(रजिस्ट्रेशन) PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021, PMJJBY एप्लीकेशन फॉर्म

यह लोगों की सुरक्षित परिवार के लिए केंद्र सरकार के तरफ से पेश की गई एक बिमा योजना है, जिसको हम Pm Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) के नाम से जानते हैं, यदि आपको जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पूरी पढियें |

जीवन ज्योति बिमा योजना को प्रधानमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2015 में पहली बार लांच किया गया था, इस योजना को भारतीय जीवन बिमा कंपनी (LIC) और अन्य कई निजी कंपनियों के द्वारा लोगो के लिए पेशी किये जायेंगे, इस योजान का मुख्य उद्देश्य है देश के नागरिको को लाभ पहुचना, जैसे यदि कोई व्यक्ति Pm Jeevan Jyoti Bima Scheme का लाभार्थी है, और उसकी मृत्यु 55 वर्ष से पहले किसी कारण से हो जाती है, तो उस स्तिथि में लाभार्थी के परिवार को 2 लाख तक की राशी जीवन ज्योति बीमा योजना के तरफ से दिए जायेंगे |

Table of Contents

पीएम जीवन ज्योति बिमा योजना | PMJJY Scheme 2021

आज के समय किसी भी व्यक्ति की जीवन का कोई गारन्टी नहीं है, ऐसे में अपने परिवार की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखता है | यदि किसी परिवार के मुख्य सदस्य की मृत्यु किसी कारण से हो जाता है, उसके बाद उस परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट जाता है, क्योकि घर के मुख्य सदस्य के जाने के बाद इनकम नहीं होने के कारण घर की आर्थिक स्तिथि ख़राब होने लगाती है |

इन सभी कारणों से निपटने के लिए PM Jeevan Jyoti Bima Yojana  को वर्ष 9 May 2015 को लांच किया गया था, तब से आज तक लाखो लोग इस योजना का लाभ ले चुके है, यदि आप योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने होंगे, आवेदन की प्रक्रिया क्या है, उसके बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गई हैं 

इस योजना से आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, तो चलिए अब इस योजना के कुछ मुख्य तथ्य के बारे में भी जानते हैं |

Pm Jeevan Jyoti Bima Yojana Highlights

योजना का नाम  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजान 
लाभार्थी  देश की नागरिक, जिनकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा है 
लांच किया गया  केंद्र सरकार के द्वारा 
वर्ष  9 मई 2015
अधिकारिक वेबसाइट  https://www.jansuraksha.gov.in
READ  Karnataka Ration Card New List 2022: Download, Status, ahara.kar.nic.in

प्रीमियम की राशी | PMJJBY Premium

जैसे की हम जानते है, इस योजना से 2  लाख तक कवरेज पा सकते है परन्तु इसके लाभ लेने के लिए प्रीमियम धारक को प्रतिवर्ष अपने बैंक खाते से 330 रूपये देने होंगे, जो की आपके बैंक से अपने आप कट लिए जायेंगे, प्रीमियम का भुगतान लाभार्थी के बैंक से प्रति वर्ष मई के महीने में काट लिए जायेंगे| इस स्कीम की सबसे अच्छी बात है, स्कीम के लाभ सभी केटेगरी के लोग ले सकते हैं, परन्तु उनलोगों के लिए किफायती दाम पर प्रीमियम मौजूद है, जो की आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब है |

स्कीम जीवन बिमा धारक को 1 वर्ष की जीवन कवरेज प्रदान करती है, जो की प्रति वर्ष मई से शुरू होती हैं | जो भी आवेदक योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी ही चाहिए |

प्रीमियम की कुल राशी 

  • बिमा कंपनी के द्वारा प्रति व्यक्ति बिमा प्रीमियम की राशी – 289 रु 
  • एजेंट और बैंक का खर्च – 30
  • सूचीबद्ध बैंक के प्रशासनिक खर्च – 11 प्रतिवर्ष प्रति सदस्य

इन सभी को जोड़कर इस प्रकार से हमें प्रति वर्ष 330/- रु दने होंगे और भी अधिक जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को निचे स्क्रॉल करें |

