PF Kaise Nikale: पोस्ट के माध्यम से PF (Provident Fund) के बारे में पूरी जानकारी जानने को मिलेगी | आप किसी कंपनी में काम करते है या किसी कंपनी में काम करना चाहते है, तो उससे पहले आपको pf क्या हैं उसके बारे में जान लेना चाहियें | PF का फुल फॉर्म Provident Fund होता हैं इसे epf भी कहा जाता हैं . और EPF को हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि भी कहा जाता हैं |
कोई भी व्यक्ति जो किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन में काम करता है, उन्हें PF को लेकर हमेसा सतर्क चाहिए, ऐसे व्यक्ति जो अभी भी PF Fund के बारे में नही जानते हैं वो इस पोस्ट को जरुर से पढ़ें | पीएफ एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो आपको कई तरह की लाभ देती हैं | ऐसे व्यक्ति जो किसी Company में काम करते है उनकी सैलरी में से कुछ हिस्सा pf में कटता हैं, क्योकि सरकार ने भारत के सभी कंपनियों के लिए अपने कर्मचारी को pf से जोड़ना अनिवार्य कर दिया हैं |
- PF (Provident Fund ) क्या हैं?
- नए नियम लागु
- पीएफ खाते पर 7 Lakhs का मिलाता है इन्सुरेंस
- Pf Account से पैसे कैसे निकलें
- Pf KYC कैसे कराएं
- पीएफ का पैसा कैसे निकलें | (How to withdraw PF online)
- अंतिम प्रक्रिया
- Pf Claim Status कैसे चेक करें
- PF Balance Check कैसे करें
- PF Toll Free Number (Helpline)
- Pf कैसे निकालें? FAQs
- Pf कितना काटता है?
- क्या मैं पीएफ ऑनलाइन निकाल सकता हुं?
- पेंशन का पैसा कैसे निकालें
- बिना UAN Number के पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे?
PF (Provident Fund ) क्या हैं?
यह एक पेंशन स्कीम है जिसे Employees’ Provident Fund Organization के नाम से जाना जाता हैं | जो व्यक्ति भारत में किसी कंपनी में काम करते हैं उन्हें इस स्कीम से जुड़ना अनिवार्य हैं | किसी भी कंपनी को अपने कर्मचारियों को epf से जोड़ना अनिवार्य हैं | इसलिए जो व्यक्ति epf से जुड़ता हैं उसे हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ पैसे को pf में जमा करने होते हैं, और इस काम की जिम्मेदार कंपनी को होती हैं |
epf एक पेंशन स्कीम हैं जो व्यक्ति के काम छोड़ने के बाद से सरकार की तरफ से Pension के रूप में दिया जाता हैं, परन्तु आप चाहें तो अपना पूरा पैसा जब चाहे तब निकाल सकते हैं | इस पोस्ट में Pf से पैसे कैसे निकाला जाता है उसकी पूरी जानकारी दी गई है|
कर्मचारी भविष्य निधि योजना (PF) जो की हर कर्मचारी के लिए अनिवार्य कर दिया गया हैं वैसी सभी कंपनियों जो सरकारी और गैर सरकारी है और जिनके पास 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं उस कंपनी को अपने सभी कर्मचारी को epf से जोड़ना अनिवार्य हैं |
नए नियम लागु
यदि आपका pf कटता हैं तो उसके कुछ नियम के बारे में भी जाने, जैसे पीएफ कितना कटता हैं और इसके लिए क्या नियम व शर्ते हैं |
सरकार ने कोरोना वायरस के कारण Employees’ Provident Fund में कई तरह के नये बदलाव किए हैं जिसके बारे में आप सभी को जानना जरुरी हैं जैसे अगर आज से पहले आप जिस भी कंपनी में काम कर रहे थे उस कंपनी को छोड़ चुकें हैं और epf के पुरे पैसे को निकलना चाहते हैं तो उस स्तिथि में कंपनी की तरफ से pf Account में Date of Exit (DOE) को अपडेट होने के बाद ही पुरे पैसे को निकाल पाते थे| परन्तु अब आप कंपनी को छोड़ने के बाद खुद से Date of Exit को अपडेट कर सकते हैं | इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में हम आगे जानने वाले हैं |
किसी भी व्यक्ति के बेसिक सेलेरी में से 12% प्रतिसत pf के लिए कटता हैं और इतनी ही राशी कंपनी की तरफ से कर्मचारी के PF अकाउंट में जमा किए जाते हैं | यदि आपका Pf 12 प्रतिशत कट रहा है तो कंपनी के द्वारा भी कर्मचारी के EPF Account में 12 प्रतिशत जमा किये जाते हैं |
PM Kisan 7th Installment Release | Payment Not Received?
