Blog के लिए अच्छी Hosting कहाँ से ले

तो अगर आप एक Blogger है या आप भी अपना खुद का ब्लॉग स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे है तो अच्छी बात है। क्योकि अगर आप मेरे Post पर Click किये है। तो आपको यहाँ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जब भी कोई New Blogger अपना Blogging Start करने के बारे में सोचता है

तो वह सबसे पहले अपने बजट को देखता है की हमें अपने Blog को Start करने के लिए कितना Budget चाहिए। क्योकि Blogging के Field में ज्यादा तर Student ही आते है जो अभी पढ़ रहे हैं और वो जो अपना पढाई Complete करने के बाद भी कोई Job नहीं मिला है, यही वह कारन है जिसके चलते बहुत सारे Blogger अपना Blog Google के Free Blog साइट Blogger.com पर अपना Blog को क्रिएट करते है।

क्योकि उनके पास Hosting को परचेस करने के पैसे नहीं होते है। कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनके पास पैसे तो होते है पर उनको यह नहीं पता होता है की हम अपने Blog के लिए कौन से होस्टिंग Purchase करें। और इसी कारन से वह महंगे होस्टिंग Purchase कर लेते है। जिससे आगे चलकर Renew करने के पैसे नहीं होते है और वही पर उनका Blogging Career ख़तम हो जाता है।

जब भी हम Blogging Start करते है तो सुरु सुरु में हमें अपने Blog पर Traffic लाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और न ही Starting में हमें कोई Earning होती है। इसलिए जब आप Blogging को Start करें तो सबसे पहले Cheap Web Hosting ही ख़रीदे,

जब आपके Website पर अच्छे से Earning होने लगे तब आप अपने Website की Hosting को Upgrade करें। ऐसा करने से आपको Starting में जायदा पैसा भी खर्च नहीं होगा और आप अपने Website को WordPress पर जब तक चाहे होस्ट कर सकते है और बाद में Renew के ज़्यदा पैसे भी नहीं देने होंगे।

Cheap Web Hosting For Blogger Website

इसलिए मैं आज के इस Post में Best Cheap Website Hosting के बारे में बताने वाला हूँ। जिनके इस्तेमाल से आप अपने Website को WordPress पर Lanch कर सकते है और Future में आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। इस Post में जितने भी Web Hosting की बारे में बताने वाला हूँ। वह अब तक के Cheap web hosting company है

इस वेब होस्टिंग कंपनी को मैं इस्तेमाल करने के बाद ही आपको Suggest कर रहा हूँ अभी तक मुझे इन Hosting से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम नहीं आयी है

Hostgator

Hostgator  बहुत ही Popular Hosting Company है यहाँ से आप अपने Blog या Website के लिए बहुत ही Cheap Price में Hosting Purchase कर सकते है और जब मैंने भी अपना ब्लॉग सुरु में लांच किया था तो इसी Hosting कंपनी से अपनी Website के लिए होस्टिंग लिया था । और आज तक मुझे Hosting से सम्बंधित कोई भी प्रॉब्लम नहीं आई है,

और यहाँ आपको 24×7 Support मिलती हैं। अगर अपने ब्लॉग को WordPress पर Migrate करना चाहते है तो मेरे लिए ये Hosting Company सबसे Best रहेगी। क्योकि इस होस्टिंग कंपनी से आप Hosting Purchase करते है तो आपको अपने Hosting को Renew करते समय ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे।

अगर यही Hosting आप किसी और कंपनी से लेते है तो आपको सुरु में Cheap रेट में पड़ेगा जब आप Renew करते है आपको बहुत ज्यादा पैसे देने पड़ते है।

ये Hosting Company में आपको 4 तरह के Plan Provide कराती है STARTER, HATCHLING, BABY, BUSINESS, अगर आप अभी नई Blog को Start कर रहे है तो मैं Suggest करूँगा आप Starter Plan को ही Select करें, अगर आप इस Plan को 5 साल के लिए लेते हैं तो यहाँ आपको सिर्फ 99 Rs प्रति महीने के देने होंगे।

READ  IPS Officer कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में

Hostinger.in

अगर आप अपनी Website के लिए Powerful और Cheap Web Hosting लेना चाहते है तो आप Hostinger से Hosting Cheap Price में ले सकते है। कंपनी आपको Cheap Price में Best Feature Provide कराती है।

