अब किसी को भी अपने PF Balance Check करने के लिए किसी दुसरे की हेल्प नहीं लेनी पड़ेगी, क्योकि हम इस पोस्ट में देखेंगे कैसे खुद से अपने पीएफ खाते में कितना पैसा है चेक कर सकते हैं. हमारे द्वारा बताये गए मेथड को इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति अपना Pf Balance चेक कर सकते हैं |
इससे पहले यदि आपको नहीं पता Pf Kaise Nikalate है तो उसके लिए हमने अपने ब्लॉग पर कई सारे पोस्ट पब्लिश कर चुकें हैं कृपया उसे जरुरु से पढ़ें | आज हम इस मेंं अपने Pf Balance Check करने के लिए जितने भी तरीके उन सभी तरीकों के बारे में जानने वाले हैं |
- How to Check Pf Balance 2021
- पीएफ क्या हैं?
- Pf Balance कैसे चेक करें
- Check Pf Balance Online
- Check Pf By Missed Call | मिस कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करें
- Check Pf Balance By SMS
- Mobile App से Pf Balance Check करें
- समान्यतः पूछे जाने वाले सवाल
- क्या Pf Balance चेक करने के लिए OTP की आवश्यकता पड़ती हैं?
- क्या मोबाइल एप के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं ?
- Pf Balance Check Number क्या हैं?
How to Check Pf Balance 2021
आर्टिकल में Check Pf Balance By Sms की पूरी जानकारी दी गई हैं | इसके अलावा यदि आपके पास फ़ोन या कंप्यूटर है तो उसके माध्यम से भी अपने PF के बैलेंस को चेक कर सकते हैं |
PF का फुल फॉर्म Provide Fund कहा जाता है इसके अलवा इसे epf (Employees Provide Fund) के नाम भी से भी जानते हैं, कर्मचारी भविष्य निधि योजना हैं जो किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को दी जाती हैं | इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे द्वारा पब्लिश पोस्ट Pf Kaise Nikale को पूरा पढ़ सकते हैं |
पीएफ क्या हैं?
अगर इसको हम एक आसान शब्दों में कहे तो एक सरकार के द्वारा चलाई गई एक योजना हैं जो किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को दी जाती हैं, जिस भी कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं उस कंपनी को अपने कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि से जोड़ना अनिवार्य हैं |
यदि आपका पीएफ कटता है तो इसके बारे में आपको जानकारी हो बहुत ही जरुरी हैं pf आपके बेसिक सैलरी (DA) में से कटता हैं | मानलीजिये आपका सैलरी 5000 प्रति महीने है तो उसमे से १२ प्रतिशत आपका पीएफ कटेगा, और १२ पर्तिशत पीएफ कंपनी के तरफ से आपके पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता हैं |
Pf Balance कैसे चेक करें
ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखना है उसके बाद ही आप अपने pf के बैलेंस को चेक कर पाएंगे | सबसे पहले तो आप जिस पीएफ का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास पीएफ के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर होने चाहिए |
यदि आपका pf मोबाइल के साथ लिंक नहीं हैं तो उस इस्तिथि में आप अपने पीएफ के बैलेंस को नहीं चेक कर सकते हैं, इसलिए ध्यान रहे आप जब भी आप पीएफ से जुड़े अपने आधार कार्ड को जरुर लिंक कराएं |
Pf Balance Check करने के लिए सबसे पहले EPFO Member Passbook के ऑफिसियल साईट पर विजिट करना होगा | साईट पर विजिट करने के लिए गूगल में सर्च कर सकते हैं |
Check Pf Balance Online
जब आप साईट पर विजिट करते हैं तो वहां आपको सबसे पहले लॉग इन पोर्टल दिखेगा, इसमे आप UAN (Universal Account Number) और Password की हेल्प से लॉग इन करना हैं |
Pf Member Passbook
- UAN Number और Password को दर्ज करें
- काप्त्चा को दर्ज करें
- लॉग इन करें
epf Passbook
अब आप पोर्टल में लॉग इन हो जायेंगे, लॉग इन होने के बाद Member ID को सेलेक्ट करना हैं, मेम्बर आईडी को सिलेक करने के बाद आपके सामने तिन विकल्प देखेने को मिल जायेंगे |
यदि आप Current Year की Passbook को देखना चाहते हैं तो उसके लिए View Passbook (New Yearly) के विकल्प के ऊपर क्लिक करना हैं इसमे आपको Current Year की Pf Passbook देख सकते हैं |
Pf का Full Balance देखने के लिए View Passbook (OLD) Full के ऊपर क्लिक करें, इसके बाद आप Pf के कुल बैलेंस को देख सकते हैं साथ ही आप पेंशन और किस महीने में कितना बैलेंस आपके Pf अकाउंट में जमा हुआ है उसकी पूरी डिटेल को देख सकते हैं | आप चाहें तो अपने Pf Passbook को डाउनलोड भी कर सकते हैं |
Pf Passbook Download करने के लिए Download Passbook के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका Passbook Pdf Format में आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा |
View Claim Settlement Status – यदि आपने पीएफ के लिए क्लेम किया है तो View Claim Status के ऊपर क्लिक करने के बाद Pf Withdrawal Claim Status से सम्बंधित सभी जानकारी को देख सकते हैं |
Check Pf By Missed Call | मिस कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करें