पीएफ खाते पर 7 Lakhs का मिलाता है इन्सुरेंस
यदि आप एक पीएफ अकाउंट धारक है तो क्या आपको पता है आपके पीएफ खाते पर 7 लाख रुपये का insurance कवर मिलता है, यदि नहीं जानते है तो जानियें कैसे हम इसका लाभ ले सकते है, Employee deposit liquid insurance स्कीम के तहत पीएफ कर्मचारियों को और उनके परिवार के सदस्यों को 7 लाख रूपये तक insurance कवर मिलता है | EDLI के लाभ लेने के लिए कर्मचारी के हर महीनें सैलरी में से 0.5 प्रतिशत योगदान देना होता है |
Pf Account से पैसे कैसे निकलें
सरकार ने अब epf Account से सम्बंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया हैं यानि अब आप अपने पीएफ से सम्बंधित सभी कामों को फ़ोन और कंप्यूटर के माध्यम से कर सकेंगे. जैसे की आज हम सीखेंगे कैसे अपने मोबाइल और कंप्यूटर की हेल्प से पीएफ अकाउंट से पैसे को निकालते है|
PF के पैसे को निकालने से पहले आप सभी को कई जरूरी स्टेप को फॉलो करने होंगे, वरना आप अपने pf के पैसे को नहीं निकाल सकेंगे, तो चलिए इससे पहले कुछ नियम के बारे में जानते हैं जिसे फॉलो करें बिना आप अपने पीएफ के पैसो को नहीं निकाल पाएंगे |
Pf KYC कैसे कराएं
पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको PF का KYC करना होगा, बिना KYC हम अपने पीएफ अकाउंट से एक भी पैसा नहीं निकाल सकते हैं | Pf KYC करने के लिए सबसे पहले हमें EPFO के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा |
ऑफिसियल पोर्टल पर जाने के लिए गूगल में Pf Member Portal पर विजिट करें, या लिंक के माध्यम से भी आप साईट के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |
Official Site के मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद आपको लॉग इन पेज देखने को मिलेगा, जैसे की आप ऊपर के इमेज में देख सकते हैं | यहाँ आपको अपने UAN Number और पासवर्ड की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन होना पड़ेगा |
- Portal में लॉग इन होने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेगा, परन्तु Pf KYC करने के लिए मैनेज के विकल्प के ऊपर जायें |
- “KYC” के विकल्प के ऊपर क्लिक करें. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
इस पेज में आपको KYC करने के लिए सबसे पहले Bank Account Number, Name, IFSC Code को दर्ज करना होगा |
अब आपको PAN Card Number और नाम को दर्ज करना है |
इसके बाद Aadhaar Card Number और नाम को दर्ज करना होगा, इन सभी डिटेल को दर्ज करने के बाद Save के बटन के ऊपर क्लिक करना है| अब आपका KYC पूरा हो चूका हैं परन्तु KYC Approve होने में 7 से 21 दिन का समय लगता हैं |
Pf KYC करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना बहुत ही जरुरी हैं, साथ ही आपके पास आधार कार्ड होना चाहिये जिसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक हों |
बिना epf kyc आप अपने EPF Account से पैसे नहीं निकाल सकते हैं क्योकि इसमे आपको अपने बैंक के बैंक अकाउंट डिटेल को जोड़ना होता, जिसमे आप अपने Pf के पैसे को प्राप्त करना चाहते हैं |
Fou-G Game Pre-Registration Start | Apk Download Game, etc
पीएफ का पैसा कैसे निकलें | (How to withdraw PF online)
किसी भी व्यक्ति का pf ka Paisa निकालना बिलकुल ही आसान हैं, यदि आप किसी कंपनी के कर्मचारी हैं तो आप खुद से अपने pf को Withdraw कर सकते हैं इसके लिए आपको बस कुछ बहुत ही साधारण से स्टेप को फॉलो करने होगा, जो की मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया हैं |
- पहले स्टेप में epf Member Portal के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें,
- साईट पर विजिट करने के बाद UAN Number और Password की हेल्प से पोर्टल में लॉग इन हो जाना हैं |
जैसे की ऊपर के इमेज में देख सकते हैं पोर्टल में लॉग इन होने के बाद Online Service टैब के अन्दर “Claim” के ऊपर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
यहाँ आपको अपने बैंक डिटेल को वेरीफाई करने के लिए अपने अकाउंट नंबर को दर्ज कर “Verify” के बटन के ऊपर क्लिक करना हैं यदि आपका बैंक अकाउंट सही हैं तो आपको नेक्स्ट स्टेप को फॉलो करने हैं |
नोट: यहाँ आपको उसी बैंक अकाउंट को देना हैं जिसको आपने KYC को करते समय दिया था |
- सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद Process to Claim के ऊपर क्लिक कर Next Step की तरफ बढ़ना हैं इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसे की निचे की इमेज में देेख सकते हैं ।
- ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस Follow करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमे Pf withdraw करने के लिए मांगे गए जानकारी को फिल करना होगा |
- यदि आप सिर्फ pf का पैसा निकलना चाहते हैं, पेंशन का पैसा नहीं निकालना चाहते है तो Pf Advance Form के विकल्प को सेलेक्ट करें |
- आप जिस भी उद्देश्य से अपने Pf के पैसे को निकालना चाहते हैं, उसके बारे में बताना होगा |
