Pm Jan Dhan Account: इसका नाम तो लगभग बहुत सारे लोगों ने सुना ही होगा, यह एक ऐसा अकाउंट है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा अकाउंट होल्डर को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जाते है, आज हम Jan dhan Account Opening के बारे में जानने वाले है, और जानेंगे, यदि किसी को अपना Online Jan dhan Account Opeकरना है तो कैसे कर सकता है |
यदि आपने अभी तक प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट को ओपन नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा ले, क्योकि प्रधानमंत्री के द्वारा जन धन अकाउंट होल्डर को बहुत सारी योजना का लाभ देने जा रही है | इसके अलावा जिनलोगों के पास पहले से ही जन धन अकाउंट है, उनलोगों को के लिए बड़ी खबर है | अगर आपका जन धन अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप 2.5 लाख रूपये का लाभ नहीं उठा सकते है, क्योकि जनधन अकाउंट के तहत 2.5 लाख रूपये के इन्सुरेंस मिलता है |
- कैसे खोलें प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट | jan dhan account opening
- Jan dhan Account Highlights 2022
- जन धन अकाउंट के लाभ (Benefits of Jan Dhan Account)
- सभी जरुरी दस्तावेज
- प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट ऑनलाइन खोलें | Jan Dhan Account Opening Online
- जन धन योजना के लाभ
- पुराने खाते को जन धन में कैसे बदलें (Convert Old Account to Jan dhan Account)
- Pradhan Mantri Jan dhan yojana Bank List
- निजी क्षेत्र के बैंक:-
- शिकायत हेतु Toll Free Number
- क्या मैं अपने पुराने खाते को जन धन में बदल सकता हूँ?
- पीएम जन धन अकाउंट खोलने के लिए कितना शुल्क लगता है?
- जन धन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे डाउनलोड करे?
- जन धन में कितने पैसे आयेंगे?
कैसे खोलें प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट | jan dhan account opening
जन धन खातें खुलवाना चाहते है तो आपके पास एक नहीं बल्कि दो तरीके है, जिसके माध्यम से हम जन धन अकाउंट खुलवा सकते है, जिसमें से पहलाहै ऑफलाइन बैंक के माध्यम से, जी हाँ हम अपने नजदीकी बैंक के माध्यम से मात्र कुछ समय में Jan Dhan Account Opening करा सकते है |
- अपने नजदीकी किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक में जाना है
- बैंक जाते समय अपनी पूरी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, इत्यादी को साथ ले जाने है |
- बैंक में पहुचने के बाद बैंक कर्मचारियों के द्वारा आपको Jan Dhan Account Opening Form दिया जायेगा
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा
- अपने डॉक्यूमेंट के कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच अक्राने होंगे,
- फॉर्म भरते समय आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो की आवश्यकता होगी, जिसे हमें फॉर्म पर चिपकाना होगा
फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद हमें फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है, इसमे बाद आपका KYC किया जायेगा, और कुछ ही समय में आपका Account ओपन कर दिया जायेगा |
ध्यान रहे – किसी भी बैंक में विभिन्न प्रकार के बैंक खाते खोले जाते है, इसलिए जब भी बैंक जाये, आपको सिर्फ जन धन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को ही लेना है | और इससे पहले PM Jan dhan Account Limit के बारे में भी जानना चाहिए
Jan dhan Account Highlights 2022
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
लांच किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | गरीब परिवार को मुफ्त में खता से जोड़ना |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmjdy.gov.in/hi-home |
PMJDY अप्लाई ऑनलाइन – प्रधानमंत्री जन धन योजना लाभ कैसे लें | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
जन धन अकाउंट के लाभ (Benefits of Jan Dhan Account)
इसके एक नहीं बल्कि बहुत सारे लाभ है, जन धन अकाउंट इसलिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योकि इसके साथ बहुत सारे लाभ दिए जाते है जो की कुछ इस प्रकार से है |
- खता धारक को 2.5 लाख का बिमा मुफ्त में दिया जाता है
- यह एक सेविंग अकाउंट है, इसलिए किसी भी प्रकार के मिनीमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है
- किसी भी प्रकार के Hidden Charge नहीं लगते है
- खता धारक को मुफ्त में डेबिट कार्ड दिए जाते है, जिससे खता धारण किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकता है
- अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा कई प्रकार की आर्थिक सहायता भेजी जा चुकी है
- आपदा में सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है
- अब खता धारक के सब्सिडी की पैसा उनके जनधन अकाउंट में पहुच जायेंगे
- जिनलोगों के पास बैंक खता नहीं है, उन्हें मुफ्त में खाते खोले जा रहे है
