Pm Kisan Status Check 2021, PM Kisan Beneficary Status | PM Kisan Payment Status, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूचि कैसे देखें
PM Kisan Yojana को केंद्र सरकार की मदद से देश के किसानों की आर्थिक स्तिथि को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2018 में PM Kisan Yojana की शुरुआत की गई थी |
योजना का मुख्य उद्देश्य है, आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की आर्थिक स्तिथ को सुधारना है, अभी तक इस स्कीम के माध्यम ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ दिया जा रहा है, सरकार ने इस योजना से 11 करोड़ किसानों को जोड़ने में कामयाब रही है |
यदि आपको पीएम किसान योजना की क़िस्त नहीं प्राप्त हुई है, तो उसके लिए अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Installment Status को चेक कर सकते है, तो चलिए देखते है |
- PM Kisan Samman Nidhi Scheme Status | PM Kisan Status 2022
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना अपडेट
- यूपी में 7.50 लाख अपात्र किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है
- Pm Kisan samman Nidhi Yojana Highlights 2022
- लाभार्थी की स्तिथि देखें, PM Kisan Sammand Nidhi Status | mkisan.gov.in
- Services Available on Pm Kisan Samman Nidhi Portal
- PM Kisan Samman Nidhi 9th Installment Date
- Pm kisan: Important Update 2022
- PM Kisan total Installment
- पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूचि | PM Samman Nidhi New Beneficiary List
- PM Kisan Payment Status कैसे देखें
- PM Kisan Status FAQs
- योजना के क्या लाभ हैं?
- प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को कब लांच किया गया था?
- योजना का लाभ कौन ले सकता है?
- PM Kisan Helpline Number क्या है?
- क्या आयकर दाता किसान या उसकी पत्नी/पति इस योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं?
- पीएम सम्मान निधि योजान 9th Installment कब आयेगीं
PM Kisan Samman Nidhi Scheme Status | PM Kisan Status 2022
हम सभी जानते है, PM Kisan Yojana के माध्यम से प्रतिवर्ष 6,000 रु की आर्थिक सहायता राशी किसानों को दी जाती है, और इसे साल में 3 बार 2000 रु की क़िस्त के रूप में दी जाती है |
यदि आप PM Kisan Samman Nidhi Status को चेक करना चाहते है तो उसके लिए हमने निचे कुछ स्टेप बताए है, उसे आपको फॉलो करने होंगे |
तो चलिए देखते है, कैसे PM Kisan Status, और Beneficiary Status or Payment Installment को चेक कर सकते है |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अपडेट
अभी अभी बहुत बड़ा खुलासा हुआ है, जी हाँ एक जाँच में पता चला है 12 हजार किसानों के खातें में गलत तरीकों से पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे जा रहे थे, इसका खुलासा अभी अभी हुआ है | दरअसल हम जिस खबर की बात कर रहे है, वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की जहाँ 12 हजार से भी ज्यादा किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के गलत तरीकें से पैसे जा रहा है
यही नहीं इस तरह के खबर उत्तर प्रदेश, झारखण्ड सहित कई राज्यों से आ रहे है, ऐसे में सरकार की तरफ से पैसों की वसूली भी किया जा सकता है |
यूपी में 7.50 लाख अपात्र किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है
जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना है, यदि आप भी गलत तरीकें से योजना का लाभ ले रहे है तो जल्द से जल्द अपने नाम को वापस लें, क्योकि जल्द ही सरकार इसपर करवाई करने वाली है, यूपी में जब 7.50 लाख अपात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है, इसकी जानकारी सरकार को तब हुई जब आधार कार्ड को पैन कार्ड और बैंक खतों से लिंक किया गया |
Pm Kisan samman Nidhi Yojana Highlights 2022
स्कीम का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
लांच किया गया | वर्ष 2018 |
किसने की शुरुआत | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
उद्देश्य | किसानों की आर्थिक स्तिथि मजबूत करना |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर देश के किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
भुगतान की राशी | 6,000 रु प्रतिवर्ष |
कुल क़िस्त का भुगतान किया गया | 8 अभी तक |
PM Kisan 9th Installment | अगस्त तक |
Official Website | https://pmkisan.gov.in/ |
लाभार्थी की स्तिथि देखें, PM Kisan Sammand Nidhi Status | mkisan.gov.in
- हमें सर्वप्रथम PM Kisan की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है
- वेबसाइट के होम पेज पर “किसानों को लिए” टैब पर जाना है
हमें बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे, परन्तु आपको अब “लाभार्थी की स्तिथि” (Beneficiary Status) के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
- हम Beneficiary Status/ Payment Installment Status को Aadhaar Number/Account Number/Mobile Number की हेल्प से चेक कर सकते है |
- तीनों में से किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करना है, आधार नंबर के विकल्प पर क्लिक कर अपने आधार नंबर की संख्या को दर्ज करना है
- अब Get Data के विकल्प पर क्लिक कर Details को देख सकते है |
Services Available on Pm Kisan Samman Nidhi Portal
