आज के समय में अगर कोई बेरोजगार बैठा है तो उसकी गलती है क्योकि अगर कोई कहता की रोजगार की कमी है तो ये भी गलत है क्योकि आज के समय हम हर प्रकार से Earning कर सकते है और Online Earning करने के बहुत सारे तरीके है बस हमें अपने तरीको पर काम करना आना चाहिए.
मैंने आपने Blog पर कई सारे Post लिख चूका हूँ जिसमे आपको Online पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया है जिसमे Online पैसे कैसे कमाए जाते है उसके बारे में पूरी Details में जानकारी दी है , Internet एक ऐसा माध्यम है यु कहे तो Internet लोगो के लिए बहुत ही बड़ा श्रोत है जो रोजगार के कई सारे विकल्प को प्रदान करता है जिसको हम अपना सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है. जब हम Online की बात करते है तो हमारे दिमाग में Blog और Website के बारे में ख्याल जरूर आता है.
क्योकि बिना Blog और Website के Internet बिलकुल अधूरा है क्योकि जितने भी हम Information को Internet पर Search करते है उसका Result तुरंत हमें मिल जाता है और ये सब Blog और Website की हेल्प से होता है लेकिन क्या आपको पता है Website क्या है Blog क्या है हमें इस Information को क्यों Provide करता है जितने भी Information को हम Google के Search Result में देखते है वो किसी न किस न Website या Blog पर Store रहता है Google का काम होता है उस Information को जो भी User Search करे उसे Provide करना,
How to Create Free Blog in 2021
अगर आप भी इस इनफार्मेशन Internet पर शेयर करना चाहते है तो उसके लिए आपको Blog और Website पर काम करना पड़ेगा आज के इस Post में हम Blog और Website के बारे में पूरी Complete information के लेने वाले है और हम इसको कैसे Free में बना सकते है इसके बारे में भी Complete Information को जानने वाले है.
Blogger क्या है
Blogger.com एक Google Platform है जहा आप Free में Blog को Create कर सकते है इसमें Free में अपना एक Blog Website बनाकर Publish कर सकते है अगर आप Blogger.com का इस्तेमाल अपने Blog को Publish करने के करते है इसमें आपको किसी भी प्रकार के Charges नहीं लगते है, Blogger.Com पर आपको Free .blogspot.com वाले डोमेन और Unlimited Hosting मिलता है जहा आप अपना Free में Blog को Create कर सकते है
अगर आप Domain Extension .blogspot.com से अपना खुद का डोमेन Extension जैसे .Com .in लगाना चाहते है तो तो भी कर सकते है जिसे Custom Domain भी कहते है Blogger.com पर आपको कुछ लिमिटेशन मिलता है तो चलिए अब जानते है की Blogger.com पर अपना Free का Blog कैसे Create करते है
Free Blog Website कैसे Create करें
अब हम फ्री में ब्लॉग वेबसाइट को कैसे क्रिएट करते हैं, उसके सभी प्रक्रिया को एक एक करके समझते हैं | यदि आप चाहते हैं फ्री में ब्लॉग क्रिएट करना, तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढियें |
Step 1
- अब आप अपने Mobile या Computer के किसी भी Browser के अंदर www.blogger.com या www.blogspot.com को सर्च करे,
- Next आपको अपने Gmail Id से Blogger.com को Sing up करना पड़ेगा, अगर आपके Browser में पहले से ही email Id Login है तो इसकी आवश्यकता सायद नहीं पड़ेगी
- अब आपके सामने एक New Blog का option दिखेगा, वह आपको Click करना है
- अब आपके सामने एक Dashboard Open हो जायेगा
- अपने Blog के Title को लिखे
- Next अब आपको Blog का Adress के लिए एक Unique नाम को एंटर करना होगा, आप अपने Blog के address के लिए ऐसा Name को Select करे जो पहले किसी ने नहीं दिया हो, अगरआपने जो Name Enter किया उस Name से कोई और Blog नहीं होगा तो निचे लिख देगा This Blog Address is Available
- निचे आपको कुछ Templet दिखेगा जो आपके Blog का Design है आप अपने पसंद के अकॉर्डिंग Templete को Select कर ले
मांगे गए सभी इनफार्मेशन को Fill Up करने के बाद आपको Create Blog पर Click कर देना है अब इसके बाद आपका Blog Create हो जायेगा, जिसके बाद आपको आपने के Blog Address को Search Bar में एंटर कर अपने Blog के Homepage पर Visit कर सकते है जैसे Mytechinfo.blogspot.com कुछ ऐसा Blog address होता है
Website Kya Hai in Hindi
अगर आपको Website को बनना है तो आपको Website के बारे में जानना भी बहुत जरुरी है अगर आप ये जान लेते है तो आपको Website को कैसे बनाये जाते है उसके बारे Complete Information मिल जाएगी, Website की definition से समझे तो Web Page के Collation को Website कहते है जहा किसी भी इनफार्मेशन को Web Page रूप में Store रखा जाता है,
अगर हम इसको और भी सरल सब्दो में समझे तो अगर हम किसी भी Information को Digital Form में Store करके Internet पर Access करते है उसे Website कहा जाता है और उस Information को access करने के लिए उसका एक Unique नाम रहता है जैसे Google.Com Facebook.Com Wikipedia.Com ये सभी के सभी Website है