अगर आप इस Web Hosting कंपनी से Hosting Purchase करते है तो आपको यहाँ पर बहुत सारे Feature मिलते है तो की किसी और Hosting कंपनी आपको नहीं देती है।

यहाँ से अगर आप Hosting Purchase करते है तो आपको उसके साथ Domain Free में मिलेगा। और इस Hosting बेस्ट Feature है की आपको यहाँ पर Website Builder Free में मिलेगा।

जिसके इस्तेमाल आप Unlimited कर सकते है। यँहा पर आपको 24/7/365 Support मिलता है वो भी Live Chat की मदद से। यदि आप यंहा से Single Web Hosting लेते है तो आपको 45 Rs प्रति महीने के देने होंगे।

BigRock

अगर मैं तीसरे सबसे Best Cheap Hosting कंपनी के बात करूं तो वो है Bigrock ये Indian Hosting Provider कंपनी है ये बहुत ही पॉपुलर कंपनी है मैं भी अपने Micro Niche Blog के लिए इसके Hosting का इस्तेमाल करता हूँ। यहाँ से आप Domain और Hosting दोनों ही Cheap Price में Buy कर सकते है। ये कंपनी 11 साल से Service Provide कर रही है।

इस Hosting कंपनी के Best Feature यह की आपको यहाँ Support के लिए Toll Free Number भी मिलता है क्योकि कोई भी New User अपने Website के लिए Hosting Purchase करता है तो शुरू में उसको Hosting और Website से सम्बंधित बहुत सारे Problem आती है। उस समय आपको Hosting Support की जरुरत पड़ती हैं।

यहाँ से आप Linux hosting, Windows hosting, WordPress hosting, Joomla hosting, E-commerce hosting, Reseller hosting, Email Hosting Buy कर सकते है।

READ  (रजिस्ट्रेशन) Ayushman Bharat Yojana List 2021: एप्लीकेशन फॉर्म, आयुष्मान कार्ड

ResellerClub

]

ResellerClub एक Best India Hosting Provider है मैं इस Hosting का भी Review कर चूका हैं। यहाँ पर आप अपने Single Website के लिए Best Web Hosting मौजूद है।

इस Website पर Support के लिए Toll-Free Number भी है जिससे आप 24×7 Support मिलता है। इसके साथ ही आपको Live Support का भी Option है। इसमें आप अगर 1 से 2 Years के लिए Hosting परचेस करते है तो आपको बहुत ही Cheap Price में मिलाने वाला है। अगर आप एक नई ब्लॉग Start कर रहे है तो उसके लिए Hosting खरीदते समय 1 या 2 Years के लिए Hosting ले।

क्योकि शुरू में आपको ब्लॉग से Earning होगी नहीं और आपको बार बार Renew भी करना पड़ेगा। इस Hosting कंपनी की अच्छी फीचर यह की आप यहाँ किसी भी होस्टिंग पर Unmetered Disk Space, Unmetered Data Transfer, Unlimited Email Accounts मिलेगा।

Hostingraja

Hostingraja अगर आपका Blog India में है और अपने कंट्री को टारगेट करना चाहते है तो ये Hosting Provider Company आपके लिए बेस्ट रहेगा। Hostingraja में Best Fast Growing कंपनी है।

अगर मैं इस Hosting Provider की बेस्ट Feature की बात करू तो ये कंपनी आपको किसी भी Plan पर SSD Web Space देती है। जिससे आपका Website की Speed Fast हो जाती है। अगर आप यहाँ से Hosting Purchase करते है तो आपको यहाँ 99 Rs प्रति माह एक साल के लिए और 45 Rs प्रति माह 5 साल के लिए होस्टिंग ले सकते है।

इस Web Hosting Company को Hostingadvice.com के द्वारा Recommend भी किया जा चूका है Hostingadvice.com एक बहुत ही Popular Blog है जो Hosting से सम्बंधित Information भी शेयर करता है। Hostingraja कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए Hostingadvice दौरा Publish Article को पढ़ सकते है

हेलो दोस्तों हमारा ये पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर करें अगर आपको किसी भी प्रकार के सवाल है जो आप मुझसे पूछना चाहते हो तो Niche Comment जरूर करें। (डिजिटल इंडिया)

UC News in Hindi

Rating