UP E-Ration Card 2022 | यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, e-Ration card Print

How to Download/Print Up Ration Card | उत्तर प्रदेश E-Ration Card कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी हिंदी में 

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड बनवाना तो बहुत ही सरल है, हम घर बैठे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है, उससे सम्बंधित पोस्ट पहले ही ब्लॉग पर मौजूद है, आज के इस पोस्ट में हम Up E-Ration Card के बारे में जानने वाले है |

आप में से बहुत सारे लोग राशन कार्ड के बारे में तो जानते है, परन्तु Up e-Ration card क्या है, उसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते है, इसलिए हम इस पोस्ट में e ration card से सम्बंधित सबकुछ जानने वाले है, इ-राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, व Up E-Ration Card Download कैसे करते है | तो चलिए सबसे पहले ई-राशन कार्ड क्या है, उसके बारे में जान लेते है, उसके बाद जानेंगे कैसे राशन कार्ड को डाउनलोड करना है |

UP Ration card Print Online | राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

हम राशन कार्ड के लिए घर से ही आवेदन तो कर देते है, परन्तु राशन कार्ड बन के आने में बहुत समय लगता है, तब तक हम राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की लाभ को नहीं ले पाते है, क्योकि उस वक्त हमारे पास राशन कार्ड मौजूद नहीं होता है परन्तु अब ऐसा नहीं होगा |

राशन कार्ड आवेदन करने के मात्र कुछ दिनों के बाद हम Up E-Ration Card को Download कर सकते है, और साथ ही राशन कार्ड से राशन भी ले सकते है | राशन कार्ड से बाजार से बहुत ही सस्ते दामों पर दाल, चीनी, चावल, गेहू, चना, इत्यादी को ले सकते है |

READ  Online पीएफ का पूरा पैसा कैसे निकाले | Pf Kaise Nikale 2022 पूरी जानकारी हिंदी में

तो चलिए देखते है, Up Ration Card Download/Print कैसे करें 

ये भी पढ़ें:-

  • उत्तर प्रदेश भुलेख ऑनलाइन भूमि विवरण देखें
  • राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

E-Ration Card क्या है 

इ राशन कार्ड हमारे ओरिजिनल राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी होती है, जिसे हम राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है |

यदि आपने राशन कार्ड हेतु आवेदन किया है, और आपका राशन कार्ड घर नहीं पंहुचा है तो उस स्तिथ में Ration Card को Official वेबसाइट से Download व Print कर उसको काम में ले सकते है |

Up Ration Card Download ऐसे करें, fcs.up.gov.in

राशन कार्ड से संबंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अधिकारिक रूप से ऑनलाइन पोर्टल को लांच कर दिया गया है जिसका नाम है fcs.up.gov.in

  • E-Ration Card Download करने के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा |
  • पोर्टल के मुख्य पेज पर “राशन कार्ड की पत्रता सूचि में खोजें” के विकल्प पर क्लिक करना है

हमारे द्वारा बताये स्टेप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसकी पूरी विवरण निचे दी गई है |

E Ration Card को हम राशन कार्ड संख्या की मदद से डाउनलोड कर सकते है, या राशन कार्ड पर मौजूद अन्य विवरण से भी डाउनलोड कर सकते है |

  • दोनों में किसी एक विकल्प का चयन करना है
  • राशन कार्ड की विविरण को भरना है, और खोजें के ऊपर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने के नया पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ से Download के बटन पर क्लिक कर Ration Card को डाउनलोड कर सकते है |
READ  मुख्यमंत्री बालक बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

राशन कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद हम उसे प्रिंट कर, अपने आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है, और आप चाहे तो सरकारी दुकान से राशन भी ले सकते है |

यूपी राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है 

हमें उत्तर प्रदेश सरकर के द्वारा टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर (1800 1800 150 ) प्रदान किया जाता है, किसी भी सवाल के लिए कॉल कर सकते है |

क्या मैं ई-राशन कार्ड से राशन ले सकता हूँ?

आप अपने E-Ration Card से वो सभी कुछ कर सकते है, जो आप अपने ओरिजिनल राशन कार्ड से करते है |

क्या मैं राशन कार्ड प्रिंट कर सकता हूँ 

जी हाँ, उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से Ration card PDF में डाउनलोड करने के लिए बाद प्रिंट भी कर सकते है |

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

यूपी राशन कार्ड से सम्बंधित सभी ऑनलाइन सुविधा https://fcs.up.gov.in/ पर मौजूद है |

Rating