- बैंक के पासबुक या कैंसिल चेक को अपलोड करें, ध्यान रहे आप जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे वो JPG फॉर्मेट होना चाहिए, और उसका न्यूनतम साइज़ 100 और अधिकतम साइज़ 500 Kb के बिच होने चाहिए |
अंतिम प्रक्रिया
अब आपको निचे दिए गए Terms and Condition को मार्क करना हैं | उसके बाद Next के विकल्प पर जाना हैं, इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, OTP को दर्ज करने के बाद आपका PF Withdraw Complete हो चूका हैं अब आपको 7 से 21 दिन तक इन्तेजार करना होगा, आपका क्लेम फील्ड ऑफिसर के द्वारा वेरीफाई होने के बाद रजिस्टर बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया जायेगा |
Pf Claim Status कैसे चेक करें
जब हम pf के लिए आवेदन कर लेते हैं उसके बाद Claim Status चेक करना चाहते हैं तो वो भी हम बहुत ही आसानी से कर सकते है, इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा |
- अपने epf Member Portal में लॉग इन होना हैं
- पोर्टल में लॉग इन होने के बाद ऑनलाइन सर्विस के टैब के ऊपर जाना होगा
- Claim Status के बटन के ऊपर क्लिक कर्ण होगा
- अब आप अपने pf Claim से सम्बंधित सभी प्रकार के क्लैम की स्टेटस को देख सकते हैं
- जब आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता हैं उसके बाद Status “Claim Settal” हो जाता हैं
अगर आपका आवेदन सही है तो अपने जितना भी पैसा निकालने के लिए आवेदन किया है वो आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं | यदि आप epf में मौजूद Pension के भी पैसे को निकलना चाहते हैं तो उसके लिए हमने अलग से पोस्ट पब्लिश किया है उसे पढ़ने के बाद Pf Pension Kaise निकाल से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी |
PF Balance Check कैसे करें
अपने पीएफ बैलेंस की पूरी विवरण को देखना चाहते है, तो उसके लिए ऑनलाइन पोर्टल मौजूद है, जिसके माध्यम से Pf Balance Complete Report देखा जा सकता है, Pf Balance और Pension Balance Check करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें|
- सर्वप्रथम https://passbook.epfindia.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद UAN Number और Password की हेल्प से लॉग इन करना है
- लॉग इन करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार से डैशबोर्ड दिखाई देंगे |
- पीएफ का पूरा पैसा देखने के लिए “View Passbook OLD : FULL के विकल्प पर क्लिक करने है
- यदि आपने पीएफ का पैसा निकालने के लिए क्लेम किया है तो “View Claim Status” के विकल्प पर क्लिक करना है
- सिर्फ नए वर्ष की pf passbook देखने के लिए “View Passbook NEW : YEAR” के विकल्प पर क्लिक करना है
- मुख्य पेज पर टोटल बैलेंस को भी देखा जा सकता है
- पेंशन के टोटल बैलेंस को हम निचे देख सकते है, यदि आप Passbook को Download करना चाहते है, तो “Download Passbook” के विकल्प पर क्लिक करना है |
PF Toll Free Number (Helpline)
यूएएन सक्रिय सदस्य अपने नवीनतम पीएफ योगदान और उपलब्ध शेष राशि को जान सकते हैं ईपीएफओ के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर
“EPFOHO UAN” to 7738299899″
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल दें
Pf Balance Check कैसे करें | Check Pf Balance By SMS, Missed Call Step-by-Step
Pf कैसे निकालें? FAQs
इसके आलावा भी मैंने pf Kaise Nikale से सम्बंधित कई सारे पोस्ट को पब्लिश कर चूका हूं यदि आप उसे पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग पर मौजदू पोस्ट को पढ़ सकते हैं | उम्मीद हैं आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सबकुछ समझ में आ चूका होगा | पोस्ट पसंद आ गयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना हैं।
Pf कितना काटता है?
जो भी आपकी बेसिक सैलरी (DA) उसमें से 12 फीसदी कट कर आपके Pf में जाता है उतना ही यानी 12 फीसदी Pf आपके नियोक्ता के द्वारा आपके Pf Account मे जमा किया जाता है।
क्या मैं पीएफ ऑनलाइन निकाल सकता हुं?
Online epf Member Portal के ऑफिशियल साइट के माध्यम से हम खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमारे पोस्ट मे दी गई है। पोस्ट को पढ़ने के बाद आप खुद से कंप्यूटर या मोबाइल के पीएफ निकाल सकते हैं।
पेंशन का पैसा कैसे निकालें
जब हम कंपनी छोड़ते हैं उसके बाद से हम Pension के पूरा पैसा को एक ही बार में निकाल सकते है | इसमे आपका पीएफ का भी पूरा पैसा होगा | ज्यादा जानकारी के लिए Pf Member Portal के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें या हमारे द्वारा पब्लिश पोस्ट “Pf Kaise Nikale” को पढ़ सकते हैं |
बिना UAN Number के पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे?
यदि आपका pf account ओपन हो चूका है, और पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते है, तो रजिस्टर मोबाइल नंबर महीने अंत में आपको SMS के माध्यम से पीएफ की जानकारी मिल जाएगी, परन्तु आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट में रजिस्टर होने चाहिए |