Jeevan Jyoti Yojana मुख्य विशेषता 

  • यदि बीमा धारक अपने इक्षा अनुसार योजना से निकलना चाहता है तो जब चाहे तब निकल सकता है, और बाद में कभी भी फिर से बिमा से जुड़ सकता है |
  • योजना का लाभ हम LIC और निजी व सरकारी संस्था के माध्यम से ले सकते हैं |
  • इसमे बिमा धारक को 1 वर्ष के लिए बिमा कवरेज प्रदान किये जाते हैं, जो प्रतिवर्ष मई में पूरा होता है |
  • जीवन ज्योति बीमा योजना में अधिकतम 2 लाख के  लिए बिमा कराया जा सकता है |
  • यदि आप जीवन ज्योति बिमा योजना को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार के मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं देंगे होंगे |
  • टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होने चाहिए |
  • प्रीमियम का भुगतान प्रतिवर्ष आपके बैंक से काट लिए जाते है जो की 330 रु की छोटी रकम होती है, यह प्लान आपको किसी दुसरे टर्म प्लान के मुकाबले बहुत ही छोटी प्रीमियम प्रदान करती हैं |
  • बिमा क्लेम करने के प्रक्रिया बिलकुल सरल है, परन्तु कुछ मामलों में बिमा समाप्त किया जा सकता है, जैसे की बिमा धारक की मृत्यु 55 वर्ष के बाद होती है तब

पीएम फसल बिमा योजना

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ 

  • ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण चुकी है या जिंक आयु 50 वर्ष से कम है वे इस Jeevan jyoti yojana  से जुड़ सकते हैं |
  • यदि बीमाधारक की मृत्यु 55 वर्ष से पहले हो जाती है तो स्तिथि में बीमाधारक के परिवार को बिमा की पूरी राशी दी जाएगी |
  • प्रीमियम की राशी बैंक से अपने आप काट ली जाएगी
  • योजना से जुड़ना बहुत ही सरल है आप जब चाहे तब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना से जुड़ सकते हैं |
  • कोई भी व्यक्ति अपने इक्षा के अनुसार बिमा को 1 वर्ष या उससे ज्यादा वर्षो के लिए चुन सकता है, यदि व्यक्ति 1 वर्ष से ज्यादा की टर्म प्लान चुनता है तो बैंक के द्वारा प्रीमियम की राशी बीमाधारक के खाते के माध्यम से काट लिया जायेगा |
  • बीमा धारक की मृत्यु के बाद 2 लाख की राशी दी जाती है, यदि बीमाधारक कई बैंकों में बिमा की राशी को चुकाया, फिर भी लाभार्थी को सिर्फ 2 लाख रूपये ही मिलेंगे |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मापदंड 

  • किसी व्यक्ति का आयु 18 से 50 वर्ष के बिच है और उसके पास एक सेविंग अकाउंट है तो वह बैंक के माध्यम से योजना में शामिल हो सकाता है |
  • कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक ही बैंक से बिमा का लाभ ले सकता है |
  • आवेदक के बचत खाते में हर साल मई के महीने में 330 रु की राशी प्रीमियम की भुगतान करने के लिए होने चाहिए, जो की बैंक के द्वारा ऑटो डेबिट हो जायेंगे |
  • आवेदक के पास अपना सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए |
  • 31 अगस्त 2015 से 30 नवम्बर 2015 के बाद से बिमा में शामिल होने वाले आवेदक को प्रमाण पत्र के रूप में अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा, जिसमे यह उल्लेखित हो की वह किसी भी प्रकार के बीमारी से ग्रषित नहीं है |
READ  (NCERT) एनसीईआरटी की हिंदी पुस्तकें 2021: NCERT Books in Hindi

PMJJBY Required Document

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें

आवेदन कैसे करें | PM Jeevan Jyoti Bima Yojana

कोई भी इक्षुक व्यक्ति, जो पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेना चाहता है, वह खुद से आवेदन कर सकता है, आवेदन की पूरी प्रक्रिया निचे बताया गया है |

  • आवेदक को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है 
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद “Form” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना” के विकल्प पर क्लिक करना है |
]
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
  • यदि आप आवेदन प्रत्र डाउनलोड करना चाहते है तो “आवेदन पत्र” के विकल्प पर क्लिक करें, इसके अलावा यदि आप बिमा क्लेम करना चाहते है तो “दावा प्रपत्र” को भी डाउनलोड कर सकते हैं |
  • PM Jeevan Jyoti Bima Application Form 9 भाषाओ में मौजूद है, आप जिस भी लैंग्वेज में डाउनलोड करना चाहते है उसके लिए PDF के बटन पर क्लिक करें
  • अब Application Form में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है, इसके बाद आपका जिस बैंक में बचत खता है, उस बैंक में जमा करना है |
  • जमा करने से पहले सुनिश्चित करें, आपका सभी जरुरी डॉक्यूमेंट और मेडिकल सर्टिफिकेट अटैच होने चाहिए |
  • आपके खाते में कम से कम 330 रु होने चाहिए

