BBA Course Kya Hai | बीबीए कोर्स कैसे करें

BBA Course Kya Hai. BBA Course Details in Hindi, BBA Full Form, Subject, Fees | बीबीए कोर्स में एडमिशन कैसे लें 

जब हम 12वीं तक के क्लास को कम्पलीट करते है तब तक हमारे सामने बहुत सारी कैरियर का विकल्प मौजूद रहता है किसी को सरकारी क्षेत्र में अपना कैरियर बनना होता है तो कोई प्राइवेट सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते है। 

परन्तु कुछ लोग ऐसे भी है जो व्यवसाय में रूचि रखते है। तो यदि कोई व्यक्ति है जो अपना करियर व्यवसाय के क्षेत्र में बनाना चाहता है तो उसके लिए कौन से ऐसे कोर्स है जिसको करने के बाद आप व्यवसाय क्षेत्र में बुलंदियाँ हासिल कर सकते है। आज हम एक कोर्स लेकर आए है जिसको करने के बाद व्यवसाय में करियर को ग्रोथ दे सकते है। उस कोर्स का नाम है BBA (Bachelor of Business Administration) तो आज के इस पोस्ट में हम BBA Course के बारे में पूरी डिटेल में जानने वाले है। BBA Course Kya Hai

BBA Course Kya Hai?

तो इस कोर्स को करने में 3 साल का समय लगता है Business Management के फील्ड में ये एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आपका Leadership और Business Management Skill काफी ज्यादा बढ़ जाता है यदि आप Business के बारे में सीखना चाहते हैं इसलिए इस कोर्स को डिज़ाइन किया गया है तो अब हम इस कोर्स के बारे में पूरी डिटेल्स में समझते है।

READ  Up Scholarship Status कैसे चेक करें

BBA Education Qualification क्या है 

सबसे पहले हम इस कोर्स को करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए। इसके बारे में समझेंगे, तो जो सबसे पहला है वो है किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से आपका 12वीं किसी भी सब्जेक्ट से कम्पलीट होनी चाहिए। और इसमें न्यूनतम 50% मार्क्स होने चाहिए।

Age Limit

  • किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं कम्पलीट होनी चाहिए 
  • 12वीं में न्यूनतम मार्क्स 50% होनी चाहिए 
  • 12वीं किसी भी स्ट्रीम से कम्पलीट होनी चाहिए 

उम्र कितनी होनी चाहिए 

इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। परन्तु कुछ कॉलेज ऐसे भी है जहाँ किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं है चाहें आपका उम्र कम हो या ज्यादा फिर भी इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है

BBA Course Duration in Hindi

बीबीए कोर्स को करने में पूरे 3 तीन वर्ष का समय लगता है और तीन साल में 6 सब्जेक्ट को कवर किया जाता है यानि एक साल में 2 सब्जेक्ट को पढ़या जाता है।

प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

इस कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया दो प्रकार से है पहला भारत में कुछ कॉलेज ऐसे जो आपके मार्क्स के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन दे देते है।

  • Direct Admission
  • Entrance Exam

परन्तु अन्य बड़े कॉलेजेस में एडमिशन पाने के लिए आपको Entrance Exam को देना पड़ता है और ये कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम है जिसे देने के बाद ही BBA में एडमिशन प्राप्त कर सकते है जैसे CET, SET, UGAT, BHU, UET, NPAT, FEAT, AIMA, DU JAT, AUMAT, IPMAT इत्यादि

BBA Course को आप Regular Mode से भी कर सकते है और Distance Mode दोनों प्रकार से कर सकते है। आपको जिस प्रकार से सुविधा अच्छा लगे वैसे इस कोर्स को कर सकते है। बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो रेगुलर कॉलेज जाने में सक्षम नहीं है वैसे स्टूडेंट इस कोर्स को डिस्टेंस मोड से कर सकते है परन्तु कुछ स्टूडेंट ऐसे होते है जो रेगुलर कॉलेज जाने में सक्षम है। वे स्टूडेंट इस कोर्स को रेगुलर मोड पर कर सकते है।

READ  UP Scholarship 2021: Up Scholarship Status, SAKSHAM Scholarship

BBA Course Specializations Hindi

  1. लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन
  2. ह्यूमन रिसोर्स
  3. प्रोफेशनल
  4. फॅमिली बिज़नेस मैनेजमेंट
  5. इ-बैंकिंग एंड फाइनेंस
  6. मार्केटिंग
  7. हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
  8. इन्शुरन्स एंड रिस्क मैनेजमेंट
  9. फाइनेंसियल मार्केट्स
  10. इवेंट मैनेजमेंट

