छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल 2022: Cg Bhu-Naksha, Chhattisgarh Land Records

Bhuiyan.cg, Chhattisgarh Land Records in Hindi | How to view Chhattisgarh online land map

Digital India के दौर में सबकुछ ऑनलाइन हो चूका है, अब लोगों को ऑफलाइन से और ऑनलाइन से ज्यादा सहयता मिल रहा है और ये अच्छा भी है क्योकि बिना कहीं जाये हम खुद से अपने कार्यों को ऑनलाइन कर सकते हैं | इससे लोगों को बहुत ज्यादा फायेदा हो रहा है, और हमारा मकसद है जिनलोगों को ऑनलाइन किसी भी कार्यों को कैसे करते है, उसके बारे में जानकारी नहीं तो उसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के मध्यम से प्रदान करना

आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं, उस टॉपिक के बारे में जानना Chhattisgarh के जितने भी लोग है उन्हें जानना जरुरी है क्योकि इस पोस्ट में हम Chhattisgarh Online Land Records के बारे में जानने वाले हैं |

Chhattisgarh Bhunaksha 3.0 2022

अब हम अपने भूमि से सम्बंधित सभी प्रकार के विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं, इसके लिए Chhattisgarh Goverment ने ऑनलाइन पोर्टल को लांच कर दिया है और हम इस पोस्ट को Bhuiyan Portal के नाम से जानते हैं |

आज के इस पोस्ट में हम Chhattisgarh Bhuiyan Portal के बारे में पूरी जानकारी को डिटेल में जानेंगे, और समझेंगे | यह पोर्टल जिसके माध्यम में से हम ऑनलाइन Chhattisgarh Land Records से सम्बंधित सभी कार्यों को कर सकते हैं, जैसे Online Bhu Naksha, Khasara Khata, etc |

अगर आप Chhattisgarh से है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढियें, क्योकि यहाँ आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा, जो आपने पहले कभी नहीं सिखा होगा |

(PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

भुइयां पोर्टल के मुख्य उद्देश्य 

यदि आप Chhattisgarh से है, और अपनी भूमि से सम्बंधित किसी भी प्रकार के जानकारी को ऑनलाइन तुरंत प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं है|

क्योकि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को बेहतर सुविधां प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया है, इस पोर्टल में आपको छत्तीसगढ़ के किसी भी प्रकार की भूमि सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन स्टोर हैं |

READ  National Scholarship Portal 2022 | कैसे करे आवेदन Registration, Status

इस ऑनलाइन पोर्टल के हो जाने से लोगो को बहुत बेहतर सुविधा मिलेगी, और लोग अब ज्यादा समय गवाएं बिना तुरन्त ऑनलाइन भूमि से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकेंगे, यहाँ आपको Online Land Records से सम्बंधित एक नहीं बल्कि बहुत सारे विकल्प मौजूद है जिसका आप इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं, तो चलिए अब हम उसी के बारे में सीखते हैं |

Paytm FAStag: Buy Paytm FAStag

छत्तीसगढ़ खसरा विवरण कैसे देखें | Chhattisgarh Land Records

भुइयां पोर्टल के माध्यम से Khasra की पूरी विवरण देखने के लिए हमारे द्वारा बताये प्रक्रिया को फॉलो करें, और ध्यान रहे है सही से जानकारी को भरना है |

  • प्रकिया में आगे बढ़ते हुयें, सबसे पहले हमें Official Website पर जाना हैं |
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर पहुचने के बाद नागरिक सुविधा टैब के अन्दर खसरा विवरण के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • नयें पेज पर पहुचने के बाद सबसे पहले जिला का चयन करना है
  • इसके बाद तहसील का चयन करना हैं
  • अब आपको अपने ग्राम का चयन करना हैं
  • खसरा वार/नाम वार दोनों में से किन्हीं एक विकल्प का चयन करना है
  • नाम की चयन करने पर अपने नाम को हिंदी में टाइप करना है
  • इसके बाद देखें के ऊपर क्लिक करना हैं, इतना करने पर आपके सामने खेसर की पूरी विवरण खुल जाएगी, जहाँ से आप जानकारी को देख सकते हैं |

पीएम – उज्जवला योजना गैस कनेक्शन

अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 

आवेदन की प्रक्रिया बिलकुल सरल है, तो चलिए हम देखते हैं, कैसे अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये स्टेप को फॉलो करने होंगे |

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, परन्तु आपको अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करने होंगे |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • अब आपके सामने दिख रहे फॉर्म को फिल करना हैं
  • फॉर्म को फिल करने के लिए आपको नामातरण आधार और नामांतरण कारण को चुनना होगा
  • इसके बाद फॉर्म में  मांगी गई अन्य सभी जानकारी को भरना होगा
  • अब आपको नामांतरण सम्बंधित सभी दस्तावेज को अपलोड करने होंगे, दस्तावेज पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होने चाहिए, तथा उसकी साइज़ 2 Mb से ज्यादा नहीं होने चाहिए |
  • सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करना है, यदि आगे प्रक्रिया है तो उसे भी फॉलो करना हैं तो कुछ इस प्रकार से अपना आवेदन कर सकते हैं |

अभिलेख दुरुस्ती का स्थिति कैसे चेक करें 

आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप उसकी स्तिथि को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको Bhuiyan.cg.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ आवेदन की स्तिथि को चेक करने की विकल्प मौजूद हैं|

  • अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति के ऊपर क्लिक करें
  • जिला/तहसील ग्राम का चयन करें
  • इसके बाद आपके स्तिथि शो हो जाएगी |
READ  (आवेदन) हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र: Haryana Birth Certificate Application Form