Jeevan Jyoti Bima Yojana Application Form Download

आवेदन पत्र 
हिंदी 
इंग्लिश 
गुजराती
तमिल 
तेलगु 
ओडिशा 
मराठी 
कन्नड़ 
बंगला 

1134 करोड़ डेथ क्लेम 

हम सभी जानते है इस योजना को लोगो के परिवार के बेहतर भविष्य के लिए लाया गया था, अभी तक इस योजना से 1134 करोड़ रुपया का डेथ क्लेम किया गया है, यह आकड़ा पिछले साल की हैं, चुकी पिछले वर्ष हुए कोरोना वायरस के कारण सरकार आर्थिक तंगी में है इसके बावजूद सरकार को इतना ज्यादा क्लेम क्यों भरना पड़ा |

READ  Up Kisan Karj Rahat List 2021: यूपी किसान कर्ज माफ़ी योजना की सूचि देखें

इसका मुख्य कारण है कोरोना वायरस, पिछले वर्ष कोरोना वायरस के कारण बहुत ही ज्यादा मात्र में डेथ हुई, जिसके कारण उन सभी लोगो का डेथ सरकार को भरना पड़ा, जिनकी मृत्यु करोना वायरस कारन हुई, सरकार के द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में 1134 करोड़ रु डेथ क्लेम का भुगतान किया है, इस दौरान 56,216 डेथ क्लेम किये गए हैं | इन सभी डेथ क्लेम 50% ऐसे लोग है जिनकी मृत्यु कोरोना वायरस के कारन हुई हैं |

Jeevan Jyoti Bima Yojana क्लेम कैसे करें | Claim PMJJBY

 यदि किसी करना से बीमाधारक की मृत्यु हो जाता है तो वह बहुत ही सरल तरीके से बिमा हेतु Claim कर सकता है, क्लेम करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, यदि आप क्लेम करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको उस बिमा कंपनी या बैंक पास जाना है, जहाँ  से बीमाधारक का बीमा हुआ है |

अब आपको बैंक के द्वारा फॉर्म दिया जायेगा, जिसको सही से भरना हैं, तथा सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर बैंक में जमा कर देना है | इसके बाद बैंक के द्वारा पुष्टि किया जायेगा, जिसके बाद आपके क्लेम की पूरी रकम नोमीनी के बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे |

सम्पर्क कैसे करें 

योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के शिकायत या सुझाव के लिए हर स्टेट के लिए अलग अलग टोल फ्री नंबर दिए गए है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकता है | इसके अलावा रास्ट्रीय टोल फ्री नंबर दिया गया है, जिसके माध्यम से योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के शिकायत या शुझाव को प्राप्त कर सकते हैं |

  • स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर को देखने के लिए सबसे पहले jansuraksha.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं
  • साईट के होम पेज पर जाने के बाद “हमसे सम्पर्क करें” के टैब पर क्लिक करने है
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ राज्य-वार टोल फ्री नंबर के विकल्प पर क्लिक कर Helpline Number  को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं |

राष्ट्रीय टोल फ्री : 1800-180-1111 / 1800-110-001

FAQs – अधिकतम पूछे जाने वाले सवाल 

 प्रधानमंत्री जन धन योजना लाभ कैसे लें

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना टोल फ्री नंबर 

किसी भी प्रकार के सहायता के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री : 1800-180-1111 / 1800-110-001 के इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं |

जीवन ज्योति बीमा योजना प्रीमियम का भुगतान कैसे करें 

बीमाधारक प्रीमियम का भुगतान अपने बचत खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से भुगतान कर सकते है |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ कैसे उठाएं 

योजना से जुड़ने के लिए आवेदक को अपने बैंक व इन्सुरेंस कंपनी के माध्यम से आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म को अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है |

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्लेम फॉर्म

यदि बिमा धारक की मृत्यु किसी कारण से हो जाती है तो नॉमिनी बैंक व बिमा कंपनी के द्वारा Claim Form को प्राप्त कर सकता हैं |

Rating