- <<New Farmer Registration
- <<Beneficiary Status
- <<Beneficiary List
- <<Edit Aadhaar Failure Records
- <<Status of Self Registered/CSC Farmers
- <<Updation of Self Registered Farmer
- <<Download KCC Form
- <<Download PMKISAN Mobile App
- <<FAQ /Help-Desk
PM Kisan Samman Nidhi 9th Installment Date
पीएम किसान के बहुत सारे लाभार्थियों के मन में सवाल था पीएम किसान की आठवीं किस्त कब आएगी, जिसको 14 मई 2021 को रिलीज़ कर दिया गया है, अब बहुत सारे लाभार्थियों के मन में ये सवाल है पीएम किसान की 9th Installment कब आएगी |
यदि आप भी PM Kisan Yojana 9th Installment का इन्तेजार कर रहे है तो आपको अभी कुछ दिन इन्तेजार करना पड़ सकता है, उम्मीद है आने वाले अगले दो महीने अगस्त व सितम्बर तक 9वीं क़िस्त को रिलीज़ किया जा सकाता है
9वीं क़िस्त की पूरी जानकारी हमारे ब्लॉग के माध्यम से पा सकते है, इसलिए हमसे जुरूर जुडें |
किसान सम्मान निधि योजना
Pm kisan: Important Update 2022
अब ऐसे किसानों के लिए बुरी खबर है जो प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अपात्र है, इसके बावजूद वे योजना का लाभ ले रहे है, बहुत सारे ऐसे लाभार्थी है जो योजना का लाभ अनुसूचित तरीके से उठा रहे है, उनके ऊपर सरकार जल्द ही एक्शन लेने वाली है और वे जल्द ही पकड़े जायेंगे |
झारखण्ड के कई जिलों में ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जो Pm Kisan samman Nidhi Yojana हेतु पत्र नहीं है इसके बावजूद वह योजना के लाभ ले रहे है |
PM Kisan total Installment
Installment | Payment Installment Date |
---|---|
1th Installment | December 2018 – March 2019 |
2th Installment | June 2019 Released |
3th Installment | Jan 2020 Released |
4th Installment | Apr 2020 Released |
5th Installment | Aug 2020 Released |
6th Installment | Dec 2020 Released |
7th Installment | Dec to March 2021 Released |
8th Installment | May 2021 Released |
9th Installment | August 2021 |
पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूचि | PM Samman Nidhi New Beneficiary List
यदि आप पीएम सम्मान निधि योजना में बेनेफिसिअरी लिस्ट को देखना चाहते है तो उसे हम अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है |
PM Kisan Beneficiary List को देखने के लिए हमारे द्वारा स्टेप निचे बताये गये है, उसे फॉलो करें |
- सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है
- वेबसाइट के होम पेज पर Farmers Corner के टैब में Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा
हमें इस छोटे से फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा, जैसे राज्य, डिस्ट्रिक्ट, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लाक, ग्राम और Get Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
अब आपके सामने Beneficiary List ओपन हो जायेगा, इसे डाउनलोड भी कर सकते है
PM Kisan Payment Status कैसे देखें
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशी की स्टेटस को देखना चाहते है तो हम अधिकारिक वेबसाइट के बेनेफिसिअरी स्टेटस में कर सकते देख सकते है, जैसे की निचे स्टेप में बताया गया है |
- PM Kisan Payment Status को देखने के लिए हमें अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद “Beneficiary List” के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आधार नंबर/अकाउंट नंबर/मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करना है
- इसके बाद “GET Date” के विकल्प पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार से PM Kisan Status देखने को मिल जायेंगे, जैसे की अभी इमेज में देख रहे होंगे |
Pm Kisan List प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | pmkisan.gov.in new list 2022
PM Kisan Status FAQs
हमने इस पोस्ट में PM Kisan Status को कैसे देखते है, उसके बारे में जाना है, यदि आपको पूरी जानकारी मिल गई हो तो निचे कमेंट जरुर करें, और भी अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
योजना के क्या लाभ हैं?
पीएम सम्मान निधि योजना से जुडें किसानों को प्रति वर्ष 6000 रु आर्थिक सहायता राशी के रूप में दिए जायेंगे, 2000 की तिन क़िस्त एक वर्ष में दिए जायेंगे |
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को कब लांच किया गया था?
इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 24 फरवरी 2019 को लांच किया गया था
योजना का लाभ कौन ले सकता है?
सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं।
PM Kisan Helpline Number क्या है?
पीएम किसान योजना से सम्बंधित सवाल पूछने के लिए PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261 पर कॉल करें
क्या आयकर दाता किसान या उसकी पत्नी/पति इस योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं?
यदि परिवार के किसी सदस्य ने पिछले वर्ष इनकम टैक्स का भुगतान किया है तो वह इस योजना के लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है |
पीएम सम्मान निधि योजान 9th Installment कब आयेगीं
जो किसान सम्मान निधि योजना के अगली क़िस्त का इन्तेजार कर रहे है, उन्हें जल्द ही अगली क़िस्त बैंक अकाउंट के माध्यम से प्राप्त होगी, ख़बरों की मानें तो अगस्त के महीने तक PM Kisan samman Nidhi Yojana की अगली क़िस्त पहुच जाएगी |