- PMJDY खातों में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान | पूरी जानकारी हिंदी में
सभी जरुरी दस्तावेज
- वोटर
- आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- नरेगा कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट ऑनलाइन खोलें | Jan Dhan Account Opening Online
क्या आपको जन धन खाते खुलवाने में समस्या हो रही है, तो अब आप खुद से ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड कर खाते खुलवा सकते है | Online Jan dhan Account Opening हेतु हमारे द्वारा बताये इस प्रक्रिया को फॉलो करें |
- यदि आप ऑनलाइन जन धन अकाउंट ओपन कराना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट से Form Download करना होगा |
- सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- साईट के मुख्य पेज पर जाने के बाद Account Opening Form को डाउनलोड करना है
- फॉर्म को हिंदी व इंग्लिश दो भाषाओँ में डाउनलोड किया जा सकता है
- फॉर्म मांगी गई सभी जानकारी को सही से भर लेना है
- फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद डॉक्यूमेंट के कॉपी को अटैच कर लेना है
- इसके बाद इसको बैंक में जमा कर देना है,
- इस प्रकार से आपको सिर्फ बैंक जाना पड़ेगा, बाकि सभी काम आप खुद से ऑनलाइन घर से ही कर सकते है |
जन धन योजना के लाभ
1.लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर जो की (28.8.2018 के बाद खोले गए नए PMJDY खातों में 2 लाख रुपये तक) पीएमजेडीवाई खाताधारकों को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ उपलब्ध है
2.अभी तक जन धन योजना के तहत 42.40 करोड़ लाभार्थियों ने बैंकों में धन राशी जमा की है, जो की ₹146,658.88 करोड़ रु की बड़ी धनराशी है |
पुराने खाते को जन धन में कैसे बदलें (Convert Old Account to Jan dhan Account)
यदि किसी के पास पुराने खाते है, जो किसी भी बैंक है और वह जन धन खता न होकर, सामान्य खता है, तब उस स्तिथि में आप अपने पुराने खाते को Jan dhan Account में कन्वर्ट कर सकते है, पुराने खाते को जन धन खाते में बदलने की प्रक्रीया बहुत ही सरल है |
- खाते को बदलने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना है जहाँ आपको पुराना खता है
- अब अपने पुराने खाते से Rupay Debit Card के लिए आवेदन करना है
- इसके लिए आपको एक फॉर्म दिया जायेगा
- फॉर्म को भरने के बाद से बैंक में जमा कर देना है, उसके बाद आपके खाते को जन धन में कन्वर्ट कर दिया जायेगा, साथ ही एक रूपए डेबिट कार्ड भी इशू कर दिए जायेंगे |
सुकन्या समृद्धि योजना
Pradhan Mantri Jan dhan yojana Bank List
- देना बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंकओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- विजय बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- कॉर्पोरेशन बैंक
- केनरा बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई)पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
- इंडियन बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी)
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
निजी क्षेत्र के बैंक:-
- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
- फेडरल बैंक लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
- कर्नाटक बैंक लिमिटेड
- आईएनजी वैश्य बैंक लिमिटेड
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड
- एक्सिस बैंक लिमिटेड
- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
- यस बैंक लिमिटेड
शिकायत हेतु Toll Free Number
योजना और बैंक खाते से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या है या आप किसी भी प्रकार के शिकायत को दर्ज करवाना चाहते है तो उसके लिए National Toll free Helpline नंबर दिया गया है, उसपे कॉल कर अपने शिकायत को दर्ज करा सकते है | अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के सम्पर्क टैब में विजिट करें
राष्ट्रीय टोल फ्री:- –
क्या मैं अपने पुराने खाते को जन धन में बदल सकता हूँ?
जी हाँ, परन्तु इसके लिए आपको अपने पुराने खाते से रूपए डेबिट कार्ड के लिए बैंक के माध्यम से करना होगा, इसके बाद आपके अकाउंट को जन धन अकाउंट में बदल दिया जायेगा |
पीएम जन धन अकाउंट खोलने के लिए कितना शुल्क लगता है?
अभी जीरो बैलेंस पर जन धन खाते खोले जा रहे है, परन्तु खाते की कुछ सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए मिनिमल चार्ज देने पड़ सकते है |
जन धन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे डाउनलोड करे?
इसके लिए हमें अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद “Account Opening Form Hindi/English” के विकल्प पर क्लिक करने होंगे इसके बाद आपके फॉर्म pdf Format में डाउनलोड हो जायेगा
जन धन में कितने पैसे आयेंगे?
आज से कुछ दिनों पहले पीएम मोदी के द्वारा जन धन योजना के महिला खाताधारकों के बैंक खाते में 500 रु आर्थिक सहयता के रूप में भेजे गये है |