तो हम एक Example से समझते है मानलीजिए अगर आपको Computer के बारे में जानना है तो आप Book को पढ़ेंगे, क्योकि Computer के book में Computer की बारे में जानकरी रहती है और हर एक Page पर Computer के बारे में अलग अलग जानकारी Store रहती है, वैसे ही अगर आपको Computer के बारे में Internet से जानकारी लेनी है तो वो किसी Website के अंदर Store रहती है जैसे किसी Book में Page होते है वैसे ही Website में Web Page होते है और हर Web Page पर अलग अलग Information स्टोर होती है और इसको हम Website कहते है
Free में Website कैसे बनाये
तो चलिए अब जानते है की Free में Website को कैसे बनाये जाते है अगर आपको Free में Website को Develop करना है तो उसके लिए आपको Programming Language आना चाहिए अगर आप HTML, JavaScript, CSS, .NET, PHP इतयादि ये सभी Language Website को Design करने के लिए इस्तेमाल करते है
अगर आपको इन सभी Language के बारे में जानकारी नहीं तो उसके लिए आपको Developer को Hire करना होगा जो आपके Website को अच्छे से Design कर सके, अगर आप ऐसा करते है तो इसके लिए आपको काफी ज्यादा Investment करना पड़ेगा, लेकिन इस Article में हमने पहले ही बता दिया है की हम Free में Website को कैसे Design किया जाता के बारे में सीखेंगे, तो चलिए अब जानते की हम अपने Website को Free में कैसे Design करते है
Internet कुछ ऐसे Platform है जहा आप बिना किसी Coading के Website Builder के Help से हम अपने अनुसार Website को Build कर सकते है इसमें आप अपने Name से Free में अपने Website को Build कर सकते है जिसका Link मैंने निचे दे दिया है आप Website के Help से Free और Premium दोनों प्रकार से Website को Build कर सकते है
- www.wix.com
- www.weebly.com
- myraah.io
- WordPress.com
- Google sites
How to make Free Blog on WordPress
जैसे हम Blogger.com का इस्तेमाल कर Free में Blog को Publish कर सकते है वैसे ही WordPress के इस्तेमाल से भी अपना Free ब्लॉग को Publish कर सकते है इसको भी करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ Email ID की आवशयकता पड़ती है जिसके बाद आप .Wordpress.com Extension के साथ अपने Blog को पब्लिश कर सकते है.
इसमें भी आप आपने Custom Domain को ऐड कर सकते है तो चलिए अब हम WordPress के इस्तेमाल से Free Blog को कैसे Publish करते है इसके बारे में Complete Information को Step By Step जान सकते है
Step 1
सबसे पहले आप अपने Browser में www.WordPress.com/create को Type कर WordPress के Official Website पर Visit करें
- अब आपके सामने Star Your Site Option दिखेगा जिसपे आपको Click करना है
Step 2
- अब आपके सामने एक New Option दिखेगा जिसमे आपको किस लिए आपके Website को Create करना चाहते है उस Category को Select करना है
- अगर आपको Blog को Create करने के लिए Blog वाले Option पर Click करना है
- Blog
- Business
- Professional
- Online Store
Step 3
अब आपके Topic को Choose करना है की आप किस Topic पर Blogging करना चाहते है जिसमे कुछ पॉपुलर Category दिए गए होंगे उसमे से आपको Blogging वाले कैटोगरी को Select करना है अगर आप किसी और Topic पर अपना Blog Create करना चाहते है तो आप उस Category में से Select कर सकते है
- अपने ब्लॉग के नाम को Type कर Continue पर क्लिक करें
- अब आपको अपने Domain Name को Type करना है जो आपका Website का Url होगा
- नीचे आपको उसे Related बहुत सारे Domain Extension आएंगे जिसमे से आपको फ्री वाले को Select करना है
- Next आपको अपने Plan को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा आप आपको Free वाले Plan को Select करना है
- अब आपको Email Id और New Password को Enter करना है जिसके बाद आपका Account Create हो जायेगा
अब हमारा Free WordPress Website Create हो चुका है अगर आपको WordPress में login होना है तो उसके लिए आप WordPress में जानकर Login हो सकते है Free WordPress Website में आप अपने अनुसार Customization नहीं कर सकते है अगर आप अपने अनुसार Customization करना चाहते है तो उसके लिए Self Hosted WordPress लेना होगा, तब जाके कही आप अपने अनुसार Customization कर सकते है Free WordPress में आपको .WordPress extension Domain मिलेगा जो बिलकुल फ्री होगा अगर आप अपना कस्टम Domain को लेना चाहते है तो उसके लिए आपको अलग से Domain लेना पड़ेगा.
Conclusion
तो आज के इस article में आपने Website kya hai और Blogging kya hai इसके बारे में पूरी जानकारी ली है और इसके साथ ही हमने Free Website और Blog को कैसे Create किया जाता है उसके बारे में भी जाना, अगर आप एक New Blogger है Blogging के बारे में सिख रहे है तो आप Free Blog को Create कर सकते है अगर आपको ये Article पसंद आया तो Niche Comment करना न भूले, और इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
SEO क्या है और SEO कैसे करें पूरी जानकारी