BBA Course Syllabus in Hindi

वर्ष-1
बीबीए कोर्स सिलेबस – प्रथम सेमेस्टर बीबीए कोर्स सिलेबस – द्वितीय सेमेस्टर
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट I इफेक्टिव कम्युनिकेशन I
प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट I मैनेजरियल इकोनॉमिक्स I
फाइनेंस एकाउंटिंग बिज़नेस लॉ I
क्वॉन्टिटेटिव मेथड I प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट II
कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स मैनेजमेंट एकाउंटिंग I
वर्ष-2
बीबीए कोर्स सिलेबस – तृतीया सेमेस्टर  बीबीए कोर्स सिलेबस – चतुर्थी सेमेस्टर
बिज़नेस लॉ II क्वॉन्टिटेटिव मेथड इन बिज़नेस II
मैनेजमेंट एकाउंटिंग II मैनेजरियल इकोनॉमिक्स II
बिज़नेस एनवायरनमेंट फाइनेंसियल मैनेजमेंट I
फॅमिली बिज़नेस मैनेजमेंट इफेक्टिव कम्युनिकेशन II
प्रोजेक्ट वर्क ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट II
वर्ष-3
बीबीए कोर्स सिलेबस – पंचमी सेमेस्टर बीबीए कोर्स सिलेबस – षष्ठी सेमेस्टर
बीबीए कोर्स सब्जेक्ट ऑफ़ स्टडी बीबीए कोर्स सब्जेक्ट ऑफ़ स्टडी
ऑपरेशन्स मैनेजमेंट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट
मार्केटिंग मैनेजमेंट इंटरनेशनल मार्केटिंग
डायरेक्ट टैक्सेस एक्सपोर्ट/इम्पोर्ट मैनेजमेंट
इनडायरेक्ट टैक्सेज पब्लिक रिलेशन्स मैनेजमेंट
रिसर्च मेथडोलॉजी इन मैनेजमेंट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

BBA Course Fees

अभी तक हमलोगों ने BBA Course Kya Hai. इसके बारे में तो जानकारी प्राप्त कर लिया है अब इसके बाद जो सबसे महत्वूर्ण है BBA Course Fees. वैसे BBA Course Fees कोर्स फीस कॉलेज के अनुसार होता है

आप किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन लेते है तो वहां आपको ज्यादा फीस देने पड़ सकते है फिर भी अगर सामान्य रूप से देखा जाए तो इस कोर्स को करने में 1 लाख से 2.5 लाख तक का फीस लग सकता है

BBA College कौन-कौन हैं

यदि आप इन्टरनेट पर BBA Course Complete करने के लिए अच्छी कॉलेज के बारे में सर्च कर रहे है तो निचे कुछ कॉलेज की लिस्ट है जो की भारत के अलग अलग शहरों में है, इसमे से आप अपने अनुसार कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है |

  1. Shaheed Sukhdev College of Business Studies (SSCBS)
  2. NMIMS Anil Surendra Modi School of Commerce, Mumbai
  3. Amity University, Noida
  4. SCMS Pune – Symbiosis Centre for Management Studies
  5. SRMIST – SRM Institute of Science and Technology, Chennai
  6. Jagannath International Management School (Vasant Kunj, Delhi)
  7. DAV College Chandigarh (DAVCHD)
  8. Christ University
  9. Loyola College
  10. MCC – Madras Christian College
READ  PM Mudra Loan Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | 2020-21

Conclusion

उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने BBA Course Kya Hai. से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आप BBA कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते है और आप ज्यादा फ़ीस अफोर्ड नहीं कर पा रहे है तो इंडिया में बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जहाँ बहुत ही कम फीस में अपने कोर्स को कम्पलीट कर सकते है।

इस कोर्स के बारे में जो भी इस आर्टिकल में बताया गया है उससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। इसके आलवा ऐसे ही न्यू पोस्ट की इनफार्मेशन अपने ईमेल के माध्यम से पाने के लिए ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें।

FAQ – बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न

BBA कोर्स करने में कितना समय लगता है?

बीबीए कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लगता है और इसमें कुल 6 समेस्टर होते है

बीबीए कोर्स कब कर सकते है?

यदि आप BBA Course करना चाहते है तो 12th Class पूरा करने के बाद इस कोर्स को कर सकते है। और इसके लिए 12th में न्यूनतम 50% Marks होने चाहिए।

BBA Course Fees कितना लगेगा?

बीबीए कोर्स के लिए अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर है परन्तु सामान्य तौर पर BBA Course के लिए 1 Lakh से 3 Lakh तक फीस लगते है।

बीबीए की फुल फॉर्म क्या होता है?

BBA का फुल फॉर्म Bachelor of Business Administration होता है जिसे हिंदी में व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक कहा जाता है | बिज़नस के क्षेत्र में अपने करियर को बनाने के लिए इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते है |

Rating