READ  AnyRoR | Gujarat Land Records: View Rural and Urban Land Records
Rating