देश में हो रहे लॉकडाउन के कारण हमारे जितने भी किसान भाई है उनलोगों के लिए भारत सरकार की तरफ से Pashu Kisan Credit Card Scheme को लांच किया गया है और इस स्कीम के माध्यम से हमारे देश में जितने भी किसान भाई है उन्हें लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए उन्हें सरकार की तरफ से Kisan Credit Card बाटें जायेंगे |
जिन किसान भाइयों को अभी भी किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, जैसे किसान पशु क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे हम अपने लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है तो उसके लिए इस post को पूरा पढ़िए,
पुरे भारत में लॉकडाउन होने के कारण जितने भी किसान है उन्हें पशु पालन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई की सामना न करना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की तरफ से मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को लांच किया है. इस स्कीम के अधीन जितने भी किसान होंगे उन्हें आर्थिक सहयता उपलब्ध कराया जायेगा |
New Voter Id Card Apply Online | ऑनलाइन वोटर आईडी आवेदन करें
किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना
अब सरकार किसानों को अधिक से अधिक फायेदा पहुचाने के लिए किसानो के हित में कई प्रकार के योजनों को लांच कर रही है | Pashu Kisan Credit Card Yojana भी भारत सरकार की एक स्कीम है जिसमे ऐसे जितने भी किसान है जो पशु पालन कर रहे है उन्हें सरकार की तरफ से बहुत ही कम व्याज दरों पर आर्थिक राशी मुहैया कराएँगे |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले Pashu Kisan Credit Card बनवाना होना |
इस योजना के कई सारे फायेदे है सबसे बड़ा फायेदा किसानो का आय बढेगा और साथ ही डेयरी जैसे बिज़नस में भी बढ़ावा होगा | किसान क्रेडिट बनवाने के बाद किसान पशु पालन के लिए सरकार की मदद से सभी प्रकार के पशु पालन के लिए बिना किसी गरंटी के लोन प्राप्त कर सकते है | Pashu Kisan Credit Card Yojana में अलग-अलग पशुओं को पालने के लिए कई प्रकार की लोन उपलब्ध कराया जायेगा |
इन राज्यों में फायेदा मिल रहा है
हरियाणा राज्य में अभी तक 3,66,687 लाखों किसानो ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अलग-अलग बैंकों में आवेदन कर चुके है, जिसमे में से 57,106 आवेदन को अभी तक स्वीकृत भी कर लिया गया है और आने वाले समय में जितने भी योग्य किसान होंगे उन्हें इस योजना से जोड़ा जायेगा | जिन किसानों का आवेदन स्वीकृत हो चूका है उन्हें बैंकों के माध्यम से Kisan Credit Card जारी कर दिया गया है |
हरियाणा सरकार ने पुरे राज्य में 8 क्रेडिट कार्ड जरी करने का फैसला लिया है जिसमे से शुरूआती समय में कई किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल भी चूका है | राज्य में किसानो को क्रेडिट कार्ड बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे, इसके लिए राज्य में कई जगह बैंक के द्वारा कैंप भी लगाये गए थे|
Pashu Kisan Credit Card Scheme
तो जैसे की हम सभी जानते किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से लोन प्रदान की जाती है इस योजना के तहत हम किसान भाई पशु पालन के लिए सरकार की मदद से बैंक के माध्यम से 1 लाख 60 हजार तक की लोन प्राप्त कर सकते है | यहाँ आपको पशु के प्रकार के अनुसार लोन मिलेगा, यानि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से अलग अलग पशुओं पर अलग अलग लोन की राशी प्राप्त कर सकते है |
यदि आप गाय पालन के लिए लोन लेते है तब आपको योजना के माध्यम से 40 हजार 783 रुपया और भैस पालने के लिए 60 हजार 249 रुपए कर्ज दिए जायेंगे | यदि आप भेड़ या बकरी पालन करना चाहते है तो उस इस्तिथि में 4063 रूपया और सूअर पालने वाले को 16337 तक के लोन 1 साल के लिए जायेंगे | इन सभी के अलावा जो व्यक्ति मुर्गी पालन के लिए लोन लेना चाहता है उसे 720 रूपये लोन दिए जायेंगे |
हरियाणा के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी Pashu Kisan Credit Card Yojana का लाभ ले सकते है |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
अगर हम इस स्कीम के सबसे बड़ा फायेदा की बात करे तो Pashu Kisan Credit Card के माध्यम से मिलाने वाले कर्ज का लाभ कोई भी किसान बिना ज्यदा ब्याज दिए उठा सकता है, और कर्ज की राशी से बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन, भैस पालन, गाय पालन जैसे व्यवसाय को शुरू कर सकता है | इसके लिए किसान को किसी भी साहूकार से कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है |
इस स्कीम के तहत किसी भी प्रकार की गरंटी की आवश्यकता नहीं होती है किसान अपने जिम्मेदारी पर किसान पशु क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है |
PMAY-G Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List में अपना नाम देखें
यदि आप छतीसगढ़ निवाशी है तो इसमे आपको और भी फायेदे मिल सकते है | छतीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत छतीसगढ़ सरकार पशुओं के गोबर को 2 रु प्रति किलों के हिसाब से खरीदते है तो यदि आप पशु पालन करते है तो दुद्ध के साथ पशुओं के गोबर बेचकर भी पैसे कमा सकते है |
जब आप कार्ड के माध्यम लोन लेकर पशु खरीदते है तो वहां आपको आपके लोन के अनुसार 7 फीसदी व्याज लगता है परन्तु 3 फीसदी व्याज पर सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है इसलिए आपको सिर्फ ४ फीसदी व्याज ही देने पड़ते है
इस स्कीम से जुड़ने के बाद कोई भी किसान बहुत ही कम व्याज पर लोन ले सकता है, वही अगर आप किसी साहूकार के पास लोन लेने के लिए जाते है तो वहां आपको बहुत ही ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलाता है तो कुछ इस प्रकार से भारत सरकार के Pashu Kisan Credit Card Scheme की हेल्प से जुड़ कर पशुपालन के लिए बहुत ही कम व्याज दर पर लोन ले सकते है |
कैसे करें आवेदन | Apply Pashu Kisan Credit Card
बहुत ही आसन है किसान पशु क्रेडिट कार्ड को बनवाना, यदि आप किसान क्रेडिट बनवाना चाहते है तो वो आप बहुत ही आसानी से अपने एरिया में रह कर ही बनवा सकते है | उसके लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे |
सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में जाये, बन में जाने के बाद आपको सबसे पहले अपना KYC करना होगा, KYC कराने के लिए आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को साथ ले जाना होगा जैसे, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, इत्यादी |
अब आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म को फिल करना होगा, फॉर्म फिल हो जाने के बाद आपको अपने फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा|
बैंक आपके सभी को डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेगा | सभी प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद आपको बैंक की तरफ से Pashu Kisan Credit Card जरी कर दिया जायेगा |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड की हेल्प से आप बिना किसी गारंटी 1 लाख 60 हजार तक के लोन ले सकते है और गारंटी के साथ ज्यादा से ज्यादा 3 लाख तक के लोन ले सकते है |