प्रधानमंत्री जन धन योजना लाभ कैसे लें

खसरा व खतौनी का विवरण | Details of Khasra or Khatauni

अब हम देखेंगे, कैसे bhuiyan Portal के माध्यम से खसरा व खतौनी की जानकारी को निकाल सकते हैं, या यूँ कहें तो कैसे हम खेसर और खतौनी की जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं, खेसर और खतौनी की जानकारी को देखने के लिए हमारे  द्वारा बताये प्रक्रिया को फॉलो करें |

इस प्रक्रिया को अपने फ़ोन व कंप्यूटर की हेल्प से कर सकते हैं, इसके अलावा प्ले स्टोर पर ऑफिसियल ऐप भी मौजूद है जिसके बारे में निचे पोस्ट में बताया गया है |

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद भूमिस्वामी / दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण के विकल्प पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना हैं |
  • क्रेता विवरण व  नामांतरण आदेश दिनांक में से किन्ही एक विकल्प का चयन करना हैं
  • बॉक्स में नाम व दिनांक को भरना है
  • इसके बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आपके सामने खेसरा और खतौनी की पूरी जानकारी निकलकर सामने आ जाएगी

खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट PDF डाउनलोड

तो जैसे की मैंने आपको बताया है, दस्तावेज क्रमांक के माध्यम से आप अपने भूमि से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, Document PDF Format  में कैसे डाउनलोड करना है, चलिए उसके बारे में सीखते हैं |

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद दस्तावेज क्रमांक से पीडीऍफ़ डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना हैं
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
  • दस्तावेज क्रमांक संख्या को दर्ज करना है
  • Download के बटन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद Document Pdf फॉर्मेट में आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेंगे |

इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करे

Najool Search Report कैसे देखें 

यदि आप नूजल संधारण खसरा से से सम्बंधित विवरण को देखना चाहते हैं तो उसके लिय इस प्रक्रिया को फॉलो करें |

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नूजल संधारण खसरा से समबन्धित भूमि विवरण के विकल्प पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आप दुसरे वेबसाइट पर पहुच जायेंगे, जैसे की निचे की इमेज में देख रहे होंगे |
  • सबसे पहले अपने जिला का चयन करें
  • तहसील का चयन करें
  • शहर/ग्राम का चयन करें
  • भू-स्वामी के नाम का अंश प्रविष्ट करें
  • इसके बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करें
READ  उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2022, UP Ration card New list, सूचि देखें

Chhattisgarh Bhu-Naksha कैसे देखें 

ये सबसे अहम टॉपिक है क्योकि इसको लेकर ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं, क्योकि यदि हमें अपने भूमि के भू-नक्शा चाहिए होता है तो उसके लिए हमें तहसील जाना होता है, तब जाके कहीं नक्शा मिल पाता है परन्तु अब ऐसा नहीं हैं |

हम खुद से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने किसी भी भूमि का ऑनलाइन नक्शा निकाल सकते हैं | किसी भी Bhu-Naksha देखने के लिए सबसे पहले bhunaksha.cg.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |

  • यहाँ आपको जिस लोकेशन की भू-नक्शा को देखना चाहते हैं, उसकी जानकारी को भरनी है आपके सामने नक्शा शो हो जायेगा |
  • डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना है और तहसील ग्राम इत्यादी को भी सेलेक्ट करनी है उसके बाद आपके सामने नक्शा ओपन हो जायेगा |

भूखंड का विविरण कैसे देखें | Diversion Search Report

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण के विकल्प पर क्लिक करने हैं 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा
  • यदि आप भू-स्वामी के नाम से  रिपोर्ट को देखना चाहते है तो पहले विकल्प को टिक करें, अन्यथा भू-खण्ड (प्लॉट) क्र. से को टिक करें
  • इसके बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करें, अब आप देखने सामने रिपोर्ट ओपन हो जाएगी |

मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें

पंजीयन खसरों का ब्यौरा कैसे देखें 

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प देखेने को मिलेंगे
  • परन्तु आपको पंजीयन खसरों का ब्यौरा के ऊपर क्लिक करें
  • इसके बाद आप देखेंगे, आपके सामने के नया पेज ओपन हो जायेगा |
  • अब आपको अपने संभाग/जिला/तहसील इत्यादी को सेलेक्ट करना हैं

जैसे की आप ऊपर की इमेज में देख सकते हैं, कुछ इस प्रकार से आपके सामने रिपोर्ट ओपन होकर आ जाएगी |

ग्रामवार फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट कैसे देखें

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल के माध्यम से ग्रामवार फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट को देखना चाहते है या रिपोर्ट को प्रिंट करना चाहते है उसे भी आप कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप को फॉलो करने होंगे |

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहाँ आपको ग्रामवार फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट के विकल्प देखेने को मिल जायेंगे
  • विकल्प के ऊपर क्लिक करने के बाद नए पेज पर पहुच जायेंगे
  • इसका बाद चयन करें. जिला/तहसील/ग्राम/मौसम/फसल वर्ष
  • इसके बाद रिपोर्ट आपके सामने होगी |

Bhuiyan Mobile App

हमने अभी तक जितने भी ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जाना है उन सभी सेवाओ का लाभ अपने मोबाइल पर ले सकते हैं, तो यदि  एक एंड्राइड यूजर है तो आपको गूगल प्लेस्टोर से ऐप को डाउनलोड करने होंगे |

ऐप डाउनलोड करने के बाद आप सभी सुविधा का लाभ ले सकेंगे. Bhuiyan App

Rating