अगर आपने पीएफ अकाउंट को ओपन करते समय अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराया है तो अब आप मिस्ड कॉल की मदद से भी Pf Balance को चेक कर सकते हैं | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ में बैलेंस चेक करना बिलकुल आसान हो गया हैं | इसके लिए आपको किसी भी प्रकार ऑनलाइन या SMS की आवश्यकता नहीं हैं अब कोई भी व्यक्ति आसानी से सिर्फ मिस्ड कॉल के माध्यम से अपने पीएफ के बैलेंस को चेक कर सकते हैं |
सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल से 011-22901406 इस नंबर पर कॉल करना हैं | जब आप इस नंबर से कॉल करते हैं उसके बाद मैसेज के माध्यम से आपके रजिस्टर मोबाइल पर Pf Balance की जानकारी प्राप्त हो जाती हैं |
ध्यान रहें आपको उसी मोबाइल नंबर से कॉल करना है जो PF में रजिस्टर हैं |
PM Mudra Loan Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | 2020-21
Check Pf Balance By SMS
अब हम सीखेंगे कैसे SMS के माध्यम से Pf Balance को चेक कर सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना हैं | SMS के माध्यम से PF बैलेंस चेक करने के लिए मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेज देना हैं इसके बाद आपके मोबाइल पर रिप्लाई मेसेज प्राप्त होगा, जिसमे Pf Balance से सम्बंधित जानकारी इंग्लिश में मौजूद होगी |
यदि आप हिंदी भाषा में Pf Balance से सम्बंधित जानकारी को पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में EPOHO UAN HIN टाइप कर 7738299899 पर भेजने हैं जिससे आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी हिंदी में प्राप्त हो जाएगी | आप जिस भी भाषा में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसके शुरू के तिन अक्षर को टाइप कर भेजना हैं |
उम्मीद हैं यहाँ तक आप अच्छे से समझ चुकें होंगे, हम अपने मोबाइल पर मेसेज के माध्यम से हर महीनें Pf Balance की पूरी जानकारी बिना कुछ किये पा सकते हैं, चलिए देखते |
यदि आपका मोबाइल नंबर पीएफ पोर्टल में रजिस्टर हैं तो 30 से 60 दिनों के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आटोमेटिक मैसेज के माध्यम से पूरी डिटेल मिलने लगेगी |
One Nation Health Card क्या है कैसे आवेदन करें, आवेदन की प्रक्रिया हिंदी में
Mobile App से Pf Balance Check करें
जी हाँ अब हम मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपने Pf Balance की पूरी जानकारी ले सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको प्ले स्टोर से UMANG App को डाउनलोड करना है हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करना हैं |
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर ओपन करें
- Umang App को सर्च करें
- App को डाउनलोड करें
- मोबाइल नंबर के माध्यम से पोर्टल में लॉग इन हो
जब आप पोर्टल में लॉग इन हो जायेंगे, तो वहां आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे विकल्प को देखने को मिल जायेगा, परन्तु EPFO के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
इस एप की मदद से आप Pf से सम्बंधित और भी सुविधा का लाभ ले सकते हैं यदि आपको अपना बैलेंस को चेक करना हैं तो उसके लिए पासबुक के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपको UAN Number को दर्ज करना हैं, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसको दर्ज करने के बाद आप PF Passbook को देख सकते हैं, इसमे आपको Pf Balance से सम्बंधित पूरी जानकारी दिखायेगा |
यदि आपको कुछ समझ में नहीं आया हैं तो निचे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते हैं या कोई सवाल कर सकते हैं |
Quick Pf Withdrawal Online | Pf Kaise Nikale 2021 पूरी जानकारी हिंदी में
समान्यतः पूछे जाने वाले सवाल
उम्मीद है आपको सबकुछ समझ में आ चूका होगा, यदि अभी भी कुछ समझ में नहीं आया है तो निचे कमेंट कर सकते हैं इसके अलावा किसी भी प्रकार के इशू होने पर ऑफिसियल साईट के माध्यम से सहयता भी प्राप्त कर सकते हैं |
यहाँ कुछ निचे सवाल और उसके जवाब दिए गए है जो बार बार में लोगो के द्वारा पूछे जाते हैं तो चलिए देखते है |
क्या Pf Balance चेक करने के लिए OTP की आवश्यकता पड़ती हैं?
जी हाँ यदि आप अपने पीएफ का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उसके लिए आपका मोबाइल नंबर Pf में रजिस्टर होना चाहिए |
क्या मोबाइल एप के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं ?
यदि आप Mobile App के माध्यम से अपना Pf Balance चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Umang App को डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड होने के बाद UAN Number और OTP के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं |
Pf Balance Check Number क्या हैं?
अब हम अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल के माध्यम से Pf Balance Enquiry कर सकते हैं इसके लिए हम अपने रजिस्टर मोबाइल से 7738299899 पर मिस्ड कॉल देना होगा, जिसके बाद मैसेज के बाद अपना पीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे |