Link Pan Card to Aadhaar Card: पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करें

पैन कार्ड से आधार लिंक होना अनिवार्य हो गया है, पहले भी पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना जरुरी था, परन्तु अब सभी को अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा | सरकार ने नोटिस जारी करते हुए, ऐसे व्यक्ति जिनका उम्र 18 से ज्यादा है और उनका पैन कार्ड से आधार लिंक नहीं है तो उन्हें अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना बहुत ही मत्पूर्ण है |

How to Link Pan Card With Aadhaar Card Online Next Step

यदि व्यक्ति अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक नहीं करता है तो से कई तरह के लाभ नहीं मिल पाते है जैसे यदि आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते है तो स्तिथि में आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए, इसके आलवा यदि आप ५० हजार से ऊपर बैंकिंग ट्रांजेक्सन करते है तो वह भी पैन कार्ड के साथ आधार लिंक होने आवश्याक है |

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरुरी है 

अगर अभी भी आपका पैन कार्ड से आधार लिंक नहीं है तो इसके एक नहीं बल्कि बहुत सारे नुकसान है | सरकार बहुत पहले ही सूचित कर दिया था सभी व्यक्ति को अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना होगा | Pan Card से Aadhaar Card Link करने के लिए सरकार ने एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके बताएं है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना Aadhar, Card Pan Card से लिंक कर सकता है |

READ  RTO Officer कैसे बने पूरी जानकारी अब हिंदी में

तो आज हम उन्ही सभी तरीकों के बारे में जानने वाले है और इस पोस्ट के माध्यम से हम Pan Card Adhaar Card se Kaise Link Kare से सम्बंधित पूरी डिटेल को जानेंगे | तो यदि आपने भी अभी तक लिंक नहीं किया है तो उसके क्या क्या नुकसान है इसके बारे में भी पूरी डिटेल में जानेंगे |

Pan Aadhar से लिंक नही है तो देना होगा जुर्माना 

जी हाँ आपने सही सुना हैं, यदि आपका Pan Card आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो स्तिथि में आपको जुर्माना  भी देना पड़ सकता है, तो चलिए देखते है कैसे |

मंत्रालय के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सभी को अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना जरुरी है और इसके लिए तय समय जिम भी रखा गया है जैसे की सभी को अपने पैन कार्ड को Aadhaar Card से Link कराने के लिए ३1 मार्च 2021 तक का समय भी दिया गया है इसी तय समय सीमा के भीतर Pan Card को Aadhaar card से लिंक करना होगा |

यदि आप 31 मार्च २०२१ तक ऐसा नहीं करते है तो Income Tax Act  के तहत गंभीर नतीजे पर 10,000 तक जुर्माना लग सकता है, आप सभी को एक फिर से बता दें सरकार के निर्देश अनुसार Pan Aadhar Link करना सभी के लिए अनिवार्य है |

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए | Aadhaar Card Apply Online, Registration

देना होगा जुर्माना 

इनकम टैक्स ने सूचना जारी किया जिसमे बतया गया है यदि कोई व्यक्ति 31 मार्च २०२१ के बाद कोई निष्क्रिय या कैंसिल्ड PAN कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर Income tax act Section 272B के तहत 10 हजार रु की जुर्माना लग सकता है | इनकम टैक्स ने एक Notification में कहा था यदि कोई ऐसा व्यक्ति जो इनकम टैक्स का भुगतान करता हो, और वे Pan Aadhaar Link  नहीं करवाते है तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेंगे | इसलिए जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराएं |

READ  (अप्लाई) CNG Pump Dealership 2021 | Investment | Eligibility Criteria

Pan Card  और  Aadhaar  Card Link की प्रक्रिया बिलकुल सरल है, आगे की स्टेम हम पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में सिखा हैं | तो सबसे पहले आपको पैन कार्ड से आधार को लिंक करने के लिए e-Filing के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

  • Incometaxindiaefiling के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें 
  • Official Website पर विजिट करने के बाद Quick Link के टैब पर जाये
  • Link Aadhaar  पर क्लिक करें

इसमे आपको आधार से पैन कार्ड को लिंक करने के लिए फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है |

  • पैन कार्ड नंबर को भरें
  • आधार नंबर को भरें
  • आधार पर मौजूद नाम को उसी फोर्मेट में भरें
  • यदि आपके आधार पर आपके जन्म का सिर्फ वर्ष दर्ज है तो I have Only Year of Birth in Aadhaar Card पर चेक मार्क करें पूरा जन्मतिथि है तो उसे वैसे ही छोड़ दें
  • Validate My Aadhaar Details को अग्री करें
  • काप्त्चा कोड को बॉक्स में भरें
  • सभी जानकारी को एक बार चेक कर लें
  • लिंक आधार पर क्लिक करें

इतना करते ही आपका आपका Aadhaar Pan से लिंक होने की प्रोसेस शुरू हो जायेगा, और कुछ दिनों के अन्दर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा |

एक बार जब आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड करने के लिए फॉर्म को सबमिट कर देते है उसके बाद उसमे कुछ समय लग सकता है परन्तु आप चाहें तो उसकी स्टेटस को भी  Online चेक कर सकते है |

Pan Aadhaar Link Status को चेक करने के लिए सबसे पहले e-Filing के अधिकारिक वेबसाइट पर जायें |

READ  Bihar Kushal Yuva Program 2021| कैसे करें ऑनलाइन आवेदन करें

वेबसाइट पर जाने के बाद Quick Link टैब के अन्दर Link Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना हैं | इसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा, जैसे की निचे इमेज में देख सकते है |

स्टेटस को देखने के लिए सबसे ऊपर Click Here के विकल्प पर क्लिक करना है जैसे की ऊपर इमेज में देख सकते हैं |

इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा |

  • पैन कार्ड नंबर को दर्ज करें
  • आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें

View Link Aadhaar Status पर क्लिक करिएँ, इसके बाद आप Pan aadhaar Link Status Online Check कर सकते हैं |

New PAN Card Online Form 2021

जरुरी बातें 

तो जैसे की हमने इस पोस्ट में How to Link Aadhaar Card with Pan Card Online Process के बारे में सिखा है, क्या आपको हमारे द्वारा बताए स्टेप को पूरा करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो निचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है |

ऐसे व्यक्ति जो टैक्स का भुगतान करते है उन्हें 31 मार्च २०२१ से पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक जरुर करा लेना चाहिए, इससे पहले पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा कई डेट जारी किया जा चूका है | और भी ज्यादा जानकारी के लिए निचे कमेंट करना न भूलें |

Everyone must link an Aadhaar card with their PAN card. How to Link Pan Card to Aadhaar Card Online by e-filing Official Website.

Rating