मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें | Death Certificate Registration 2021 | Online Status

Death Certificate इसके बारे में तो अपने जरुर सुना होगा, क्योकि ये बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, जिसे हम हिंदी में मृत्यु प्रमाण पत्र भी कहते हैं, Death Certificate को समय रहते बनवा लेना चाहिए, क्योकि यदि व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, और उसके बाद हमें Death Certificate की आवश्यकता पड़ने वाली हैं |

इस पोस्ट में हम मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, उसके बारे में सीखेंगे, साथ ही देखेनेगे कैसे अपने सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड और वेरीफाई कर सकते है,

देश के अधिकतम राज्यों में डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा दी जाती है, भले ही आप देश के किसी राज्य से है आप ऑनलाइन Death Certificate Apply कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया के बारे में हम जानने वाले हैं |

Marriage Certificate: विवाह पंजीकरण कैसे करें 2021

Death Certificate 2021 | मृत्यु प्रमाण पत्र 

तो मृत्यु मृत्यु प्रमाण पत्र एक ऐसा सर्टिफिकेट है, जो की बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब उसके मृत्यु के प्रमाण हेतु Online Death Certificate के लिए आवेदन किया जाता है, मृत्यु प्रमाण पत्र को हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं और हम इस पोस्ट में दोनों ही तरीकों के बारे में जानने वाले हैं |

READ  PM Ujjwala Yojana New List 2021: उज्ज्वला योजना नई लिस्ट, PDF Form

मृत्यु प्रमाण पत्र पर किसी भी व्यक्ति का मृत्यु का कारण तारीख और पर्सनल जानकारी मौजूद होता है, इस प्रमाण पत्र को व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके परिजन को बनवाना होता है, प्रमाण पत्र को व्यक्ति के परिजन को ही सौपा जाता है, जिसका इस्तेमाल कई जगहों पर पड़ता है |

बिहार आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) आवेदन

Death Certificate क्यों जरुरी हैं 

इसे बनवाना क्यों जरुरी है, इसके बारे में जानना हम सभी को जरुरी हैं, जब किसी व्यक्ति का मृत्यु हो जाती है, उस समय उस व्यक्ति की जीतनी भी सम्पति होती है, उसे मृत व्यक्ति के सदस्य के नाम पर करने के लिए म्रत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है |

इन सभी के आलवा, यदि मृत व्यक्ति के नाम पर कोई बिमा है, चाहें वो किसी भी प्रकार का बिमा हो, उस बिमा को पाने के लिए मृत व्यक्ति के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैं |

अगर मृत व्यक्ति के नाम से किसी बैंक में अकाउंट है और यदि परिजन उसके अकाउंट में मौजूद पैसा को निकलना चाहते हैं, तो उसके लिए मृत व्यक्ति के परिजन को बाकि सभी डॉक्यूमेंट के साथ Death Certificate को सबमिट करना होगा |

बिना Death Certificate के हम मृत व्यक्ति के अधिकारों या सम्पति को उसके रिश्तेदार या परिजन अपने नाम पर नहीं कर सकते हैं, इन सभी के अलावा भी Death Certificate की आवश्यकता बहुत जगहों पर पड़ता हैं |

ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के उद्देश्य 

अब हम ऑनलाइन Death Certificate के लिए Apply कर सकते हैं, देश के अधिकतम राज्यों में इस सेवा को लागु कर दिया गया है, की अब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मृत्यु सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकता है |

READ  आत्मनिर्भर भारत अभियान | Atmanirbhar Bharat Yojana पूरी जानकारी हिंदी में

अगर कोई व्यक्ति चाहता है Offline Death Certificate के लिए आवेदन करना तो वो भी कर एकता है, परन्तु इसमे व्यक्ति को ब्लाक या जिला कार्यालय जाना होगा, जिसके माध्यम से हम मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |

परन्तु यदि आप चाहते है जल्द से जल्द मृत्यु सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना वो भी बिना किसी सरकारी कार्यालय जायें और इससे आपका समय भी बचेगा, तो ऑनलाइन आवेदन सबसे अच्छा तरीका हैं |

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज | Required Document

  • मृत व्यक्ति के परिजन का दस्तावेज 
  • मृत व्यक्ति के डॉक्यूमेंट जैसे 
  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • मृत व्यक्ति के फोटो 
  • आवेदन पत्र 
  • सपथ पत्र 

मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन करें  | Apply Death Certificate Online

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए आप जिस राज्य से है उस राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | अधिकारिक वेबसाइट पर हमें ऑनलाइन आवेदन करने की आप्शन दी गई होती है, जिसके माध्यम से हम अपना आवेदन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर करना होगा
  • इसके बाद Death Certificate Apply के विकल्प पर जाना होगा
  • यहाँ आपको फॉर्म को फिल करना होगा, ध्यान रहे आपको सभी डिटेल को सही से भरना है
  • अब आपको जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर को सेव कर लेना है, एप्लीकेशन नंबर की हेल्प से आवेदन की स्तिथि को चेक कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना

ऑफलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन करें | Death Certificate Offline

यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है उस स्तिथि में हमें ऑफलाइन आवेदन करना होता है, इसमे आपको अपने शेत्र के सरकारी कार्यालय जाने होंगे हैं | वहां आपको Death Certificate से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी |

  • सबसे पहले Death Certificate Form को लेना है |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को फिल करना है |
  • जरुरी सभी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ जोड़ कर नजदीकी सरकारी कार्यालय में जमा कर देना है |
  • इसके बाद कुछ दिनों के अन्दर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा, जिसे आप सरकारी कार्यालय जाकर ही प्राप्त कर सकते हैं |

How to Pay Road Tax Online Quickly All-State

READ  ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें: ऑनलाइन Grahak Seva Kendra Registration, Form

Death Certificate All State Official Website

1.आंध्र प्रदेश क्लिक करें
2. अरुणाचल प्रदेश क्लिक करें
3.आसाम क्लिक करें
4. बिहार क्लिक करें
5. छत्तीसगढ़ क्लिक करें
6. गोवा क्लिक करें
7. गुजरात क्लिक करें
8. हरियाणा क्लिक करें
9. हिमाचल प्रदेश क्लिक करें
10. झारखंड क्लिक करें
11. कर्नाटका क्लिक करें
12. केरला क्लिक करें
13. मध्य प्रदेश  क्लिक करें
14. महाराष्ट्र क्लिक करें
15. मणिपुर क्लिक करें
16. मेघालय क्लिक करें
17. मिजोरम क्लिक करें
18. नागालैंड क्लिक करें
19. ओड़िशा क्लिक करें
20. पंजाब  क्लिक करें
21. राजस्थान क्लिक करें
22. सिक्किम क्लिक करें
23. तमिल नाडु  क्लिक करें
24. तेलंगाना क्लिक करें
25. त्रिपुरा क्लिक करें
26. उत्तराखंड क्लिक करें
27. उत्तर प्रदेश क्लिक करें
28. वेस्ट बंगाल क्लिक करें
29. पुडुचेरी क्लिक करें
30. लक्षदीप  क्लिक करें
31. लद्दाख क्लिक करें
32. जम्मू एंड कश्मीर  क्लिक करें
33. दिल्ली क्लिक करें
34. दादर एंड नगर हवेली दमन एंड दिउ  क्लिक करें
35. चंडीगढ़ क्लिक करें
36. अंडमान निकोबार आईलैंड   क्लिक करें

अंतिम राय 

आशा है आपको समझ में आ गया है, यदि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सहयता प्राप्त कर सकते हैं | यदि आपको कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से भेज सकते हैं |

Rating